RRB Group D (23 June 2024)

Question 1:

Bats detect obstacles in their path through the _______ that bounce back after colliding with the objects coming in their path.

चमगादड़ उनके मार्ग में आने वाली वस्तुओं से टकराकर वापस आने वाली _______ के द्वारा मार्ग की बाधाओं का पता लगाते हैं। 

  • अपश्रव्य तरंगों Infrasonic waves

  • अल्ट्रासोनिक तरंगों Ultrasonic waves

  • रेडियो तरंगों Radio waves

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगों Electromagnetic waves

Question 2:

Mixtures A and B contain acid and water in the ratio of 4 : 3 and 9 : 5 respectively. Four litres of solution A are mixed with 5 litres of solution B. What is the ratio of acid and water in the resulting mixture?

मिश्रण A और B में अम्ल और पानी क्रमशः 4:3 और 9:5 के अनुपात में हैं। चार लीटर घोल A को 5 लीटर घोल B में मिलाया जाता है। परिणामी मिश्रण में अम्ल और पानी का अनुपात क्या है?

  • 4:7

  • 7:4

  • 11:7

  • 9:11

Question 3:

Three cities, A, B and C are located such that if they are joined by straight lines they form the vertices of an equilateral triangle. Rashid travels from A to B at a speed of 40 km/h, from B to C at a speed of 60 km/h and from C to A at a speed of 72 km/h. Find the average speed of Rashid for the whole journey?

तीन शहर, A, B और C इस तरह स्थित हैं कि यदि वे सीधी रेखाओं से जुड़ते हैं तो वे एक समबाहु त्रिभुज के शीर्ष बनाते हैं। राशिद A से B तक 40 km/h की चाल से, B से C तक 60 km/h की चाल से और C से A तक 72 km/h की चाल से यात्रा करता है। पूरी यात्रा के लिए राशिद की औसत चाल ज्ञात कीजिए ?

  • 54

  • 59

  • 55

  • 57

Question 4:

Select the option figure that will replace the question mark (?) in the figure given below to complete the pattern.

निम्नलिखित विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जो प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करते हुए पैटर्न को पूरा कर सकती है।

RRB Group D (23 June 2024) 3

  • c

  • a

  • b

  • d

Question 5:

हाल ही में प्रतिष्ठित गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?

Who has recently been awarded the prestigious Goldman Environment Award 2024? 

  • स्मृति वासुदेव Smriti Vasudev

  • ग्रेटा थनबर्ग Greta Thunberg

  • आलोक शुक्ला Alok Shukla

  • चंद्रभूषण कुमार Chandrabhushan Kumar

Question 6:

Duodenum is a part of _________.

ड्थोडनम (Duodenum) _________का भाग है। 

  • छोटी आँत Small intestine

  • पित्ताशय Gall bladder

  • बड़ी आँत Large intestine

  • अंडाशय Ovaries

Question 7:

Six friends, P, Q, R, S, T and U all have different heights. R is taller than only three other friends. T is taller than only one friend. Q is taller than T but shorter than U. U is shorter than P. Who is the second tallest among all the friends?

छह दोस्तों, P, Q, R, S, T और U में सभी की लंबाईं अलग-अलग है। R केवल तीन अन्य दोस्तों से लंबा है। T केवल एक दोस्त से लम्बा है। Q, T से लंबा है लेकिन U से छोटा है। U, P से छोटा है। सभी दोस्तों में दूसरा सबसे लंबा कौन है?

  • U

  • R

  • P

  • Q

Question 8:

In a circle with centre O, AB and CD are two parallel chords on the same side of the diameter. If AB = 12 cm, CD = 18 cm and the distance between the chords AB and CD is 3 cm, find the radius of the circle (in cm).

केंद्र O वाले एक वृत्त में, AB और CD व्यास के एक ही तरफ दो समानांतर जीवाएँ हैं । यदि AB = 12 सेमी, CD = 18 सेमी और जीवाओं AB और CD के बीच की दूरी 3 सेमी है, तो वृत्त की त्रिज्या (सेमी में ) ज्ञात कीजिए ।

  • 15

  • 9

  • 12

  • 313

Question 9:

_______ polymers are used to make floor tiles.

_______ पॉलिमर का उपयोग फर्श की टाइल बनाने में किया जाता है। 

  • नायलॉन Nylon

  • पॉली विनाइल क्लोराइड Polyvinyl chloride

  • टेफलॉन Teflon

  • कार्बोनिल Carbonyl

Question 10:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way. Select the corresponding letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं। उस संगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • DEWK

  • BQJM

  • GSHH

  • ATGN

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.