A liquid flat plate collector situated in the northern hemisphere is usually inclined in a fixed position facing the ______ direction.
उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित एक तरल समतल प्लेट संग्राहक (कलेक्टर) आमतौर पर ______ दिशा के सामने एक निश्चित स्थिति में झुका हुआ होता है।
पश्चिम West
पूर्व East
उत्तर North
दक्षिण South
Ans : (c) पृथ्वी के अन्दर चुम्बकत्व का गुण होने के कारण तरल समतल प्लेट संग्राहक को यदि उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित किया जायेगा तो तरल समतल प्लेट संग्राहक दक्षिण की ओर झुक जायेगा ।
Question 2:
c
b
d
a
Question 3:
Duodenum is a part of _________.
ड्थोडनम (Duodenum) _________का भाग है।
अंडाशय Ovaries
बड़ी आँत Large intestine
छोटी आँत Small intestine
पित्ताशय Gall bladder
इथोडनम (Duodenum) छोटी आँत का भाग हैं यहाँ 'U' की तरह मुड़ा होता है जिसे ग्रहणी या पक्वाशय (Duodenum) कहते है । ग्रहणी की लम्बाई लगभग 25 cm होती है जबकि शेष 30 cm लम्बे भाग को इलियम कहते है। छोटी आँत आहारनाल का सबसे लम्बा भाग होता है । आहारनाल के इसी भाग में पाचन की क्रिया पूर्ण होती है। मनुष्य में इसकी लम्बाई लगभग 6 मीटर तथा चौड़ाई 2.5 सेमी होती है।
Question 4:
When 5542, 5755 and 6181 are divided by the largest number x, the remainder is the same in each case. The value of x lies between .
जब 5542, 5755 और 6181 को बड़ी से बड़ी संख्या x से भाग दिया जाता है, तो प्रत्येक दशा में समान शेषफल प्राप्त होता है। x का मान
के बीच है।
200 और 220
180 और 200
220 और 240
160 और 180
Question 5:
If Samaira is the daughter of the only son of my father's mother, then how is Samaira related to me?
यदि समायरा, मेरे पिता की माता के इकलौते पुत्र की पुत्री है, तो समायरा का मुझसे क्या संबंध है?
माँ / Mother
भतीजी / भांजी / Niece
बहन / Sister
पुत्री / Daughter
Question 6:
हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है?
Recently which High Court has asked to declare the severe heat and cold wave as a national disaster?
मुंबई उच्च न्यायालय Mumbai High Court
दिल्ली उच्च न्यायालय Delhi High Court
इलाहाबाद उच्च न्यायालय Allahabad High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय Rajasthan High Court
राजस्थान उच्च न्यायालय
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से भीषण गर्मी से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने को कहा है।
न्यायालय ने कहा है कि भीषण गर्मी और शीत लहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की जरूरत है ।
Question 7:
18955
17966
19644
16844
Question 8:
हाल ही में प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the prestigious Goldman Environment Award 2024?
ग्रेटा थनबर्ग Greta Thunberg
स्मृति वासुदेव Smriti Vasudev
चंद्रभूषण कुमार Chandrabhushan Kumar
आलोक शुक्ला Alok Shukla
आलोक शुक्ला
वन और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता आलोक शुक्ला को प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है
किसलिए - छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों से 4.45 लाख एकड़ जैवविविधता से समृद्ध जंगलों को बचाने के लिए (वनों के संरक्षण के लिए)
Question 9:
The feeling of 'brotherhood' in the Indian Constitution is inspired by which country?
भारत के संविधान में 'भाईचारे' की भावना किस देश से प्रेरित है?
फ्रांस France
अमेरिका America
इटली Italy
आयरलैंड Ireland
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व (भाईचारा ) का विचार फ्रांसीसी क्रांति से प्रेरित है जबकि प्रस्तावना का विचार अमेरिका से तथा प्रस्तावना की भाषा आस्ट्रेलियाई संविधान से प्रेरित है।
Question 10:
Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?