RPF Constable/SI (30 June 2024)

Question 1:

In a certain code language, UNREAL is coded as 1421518121 and RHYMES is coded as 8181325195. In the same language, how will AIRWAY be coded?

एक निश्चित कूट भाषा में, UNREAL को 1421518121 के रूप में और RHYMES को 8181325195 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में, AIRWAY को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?

  • 812218251

  • 192318125

  • 912318251

  • 912217215

Question 2:

Pipe A can fill a tank in x hours. Pipe B can empty it in 15 hours. If both the pipes are opened simultaneously, the tank will be filled in 7 hours and 30 minutes. Find the value of x.

पाइप A एक टंकी को x घंटे में भर सकता है। पाइप B इसे 15 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिए जाते हैं, तो टंकी 7 घंटे और 30 मिनट में भर जाएगी । x का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 5

  • 8

  • 10

  • 9

Question 3:

Who among the following founded the Dalit Varg Sangh (All India Depressed Classes Association)?

निम्नलिखित में से किसने दलित वर्ग संघ (ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन) की स्थापना की ? 

  • डॉ. बी. आर. आंबेडकर Dr. B. R. Ambedkar

  • महात्मा गाँधी Mahatma Gandhi

  • बाबू जगजीवन राम Babu Jagjivan Ram

  • सरदार वल्लभभाई पटेल Sardar Vallabhbhai Patel

Question 4:

Sakshi served the following number of customers at the front desk during her 15-day internship:

18, 20, 16, 17, 32, 12, 6, 16, 12, 13 17, 28, 24, 45,17.

Find the average, mode and median of the above data.

साक्षी ने अपनी 15 दिन की इंटर्नशिप के दौरान फ्रंट डेस्क पर नीचे दी गई संख्या में ग्राहको को सेवाएं प्रदान की :

18, 20, 16, 17, 32, 12, 6, 16, 12, 13 17, 28, 24, 45,17.

ऊपर दिए गए आँकडों के बहुलक और माध्यिका का औसत ज्ञात करें।

  • 34

  • 18.25

  • 17

  • 19.5

Question 5:

Choose the diagram that best represents the relationship between the classes given below.

Painter, Lawyer, Musician

उस आरेख को चुनिए जो नीचे दिए गए वर्गो के बीच के संबंध को सही प्रकार से दर्शाता है।

पेन्टर, वकील, संगीतकार

RPF Constable/SI (30 June 2024) 4

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 6:

A can do a piece of work in 24 days and B can do 2/5 of the same work in 12 days. Both work together for 6 days. How much work is left now?

A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है और B उसी कार्य के 2/5 भाग को 12 दिन में कर सकता है। दोनों एक साथ मिलकर 6 दिन तक कार्य करते हैं। अभी कितना कार्य शेष बचा है?

  • 17/20

  • 9/20

  • 11/20

  • 13/20

Question 7:

Select the option that is related to the third letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster.

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर-समूह से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर- समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।

Pencil : Sharpener :: Wood : ?

पेंसिल : शार्पनर :: लकड़ी : ?

  • पेड़ Tree

  • पेंचकस Screwdriver

  • रबर Eraser

  • कुल्हाड़ी Axe

Question 8:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

28 : 729 :: 32 : ?

  • 973

  • 738

  • 824

  • 961

Question 9:

The Constitution Review Commission headed by _______ recommended certain initiatives to be taken by the government for the successful implementation of the Fundamental Duties.

_______ की अध्यक्षता में गठित संविधान समीक्षा आयोग ने मौलिक कर्तव्यों के सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा की जाने वाली कुछ पहलों की सिफारिश की। 

  • एम. एन. वेंकटचलैया M. N. Venkatachalaiah

  • माइकल जी. एगुइनाल्डो Michael G. Aguinaldo

  • यू. सी. बनर्जी U. C. Banerjee

  • पी. के. जोशी P. K. Joshi

Question 10:

Every Judge of the Supreme Court in India shall hold office till he attains the age of ______years.

भारत में सर्वोच्च न्यायालय का प्रत्येक न्यायाधीश ______वर्ष की आयु प्राप्त करने तक अपने पद पर बना रहेगा। 

  • 58

  • 55

  • 62 

  • 65 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.