RRB Group D (23 June 2024)
Question 1:
In which of these sites of Indus Civilization, evidence of water reservoirs has been found?
सिंधु सभ्यता के इनमें से किन स्थलों में जलाशयों के साक्ष्य मिले हैं?
Question 2:
Who among the following wrote the Sanskrit play 'Mudrarakshasa'?
निम्नलिखित में से किसने संस्कृत नाटक 'मुद्राराक्षस' लिखा था ?
Question 3:
Select the word from the options that is related to the third word in the following series in the same way as the second word is related to the first word.
निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
PECL : OFHS :: QTJM : ?
Question 4:
Question 5:
Six people are sitting around a circular table facing the centre. Kaya is right next to Jaya and Tara. Sonal is right next to Priya and Swati. Sonal is sitting right next to Priya, Tara and Swati are not sitting right next to each other. Who is sitting right next to the left of Priya?
छह व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के परितः केन्द्र की ओर मुख करके बैठे है । काया जया और तारा के ठीक बगल में है। सोनल प्रिया और स्वाति के ठीक बगल में है। सोनल प्रिया के दाई ओर ठीक बगल में बैठी है, तारा और स्वाति एक दूसरे के ठीक बगल में नहीं बैठीं है। प्रिया के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठी है?
Question 6:
The ratio of incomes of A and B is 7 : 9 and the ratio of their expenditure is 13 : 15. If A and B save ₹9000 and ₹15000 respectively, then what is the income (in Rs) of A?
A और B की आय का अनुपात 7 : 9 है और उनके व्यय का अनुपात 13 : 15 है। यदि A और B क्रमशः ₹9000 और ₹15000 की बचत करते हैं, तो A की आय (रु में) कितनी है?
Question 7:
P can finish five-eighth of a job in 15 days and Q can finish three-fourth of the same job in 30 days. They worked together for 8 days and then P left. How long will Q take to finish the remaining job working alone?
P एक कार्य के पांच-आठ भाग को 15 दिनों में पूरा कर सकता है और Q उसी कार्य के तीन-चौथाई को 30 दिनों में पूरा कर सकता है। उन्होंने 8 दिनों तक एक साथ काम किया और फिर P चला गया। Q अकेले कार्य करते हुए शेष कार्य को पूरा करने में कितना समय लेगा ?
Question 8:
Question 9:
When 5542, 5755 and 6181 are divided by the largest number x, the remainder is the same in each case. The value of x lies between .
जब 5542, 5755 और 6181 को बड़ी से बड़ी संख्या x से भाग दिया जाता है, तो प्रत्येक दशा में समान शेषफल प्राप्त होता है। x का मान
के बीच है।
Question 10:
If the two parallel sides of a trapezium are 17 cm and 15 cm respectively. If the height of the trapezium is 6 cm, find its area (in m2)
यदि एक समलम्ब चतुर्भुज के दो समानांतर भुजाए क्रमशः 17 सेमी और 15 सेमी हैं। यदि समलम्ब चतुर्भुज की ऊंचाई 6 सेमी है, तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात करे (m2 में)