RRB Group D (23 June 2024)

Question 1:

In the following Venn diagram, square represents inspectors, triangle represents homeowners, and circle represents Indians. The numbers given represent the number of persons in that particular class.

निम्न वेन आरेख में, वर्ग, निरीक्षकों को दर्शाता है, त्रिभुज, गृह स्वामियों को दर्शाता है, और वृत्त, भारतीयों को दर्शाता है। दी गई संख्याएं उस विशिष्ट वर्ग में व्यक्तियों की संख्या दर्शाती है।

How many Indian inspectors are there who are also homeowners?

कितने भारतीय निरीक्षक ऐसे हैं जो गृह स्वामी भी हैं?

RRB Group D (23 June 2024) 1

  • 40

  • 23

  • 26

  • 17

Question 2:

Kenduli Fair is organised in ________.

केंडुली उत्सव (Kenduli Fair) ________ में आयोजित किया जाता है। 

  • मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

  • राजस्थान Rajasthan

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

Question 3:

When two equal forces are applied on a body in opposite direction to each other, then the total force applied on the body will be _________-

जब दो समान बल किसी पिंड पर एक-दूसरे की विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं, तो पिंड पर प्रयुक्त होने वाला कुल बल _________ होगा- 

  • चार गुना  Four times

  • दो गुना  Two times

  • शून्य Zero

  • तीन गुना Three times

Question 4:

A man sells two cows for Rs.15,640 each, making a profit of 15% on the first and a loss of 15% on the second. Find his overall profit or loss.

एक आदमी दो गायों को Rs.15,640 प्रत्येक में बेचता है, पहली पर 15% का लाभ और दूसरी पर 15% की हानि होती है। उसका कुल लाभ या हानि ज्ञात कीजिए ।

  • Rs. 360 की हानि

  • Rs. 720 का लाभ

  • Rs. 720 की हानि

  • Rs.360 का लाभ

Question 5:

If 29 January 2003 is Wednesday, then what day of the week will be on 26 February 2005?

यदि 29 जनवरी 2003 को बुधवार हो, तो 26 फरवरी 2005 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

  • गुरुवार / Thursday

  • रविवार / Sunday

  • शनिवार / Saturday

  • शुक्रवार / Friday

     

Question 6:

Ashwini walks 13 km towards south and then turns right and walks 8 km. She again turns right and walks 13 km, and turns left and continues walking straight. In which direction is she walking now?

अश्विनी दक्षिण की ओर 13 किमी. चलती है और फिर दाएं मुड़कर 8 किमी. चलती है। वह फिर से दाएं मुड़ती है और 13 किमी. चलती है, और बाएं मुड़कर सीधे चलती रहती है। वह अब किस दिशा में चल रही है ?

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

  • उत्तर / North

Question 7:

Which of the following term will come in place of question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सा पद दी गई श्रृंखला में प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आएगा?

BSWG, CTXE, DUYC, ?, FWAY

  • ZVEA

  • AAZV

  • EVZA

  • VEAZ

Question 8:

Three cities, A, B and C are located such that if they are joined by straight lines they form the vertices of an equilateral triangle. Rashid travels from A to B at a speed of 40 km/h, from B to C at a speed of 60 km/h and from C to A at a speed of 72 km/h. Find the average speed of Rashid for the whole journey?

तीन शहर, A, B और C इस तरह स्थित हैं कि यदि वे सीधी रेखाओं से जुड़ते हैं तो वे एक समबाहु त्रिभुज के शीर्ष बनाते हैं। राशिद A से B तक 40 km/h की चाल से, B से C तक 60 km/h की चाल से और C से A तक 72 km/h की चाल से यात्रा करता है। पूरी यात्रा के लिए राशिद की औसत चाल ज्ञात कीजिए ?

  • 57

  • 54

  • 55

  • 59

Question 9:

Which of these explorers wanted to come to India, but instead reached the coast of America?

इनमें से कौन सा खोजकर्ता भारत आना चाहता था, किंतु इसके बजाय अमेरिका के तट पर पहुंच गया था ? 

  • वास्को डी गामा Vasco da Gama

  • सिकंदर Alexander

  • क्रिस्टोफर कोलंबस Christopher Columbus

  • चंगेज खान Genghis Khan

Question 10:

The correct increasing order of acidity of oxides of Mn is-

Mn के ऑक्साइड की अम्लता का सही बढ़ता क्रम है-

  • Mn2O7 > MnO2 > MnO 

  • MnO2 > MnO > Mn2O7

  • MnO < MnO2 < Mn2O7

  • MnO2 > Mn2O7 > MnO 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.