IBPS RRB PO Test 4

Question 1:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

20, 109, 210, 317, 430, ?

  • 556

  • 584

  • 573

  • 561   

  • 511   

Question 2: IBPS RRB PO Test 4 1IBPS RRB PO Test 4 2

  • Rs.20800   

  • Rs.22800

  • Rs.28200   

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • Rs.20200

Question 3:

Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.

निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.

निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।

Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.

A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।

If average of number of students participated from school A, B and D taken together is 72, then how many students participated from school D?

यदि एक-साथ विद्यालय A, B और D से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 72 है, तब विद्यालय D से कितने विद्यार्थियों ने भाग लिया था?

  • 55

  • 48

  • 52

  • 45

  • 38

Question 4:

Directions : Eight persons are sitting around a circular table equidistant from each other such that four of them are facing inward and four of them are facing outward. The four persons facing inward are sitting consecutively, hence the four persons facing outward are also sitting consecutively. R is sitting to the immediate left of W. D is an immediate neighbour of W. O is sitting second to the right of D. V is sitting to the immediate left of Y and they are facing toward the same direction. H is sitting third to the right of V. E is not sitting to the immediate left of R. E is facing inward.

निर्देश : आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार अंदर की ओर और चार बाहर की ओर मुखरित है। अंदर की ओर मुखरित चार व्यक्ति क्रमागत बैठे हैं, जबकि बाहर की ओर मुखरित चार व्यक्ति भी क्रमागत बैठे हैं। R, W के निकटस्थ बाएं बैठा है। D, W का निकटस्थ पड़ोसी है। O, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, Y के निकटस्थ बाएं बैठा है और वे समान दिशा की ओर मुखरित हैं। H, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, R के निकटस्थ बाएं नहीं बैठा है। E अंदर की ओर मुखरित है।

How many persons are sitting in between O and E, to the right of O?

O के दाईं ओर से O और E के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • One

  • More than three

  • None         

  • Two

  • Three

Question 5:

Directions : Seven persons- G, H, I, J, K, L and M works in LIC of India, Mumbai. Their designations (in ascending order) are Record Clerk (RC), Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO), Administrative Officer (AO), Assistant Divisional Manager (ADM), Divisional Manager (DM) and Senior Divisional Manager(SDM).

निर्देश :सात व्यक्ति- G, H, I, J, K, L और M, LIC ऑफ इंडिया, मुंबई में काम करते हैं। उनके पद (आरोही क्रम में) रिकॉर्ड क्लर्क (RC), असिस्टेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO), असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM), डिविजनल मैनेजर (DM) और सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM) हैं।

Three persons rank higher than J but lower than K. M ranks immediately higher than L. H's ranks lower than J. L neither work as AAO nor SDM. Only one person ranks between G and L. I ranks immediately higher than M.

तीन व्यक्तियों का रैंक J से ऊपर लेकिन K से नीचे हैं। M का रैंक, L से ठीक ऊपर है। H का रैंक, J से नीचे है। L न तो AAO और न ही SDM के रूप में कार्य करता है। G और L के बीच केवल एक व्यक्ति का रैंक है। I का रैंक, M से ठीक ऊपर है।

Which among the following statements is true?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • G ranks lower than H but higher than M.

    G का रैंक H से कम लेकिन M से ऊपर है।

  • J works as AAO

    J, AAO के रूप में कार्य करता है

  • All are false

    सभी असत्य हैं

  • K works as DM          

    K, DM के रूप में कार्य करता है  

  • I ranks higher than K, M and L

    I का रैंक K, M और L से ऊपर है

Question 6:

Monthly income of P, Q and S are in the ratio (1/3): (1/7): (5/21) respectively. If Q earns Rs.5000 less than S every month, then find P's yearly income.

P, Q और S की मासिक आय का अनुपात क्रमशः (1/3) : (1/7) : (5/21) है। यदि Q प्रत्येक महीने में S से रु. 5000 कम अर्जित करता है, तो P की वार्षिक आय ज्ञात कीजिए।

  • Rs.315000

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • Rs.240000

  • Rs.210000

  • Rs.105000

Question 7:

A vessel contains milk and water in the ratio 6:1. If 7 litres of the mixture is removed and 4 litres of milk and 3 litres of water is added to the vessel, the quantity of milk in the vessel becomes 400% more than that of water. Find the original quantity of mixture (milk and water) in the vessel (in litres).

एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 6: 1 है। यदि इस मिश्रण में से 7 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है तथा बर्तन में 4 लीटर दूध और 3 लीटर पानी मिला दिया जाता है, तो बर्तन में दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 400% अधिक हो जाती है। बर्तन में मिश्रण (दूध और पानी) की मूल मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।

  • 70

  • 84

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 140

  • 77

Question 8:

Four of the following letter pairs are similar in some manner and one is different. Find the odd one.

निम्नलिखित में से चार अक्षर युग्म किसी न किसी रूप में एक समान हैं और एक भिन्न है। असंगत ज्ञात कीजिए।

  • MQS

  • NRT          

  • GKN

  • PTV

  • CGI 

Question 9:

The following question is followed by two statements. Read all the statements carefully and find that which of the following statement(s) is/are sufficient to answer the question.

निम्नलिखित प्रश्न का अनुसरण करते हुए दो कथन दिए गए हैं। सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Two numbers A and B are in the ratio 5: 6 respectively. What is the value of B?

दो संख्याएँ A और B क्रमशः 5:6 के अनुपात में हैं। B का मान क्या है?

Statement I: 40% less value of A is equal to the half of the value of B.

कथन I: A का 40% कम मान, B के मान के आधे के बराबर है।

Statement II: When 6 is added to A and 10 is subtracted from B, then the average of new numbers is 42.

कथन II: जब A में 6 जोड़ा जाता है और B से 10 घटाया जाता है, तो नई संख्याओं का औसत 42 होता है।

  • Either statement I or II alone is sufficient.

    या तो अकेले कथन I या II अकेले पर्याप्त है।

  • Both statements I and II together are sufficient.

    कथन I और II दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।

  • Both statements I and II together are not sufficient.

    कथन I और II दोनों एक साथ पर्याप्त नहीं हैं।

  • Only statement I alone is sufficient.

    अकेले कथन I पर्याप्त है।              

  • Only statement II alone is sufficient.

    अकेले कथन II पर्याप्त है।

Question 10:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

7, 7, 14, 42, 168, ?

  • 840

  • 238

  • 768   

  • 638   

  • 728

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.