IBPS RRB PO Test 4

Question 1:

Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.

निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.

निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।

Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.

A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।

What is the respective ratio of number of boys participated from school A to the number of girls participated from school C?

विद्यालय A से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या तथा विद्यालय C से भाग लेने वाले लड़कियों की संख्या का सम्बन्धित अनुपात कितना है?

  • 2: 1

  • 4: 3

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 5: 4  

  • 3: 2

Question 2:

Directions : Seven persons- G, H, I, J, K, L and M works in LIC of India, Mumbai. Their designations (in ascending order) are Record Clerk (RC), Assistant, Assistant Administrative Officer (AAO), Administrative Officer (AO), Assistant Divisional Manager (ADM), Divisional Manager (DM) and Senior Divisional Manager(SDM).

निर्देश :सात व्यक्ति- G, H, I, J, K, L और M, LIC ऑफ इंडिया, मुंबई में काम करते हैं। उनके पद (आरोही क्रम में) रिकॉर्ड क्लर्क (RC), असिस्टेंट, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO), असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर (ADM), डिविजनल मैनेजर (DM) और सीनियर डिविजनल मैनेजर (SDM) हैं।

Three persons rank higher than J but lower than K. M ranks immediately higher than L. H's ranks lower than J. L neither work as AAO nor SDM. Only one person ranks between G and L. I ranks immediately higher than M.

तीन व्यक्तियों का रैंक J से ऊपर लेकिन K से नीचे हैं। M का रैंक, L से ठीक ऊपर है। H का रैंक, J से नीचे है। L न तो AAO और न ही SDM के रूप में कार्य करता है। G और L के बीच केवल एक व्यक्ति का रैंक है। I का रैंक, M से ठीक ऊपर है।

Which among the following statements is true?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • J works as AAO

    J, AAO के रूप में कार्य करता है

  • G ranks lower than H but higher than M.

    G का रैंक H से कम लेकिन M से ऊपर है।

  • All are false

    सभी असत्य हैं

  • K works as DM          

    K, DM के रूप में कार्य करता है  

  • I ranks higher than K, M and L

    I का रैंक K, M और L से ऊपर है

Question 3:

A man invested Rs 18400 in two equal parts on SI for N years and (N+3) years at the rate of 20% per annum and 10% per annum respectively. If the man got a total interest of Rs 8280, then the value of N is:

एक व्यक्ति साधारण ब्याज पर N वर्ष और (N+3) वर्षों के लिए क्रमशः 20% प्रति वर्ष और 10% प्रति वर्ष की दर से दो बराबर भागों में रु. 18400 का निवेश करता है। यदि व्यक्ति को कुल रु. 8280 का ब्याज प्राप्त होता है, तो N का मूल्य कितना है?

  • 4

  • 8

  • 5

  • 2

  • 3

Question 4:

Directions : There are nine racks stacked one over another. Only one type of thing, viz., books, dresses, candles, toys, brushes, jars and shoes are kept on each rack. Books and toys are kept on two racks and remaining type of things are kept only on one rack. Each rack with books is immediately above a rack with toys. Three racks are below the one with dresses. Two racks are in between the ones with dresses and shoes. Toys are kept immediately above shoes. Brushes are kept immediately below a rack with toys. Brushes are not kept adjacent to dresses. Jars are kept above brushes. Less than three racks are in between jars and brushes.

निर्देश : नौ रैक एक के ऊपर एक स्टैग के रूप में रखे जाते हैं। प्रत्येक रैक पर केवल एक प्रकार की चीज अर्थात पुस्तके, कपड़े, मोमबत्तियां, खिलौने, ब्रश, जार और जूते रखे हुए हैं। पुस्तकों और खिलौनों को दो रैक पर रखा जाता है और शेष प्रकार की चीजों को केवल एक रैक पर रखा जाता है। पुस्तकों के प्रत्येक रैक, खिलौनों के एक रैक के ठीक ऊपर रखा जाता है। कपड़े के रैक के नीचे तीन रैक हैं। कपड़े और जूते के रैक के बीच दो रैक हैं। खिलौने, जूते के ठीक ऊपर रखे जाते हैं। ब्रश को खिलौनों के रैक के ठीक नीचे रखा जाता है। कपड़े के रैक को ब्रश के आसन्न नहीं रखा जाता है। जार, ब्रश के ऊपर रखा जाता है। जार और ब्रश के बीच तीन से कम रैक होते हैं।

Which of the following items are not kept below the racks containing books?

निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तुएं पुस्तकों के रैक के नीचे नहीं रखी गई हैं?

  • Brushes

  • Dresses     

  • None of the given

  • Jars  

  • Candles

Question 5: IBPS RRB PO Test 4 5

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 13:17

  • 7:3   

  • 11:17

  • 12:13

Question 6:

Direction: What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?

? × 4.11 = 45.001 × 4.02 + 17.87/2.01

  • 33

  • 47     

  • 66

  • 59

  • 41

Question 7:

Two statements numbered I and II are given below. You have to decide whether the data provided in the statements are sufficient to answer the question.

नीचे दो कथन संख्यांकित I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

K is the wife of M. N is the only brother of M. Q is the wife of G. How is G related to P?

K, M की पत्नी है। N, M का इकलौता भाई है। Q, G की पत्नी है। G, P से किस प्रकार संबंधित है?

Statement I. P is the wife of N.

कथन I. P, N की पत्नी है।

Statement II. G is the son of M.

कथन II. G, M का पुत्र है।

  • If the data in statement II alone are sufficient to answer the question while the data in statement I alone are not sufficient to answer the question

    यदि अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone are sufficient to answer the question

    यदि या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

  • If the data in statement I alone are sufficient to answer the question while the data in statement II alone are not sufficient to answer the question

    यदि अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in both statements I and II together are necessary to answer the question    

    यदि एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

  • If the data in both statements I and II together are not sufficient to answer the question    

    यदि एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Question 8: IBPS RRB PO Test 4 7IBPS RRB PO Test 4 8

  • Rs.22800

  • Rs.20800   

  • Rs.28200   

  • Rs.20200

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

Question 9: IBPS RRB PO Test 4 10

  • 4

  • -24

  • 46

  • -31

  • 25

Question 10: IBPS RRB PO Test 4 12

  • x ≥ y

  • x < y

  • x > y

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y         

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.