SSC GD (30 June 2024)

Question 1:

"मेरे से पढ़ा नहीं जाता।" इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।

  • मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।

  • मुझसे पढ़ा नहीं जाता।

  • मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।

  • मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।

Question 2:

जो किए गए उपकारों को मानता है' के लिए एक शब्द लिखिए।

  • कृतज्ञ

  • कृतघ्न

  • कृतकार्य

  • अज्ञ

Question 3:

निर्मल' का विलोम शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?

  • विषम

  • कोमल

  • अभद्र

  • मलिन

Question 4:

गाय का पर्यायवाची क्या होगा?

  • वासुकी

  • धेनु

  • चतुष्पद

  • अरुणशिखा

Question 5:

थोथा चना ……….घना। रिक्त स्थान की पूर्ति करें।

  • बजे

  • बजाय

  • बोले

  • बाजे

Question 6:

'गरीबों' की सहायता करो। 'गरीब' शब्द क्या है?

  • विशेष्य

  • विशेषण

  • जातिवाचक संज्ञा

  • भाववाचक संज्ञा

Question 7:

यदि 'मुड़ना' अकर्मक क्रिया है, तो इसकी सकर्मक क्रिया क्या होगी?

  • मोड़

  • मुड़ जाना

  • मुड़वाना

  • मोड़ना

Question 8:

शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।

  • ज्योत्स्ना

  • ज्योतसना

  • ज्योतिसना

  • ज्योत्सना

Question 9:

साँप का पर्यावाची है-

  • अहि

  • अरूणशिखा

  • कहरि

  • शार्दूल

Question 10:

जो परीक्षा में उत्तीर्ण न हो

  • असफल

  • अयोग्य

  • अवनति

  • अनुत्तीर्ण

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Next »
Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update