Question 1:
To pass an examination it is necessary to obtain 340 marks out of the total marks. A student got 244 marks and was declared failed by 12% of the total marks. What is the maximum marks a student can get?
एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कुल अंको में से 340 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। एक छात्र को 244 अंक प्राप्त हुए और उसे कुल अंकों के 12% से अनुत्तीर्ण घोषित किया गया। एक छात्र को अधिकतम कितने अंक प्राप्त हो सकते हैं?
Question 2:
A bookseller gives 7 books free on purchase of 13 books. Find the percentage of discount given to the customer.
एक पुस्तक विक्रेता 13 पुस्तकें खरीदने पर 7 पुस्तकें मुफ्त में देता है। ग्राहक को दी गई छूट का प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
A truck driver drove at a speed of 60km/h for three hours. Then he stopped for an hour and did not go anywhere. Then, he drove for another four hours at a speed of 60km/h. What was the driver's average speed (in km/h)?
एक ट्रक चालक ने तीन घंटे तक 60km/h की चाल से गाड़ी चलाई। फिर वह एक घंटे के लिए रुक गया और कहीं नहीं गया। फिर, उसने 60km/h की चाल से चार घंटे गाड़ी और चलाई। चालक की औसत चाल (km/h में) क्या थी?
Question 4:
How much time will it take for a sum of ₹450 to earn ₹81 as interest at 4.5% per annum simple interest rate?
₹450 की धनराशि को 4.5% की वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ब्याज के रूप में ₹81 अर्जित करने के लिए कितना समय लगेगा?
Question 5:
Pipes P and Q can fill a tank in 18 and 27 minutes respectively, while pipe R can empty the full tank in 54 minutes. P and Q are turned on simultaneously for 6 minutes and then they are turned off and R is turned on. In how much time (in minutes) did R alone empty the tank?
पाइप P और Q किसी टंकी को क्रमशः 18 और 27 मिनट में भर सकते हैं, जबकि पाइप R भरी हुई टंकी को 54 मिनट में खाली कर सकता है। P और Q को एक साथ 6 मिनट के लिए चालू किया गया तथा फिर उन्हें बंद करके R को चालू किया गया । R ने अकेले टंकी को कितने समय (मिनट में) में खाली किया ?
Question 6:
There are 48 students in a class. Their average weight is 48 kg. When a student leaves the class, the average weight decreases by 200 grams. What is the weight (in kg) of the student who left the class?
एक कक्षा में 48 विद्यार्थी है। उनका औसत भार 48 kg है । जब एक विद्यार्थी कक्षा छोड़ देता है, तो औसत भार में 200 ग्राम की कमी हो जाती है । कक्षा छोड़ने वाले विद्यार्थी का भार ( किग्रा) कितना है?
Question 7:
The marked price of an item is ₹ 400. A shopkeeper sells it by giving two successive discounts of 12% and 20% on the marked price. If he makes a profit of 10%, then the cost of the item is:
एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹400 है। एक दुकानदार इसे अंकित मूल्य पर 12% और 20% की दो क्रमागत छूट देकर बेचता है। यदि वह 10% का लाभ कमाता है, तो वस्तु की लागत है:
Question 8:
Question 9:
In a race of 1500 m, X beats Y by 100 m and Z by 240 m. By what distance will Y beat Z in the same race?
1500 m की रेस में, X, Y को 100m से और Z को 240m से हराता है। उसी रेस में Y,Z को कितनी दूरी से हराएगा ?
Question 10: