RRB NTPC (30 June 2024)

Question 1:

Select the option which has the same relation with the third word as the second word has with the first word.

Son : Daughter :: Deer : ?

उस विकल्प का चयन करें, जिसका तीसरे शब्द के साथ वही संबंध है, जो दूसरे शब्द का पहले शब्द से है। 

बेटा : बेटी :: बारहसिंघा : ? 

  • अमेरिकी हिरण American deer

  • मृग Deer

  • हिरणी Deer

  • हिरण- शावक Deer-cub

Question 2:

Out of the following four letter-clusters, three are alike in some way and one is different. Select the odd letter-cluster.

निम्नलिखित चार अक्षर-समूहों में से तीन किसी प्रकार एक जैसे हैं और एक भिन्न है। भिन्न अक्षर-समूह का चयन कीजिए। 

  • GET 

  • BYY 

  • EBV 

  • JGQ 

Question 3:

Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 

18, 20, 22, 27, 32, 39, ? 

  • 47 

  • 45 

  • 46 

  • 42 

Question 4:

After interchanging which two numbers, the equation obtained after solving will give the value '13'?

किन दो संख्याओं को परस्पर परिवर्तित करने के बाद प्राप्त समीकरण को हल करने पर मान '13' होगा? 

7+8÷4× 3

  • 8 और 4 8 and 4

  • 3 और 4 3 and 4

  • 8 और 3 8 and 3

  • 7 और 3 7 and 3

Question 5: Rrb Ntpc (30 June 2024) 4

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 6:

Five friends M, N, O, P and Q are sitting around a circular table facing outside the centre. O is sitting to the immediate left of P who is sitting third to the right of Q. M is not sitting adjacent to P. Who is sitting to the immediate right of P?

पाँच मित्र M, N, O, P और Q एक वृत्ताकार मेज पर केन्द्र से बाहर की ओर मुख करके बैठे हैं। O, P के ठीक बाएँ पर बैठा है जो Q के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है । M, P के आसन्न नहीं बैठा है। P के ठीक दाएँ पर कौन बैठा है? 

  • O

Question 7:

If 15 January 1996 is Monday, then what day of the week will be on 30 March 1997?

यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा? 

  • मंगलवार Tuesday

  • बुधवार Wednesday

  • रविवार Sunday

  • सोमवार Monday

Question 8: Rrb Ntpc (30 June 2024) 8

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 9:

Just as flying is related to birds, similarly 'galloping' is related to _______.

जिस प्रकार उड़ने का संबंध पक्षी से है उसी प्रकार 'सरपट दौड़' का संबंध _______ से है। 

  • घोड़ा Horse

  • हाथी Elephant

  • शेर Lion

  • बाघ Tiger

Question 10:

Select the option in which the numbers have the same relationship as the numbers in the following set.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है। 

(10, 32, 54) 

  • (16, 37, 56) 

  • (15, 49, 37) 

  • (25, 47,77) 

  • (35, 57, 79) 

Scroll to Top
SSC GD 2026 Karma Batch Time Table. MP Teacher Vacancy Exam Date Out. Kyon Hain RRB Ki Hindi Alag ? Achi University / College Mein Admission Ke Liye Kaise Karen Taiyari ? Kya Karma Batch Milega Aapko Free?