Regional Rural Banks were established in which of the following years?
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना इनमें से किस वर्ष में की गई थी ?
1975
1960
1980
1972
क्षेत्रीय ग्रामीण बैकों की स्थापना सितम्बर, 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 के प्रावधानों के तहत की गयी थी । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का उद्देश्य कृषि और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बैंकिंग और ऋण सेवाएँ प्रदान करना सबसे पहला ग्रामीण बैंक का नाम प्रथमा ग्रामीण बैंक था, जिसे उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में खोला गया था।
Question 2:
Which of these explorers wanted to come to India, but instead reached the coast of America?
इनमें से कौन सा खोजकर्ता भारत आना चाहता था, किंतु इसके बजाय अमेरिका के तट पर पहुंच गया था ?
वास्को डी गामा Vasco da Gama
चंगेज खान Genghis Khan
सिकंदर Alexander
क्रिस्टोफर कोलंबस Christopher Columbus
क्रिस्टोफर कोलंबस स्पेन का नाविक था, जिसने भारत के समुद्री मार्ग खोजने के बजाय अटलांटिक महासागर में भ्रमित होकर अमेरिका की तरफ पहुँच गया। कोलंबस को लगा कि अमेरिका ही भारत है। इसी कारण वहाँ के मूल निवासियों को रेड इंडियन के नाम से जाना जाने लगा।
Question 3:
'Swaraj is my birth right and I shall have it' is the statement of which leader?
'स्वराज इज माय बर्थ राइट एंड आई शैल हैव इट' यह किस नेता का कथन है?
बिपिन चंद्र पाल Bipin Chandra Pal
मोतीलाल नेहरू Motilal Nehru
बाल गंगाधर तिलक Bal Gangadhar Tilak
जवाहरलाल नेहरू Jawaharlal Nehru
'स्वराज इज मॉय बर्थ राइट एंड आई शैल हैव इट' 'स्वतन्त्रता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार और मै इसे प्राप्त करके रहूँगा' यह कथन गरमदल के नेता बालगंगाधर तिलक का है।
Question 4:
हाल ही में सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किस संगठन को 'नवरत्न का दर्जा' प्रदान किया गया है?
Which organization has recently been awarded 'Navratna status' by the Department of Public Enterprises?
BHEL
NTPC
UPPCL
IREDA
IREDA
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA – Indian Renewable Energy and Development Authority)
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत 1987 में स्थापित एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान
यह 17 वीं नवरत्न कंपनी बन गई है
Question 5:
Panchayati Raj Institutions in India have been established according to ______ of the Indian Constitution.
भारत में पंचायती राज संस्थानों की स्थापना, भारतीय संविधान के ______के अनुसार की गई है।
73वें संशोधन अधिनियम 73rd Amendment Act
86वें संशोधन अधिनियम 86th Amendment Act
57वें संशोधन अधिनियम 57th Amendment Act
42वें संशोधन अधिनियम 42nd Amendment Act
भारत में पंचायती राज संस्थाओं को 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में शामिल किया गया।
Question 6:
What is the name of the capital of Uganda?
युगांडा (Uganda) की राजधानी का नाम क्या है?
कंपाला Kampala
मोगादिशु Mogadishu
लुसाका Lusaka
बुलेंगो Bulengo
युगाण्डा की राजधानी कम्पाला है जबकि लुसाका जाम्बिया की राजधानी तथा मोगादिशु सोमालिया की राजधानी है ।
Question 7:
The Tapi river originates from ______.
तापी नदी का उद्गम ______ से होता है।
सतपुड़ा पर्वतमाला Satpura mountain range
हिमालय पर्वतमाला Himalaya mountain range
नीलगिरि पहाड़ियाँ Nilgiri hills
अरावली पर्वतमाला Aravalli mountain range
सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला नर्मदा और तापी नदियों के मध्य स्थित है। तापी नदी 'सतपुड़ा के पूर्वी-मध्य भाग से निकलती है इसकी लम्बाई 724 किमी. है तथा इसकी सहायक नदियाँ गिरना पंजारा तथा पूर्णा है। भारत में केवल नर्मदा, ताप्ती एवं माही नदियाँ ही मुख्य नदियाँ है जो पूर्व से पश्चिम बहती हैं ।
Question 8:
According to the latest census, which Indian state has the lowest population density?
नवीनतम जनगणना के अनुसार किस भारतीय राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
मिजोरम Mizoram
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
जनगणना 2011 के अनुसार न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले राज्य क्रमश: अरुणाचल प्रदेश (17) मिजोरम (52) तथा सिक्किम (86) है। जबकि सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्य क्रमश: बिहार (1106), पं0 बंगाल (1028) तथा केरल (860) हैं।
Question 9:
हाल ही में प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the prestigious Goldman Environment Award 2024?
ग्रेटा थनबर्ग Greta Thunberg
चंद्रभूषण कुमार Chandrabhushan Kumar
आलोक शुक्ला Alok Shukla
स्मृति वासुदेव Smriti Vasudev
आलोक शुक्ला
वन और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता आलोक शुक्ला को प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है
किसलिए - छत्तीसगढ़ में कोयला खदानों से 4.45 लाख एकड़ जैवविविधता से समृद्ध जंगलों को बचाने के लिए (वनों के संरक्षण के लिए)
Question 10:
Who among the following opposed the demand for the formation of Pakistan?
निम्नलिखित में से किसने पाकिस्तान के गठन की मांग का विरोध किया?
मौलाना अशरफ अली थानवी Maulana Ashraf Ali Thanvi
खान अब्दुल गफ्फार खान Khan Abdul Ghaffar Khan
मुहम्मद अली जिन्ना Muhammad Ali Jinnah
मुहम्मद इकबाल Muhammad Iqbal
खान अब्दुल गफ्फार खान ने मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान के गठन की मांग का सदैव विरोध किया। विदित है कि, खान अब्दुल गफ्फार खान एक महान राजनेता थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और अपने कार्य और निष्ठा के कारण “ सरहदी गाँधी” (सीमान्त गाँधी), “बाचा खान” तथा “बादशाह खान" के नाम से प्रसिद्ध हुए। खान अब्दुल गफ्फार खान ने वर्ष 1929 में खुदाई खिदमतगार आन्दोलन की शुरूआत की ।