RRB NTPC (30 June 2024)
Question 1:
How many multiples does the number 4840 have?
संख्या 4840 के कितने गुणक हैं?
Question 2:
A vendor buys oranges at 5 for Rs. 6 and sells them at 2 for Rs. 3. What will be the result?
एक विक्रेता 6 रु. में 5 के हिसाब से संतरे खरीदता है और 3 रु. में 2 के हिसाब से बेच देता है। इसका क्या परिणाम होगा ?
Question 3:
In a certain code language 'SOUP' is written as 'VLRS' and 'BACK' is written as 'EXFN'. How will 'TYPE' be written in the same code language?
किसी निश्चित कूट भाषा में 'SOUP' को 'VLRS' और 'BACK' को 'EXFN' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'TYPE" को किस प्रकार लिखा जाएगा?
Question 4:
Pratik, Esha, Rashmi, Sakshi and Trisha are sitting on a bench facing north. Trisha and Esha are sitting together. Trisha and Rashmi are sitting together. Pratik is sitting at the left end. Esha is sitting second from the right end. Who is sitting between Pratik and Esha?
प्रतीक, ईशा, रश्मि, साक्षी और त्रिशा उत्तर की ओर मुख करके एक बेंच पर बैठी हैं । त्रिशा और ईशा एक साथ बैठी है । त्रिशा और रश्मि एक साथ बैठी है। प्रतीक बाएं छोर पर बैठा है। ईशा दाएं छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। प्रतीक और ईशा के बीच कौन बैठी है?
Question 5:
What is the maximum gap between two successive sessions of Parliament?
संसद के दो क्रमिक सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल होता है ?
Question 6:
According to the 2011 census, the maximum population of India was employed in which of the following sectors?
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या निम्न में से किस क्षेत्र में नियोजित थी?
Question 7:
Which of the following numbers will come in place of question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
18, 20, 22, 27, 32, 39, ?
Question 8:
Shambhu Maharaj was a famous guru of which of the following Kathak gharanas?
शंभू महाराज निम्नलिखित में से किस कथक घराने के प्रसिद्ध गुरु थे ?
Question 9:
In which article of the Indian constitution are the provisions related to financial emergency described?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल से संबंधित प्रावधान वर्णित है?
Question 10:
Four number-pairs are given, out of which three have a certain kind of similarity and one is different. Choose the odd number-pair.
चार संख्या -युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन में एक निश्चित प्रकार की समानता है और एक असंगत हैं। उस असंगत संख्या-युग्म का चयन कीजिए।