RRB Group D (23 June 2024)

Question 1:

Select the option in which the given figure is embedded (rotation is not allowed)

उस विकल्प का चयन करें जिसमें दी गई आकृति सन्निहित है ( घुमाने की अनुमति नहीं है )

 

Rrb Group D (23 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 2:

Six people are sitting around a circular table facing the centre. Kaya is right next to Jaya and Tara. Sonal is right next to Priya and Swati. Sonal is sitting right next to Priya, Tara and Swati are not sitting right next to each other. Who is sitting right next to the left of Priya?

छह व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के परितः केन्द्र की ओर मुख करके बैठे है । काया जया और तारा के ठीक बगल में है। सोनल प्रिया और स्वाति के ठीक बगल में है। सोनल प्रिया के दाई ओर ठीक बगल में बैठी है, तारा और स्वाति एक दूसरे के ठीक बगल में नहीं बैठीं है। प्रिया के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठी है?

  •  स्वाति / Swati

  • तारा / Tara

  • जया / Jaya

  • काया / Kaya

Question 3:

Select the correct combination of mathematical signs that when placed in place of * signs will satisfy the given equation.

गणितीय चिह्नों के उस सही संयोजन का चयन कीजिए जिसे * चिह्नों के स्थान पर रखने पर दिया गया समीकरण संतुष्ट हो जाएगा।

9 * 13 * 4 * 15 * 5 * 64

  • +, ×, ×, ÷, =

  • –, ×, +, ÷, =

  • +, ×, +, ÷, =

  • +, ×, –, ÷, =

Question 4:

The figures given below show the sequence of folding a piece of paper and how to cut the folded paper. How will the paper look when unfolded?

नीचे दी गई आकृतियों में कागज के एक टुकड़े को मोड़ने और मोड़े गए कागज को काटने के तरीके का क्रम दर्शाया गया है। कागज को खोले जाने पर वह कैसा दिखाई देगा ?

 

Rrb Group D (23 June 2024) 3

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 5:

Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some way. Select the corresponding letter-cluster.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी प्रकार से समान हैं। उस संगत अक्षर-समूह का चयन करें।

  • ATGN

  • DEWK

  • GSHH

  • BQJM

Question 6:

When two equal forces are applied on a body in opposite direction to each other, then the total force applied on the body will be _________-

जब दो समान बल किसी पिंड पर एक-दूसरे की विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं, तो पिंड पर प्रयुक्त होने वाला कुल बल _________ होगा- 

  • चार गुना  Four times

  • शून्य Zero

  • दो गुना  Two times

  • तीन गुना Three times

Question 7:

The study of the behaviour of ……..... elements and human-like species such as monkeys, apes, orangutans etc. is-

……..... तत्वों और मानव जैसी प्रजातियों जैसे कि बंदर, वानर, वनमानुष आदि के व्यवहार का अध्ययन हैं- 

  • प्राइमेटोलॉजी Primatology

  • एंथ्रोपोलॉजी Anthropology

  • एपोलॉजी Apology

  • एथनोबॉटनी Ethnobotany

Question 8:

Bats detect obstacles in their path through the _______ that bounce back after colliding with the objects coming in their path.

चमगादड़ उनके मार्ग में आने वाली वस्तुओं से टकराकर वापस आने वाली _______ के द्वारा मार्ग की बाधाओं का पता लगाते हैं। 

  • रेडियो तरंगों Radio waves

  • विद्युत चुम्बकीय तरंगों Electromagnetic waves

  • अपश्रव्य तरंगों Infrasonic waves

  • अल्ट्रासोनिक तरंगों Ultrasonic waves

Question 9: Rrb Group D (23 June 2024) 7

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 10:

When a body is taken from the equator to the north and south poles, its weight ________

जब किसी पिंड को विषुवत रेखा से उत्तर और दक्षिण ध्रुवों पर ले जाया जाता है तो उसका भार ________

  • घट जाता है decreases

  • दक्षिण ध्रुव पर बढ़ता है और उत्तरी ध्रुव पर घटता है। increases at the south pole and decreases at the north pole.

  • बढ़ जाता है increases

  • समान रहता remains the same

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery