IBPS RRB PO Test 4
Question 1:
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.
निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।
Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.
A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।
Approximately what percent male students participated from school B?
विद्यालय B से लगभग कितने प्रतिशत पुरुष विद्यार्थियों ने भाग लिया था?
Question 2:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
24, 41, 92, 177, 296, ?
Question 3:
Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.
निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।
How many racks are kept below the candles?
मोमबत्तियों के नीचे कितने रैक रखे जाते हैं?
Question 4:
Directions : Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H were born in March, April, May and June either on the 9th or 22nd of a month. Each of them was born in different cities among Pune, Mumbai, Nagpur, Surat, Agra, Nashik, Bhopal and Thane but not necessarily in the same order.
निर्देश : आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H का जन्म मार्च, अप्रैल, मई और जून में या तो महीने की 9 या 22 तारीख को हुआ। उनमें से प्रत्येक का जन्म पुणे, मुंबई, नागपुर, सूरत, आगरा, नासिक, भोपाल और ठाणे के विभिन्न शहरों में हुआ, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
Three persons were born between D and A, who was born on 9th April in Nashik. C was born immediately before H and immediately after G. B was born in Nagpur. Two persons were born between the person who was born in Pune and E, who was born in Thane. C and G were born in Pune and Mumbai respectively. E was born before A. The number of persons born before the person who was born in Thane is the same as the number of persons born after the person who was born in Surat. The person who was born in Agra was born after the person who was born in Surat.
D और A के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा A का जन्म 9 अप्रैल को नासिक में हुआ। C का जन्म H के ठीक पहले और G के ठीक बाद हुआ। B का जन्म नागपुर में हुआ। पुणे में जन्मे व्यक्ति और E के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ तथा E का जन्म ठाणे में हुआ। C और G का जन्म क्रमशः पुणे और मुंबई में हुआ। E का जन्म A से पहले हुआ। ठाणे में जन्मे व्यक्ति से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। आगरा में जन्मे व्यक्ति का जन्म, सूरत में जन्मे व्यक्ति के बाद हुआ।
Four of the following are related to each other in some way and thus form a group, who among the following does not belong to that group?
निम्नलिखित में से चार किसी न किसी रूप में एक दूसरे से संबंधित हैं और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
Question 5:
Question 6:
In the following question, three statements are given and three conclusions are given below these statements. Choose the option which shows the conclusions which logically do not follow from the given statements, disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन और उनके नीचे तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। उस विकल्प का चयन कीजिए जो उस/उन निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है जो आमतौर पर ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता/करते है/हैं।
Statements: Some boards are screens.
कथन : कुछ बोर्ड, स्क्रीन हैं
No bread is a tile.
कोई ब्रीड, टाइल नहीं है
All tiles are boards.
सभी टाइल्स, बोर्ड हैं
Conclusions: I. Some tiles can be screens.
निष्कर्ष : I. कुछ टाइल्स, स्क्रीन हो सकते हैं
II. All boards can be breads.
II. सभी बोर्ड, ब्रीड हो सकते हैं
III. All screens are breads.
III. सभी स्क्रीन,ब्रीड हैं
Question 7:
Directions : Seven persons- G, H, I, J, K, L and M works in LIC of India, Mumbai. Their designations (in ascending order) are Record Clerk (RC), Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO), Administrative Officer (AO), Assistant Divisional Manager (ADM), Divisional Manager (DM) and Senior Divisional Manager(SDM).
निर्देश :सात व्यक्ति- G, H, I, J, K, L और M, LIC ऑफ इंडिया, मुंबई में काम करते हैं। उनके पद (आरोही क्रम में) रिकॉर्ड क्लर्क (RC), असिस्टेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO), असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM), डिविजनल मैनेजर (DM) और सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM) हैं।
Three persons rank higher than J but lower than K. M ranks immediately higher than L. H's ranks lower than J. L neither work as AAO nor SDM. Only one person ranks between G and L. I ranks immediately higher than M.
तीन व्यक्तियों का रैंक J से ऊपर लेकिन K से नीचे हैं। M का रैंक, L से ठीक ऊपर है। H का रैंक, J से नीचे है। L न तो AAO और न ही SDM के रूप में कार्य करता है। G और L के बीच केवल एक व्यक्ति का रैंक है। I का रैंक, M से ठीक ऊपर है।
If G is related to H; K is related to I; in such a way, who is related to J?
यदि G, H से संबंधित है; K, I से संबंधित है; ऐसे में J से कौन संबंधित है?
Question 8:
If in the word COMPLICATED, the consonants are replaced by immediate second next letter and the vowels are replaced by immediate next letter, then how many consonants are there in the newly formed word?
यदि COMPLICATED शब्द में, व्यंजन को ठीक दूसरे अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और स्वर को ठीक अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है, तब नवनिर्मित शब्द में कितने व्यंजन हैं?
Question 9:
Question 10:
The length of the rectangle is 9/5 times of the diameter of a circle and breadth of the rectangle is 7/5 times of the radius of the circle. If the circumference of the circle is 1600π cm, then what is the perimeter of the rectangle?
आयत की लंबाई एक वृत्त के व्यास का 9/5 गुना है और आयत की चौड़ाई, वृत्त की त्रिज्या का 7/5 गुना है। यदि वृत्त की परिधि 1600π cm है, तो आयत का परिमाप कितना है?