IBPS RRB PO Test 4

Question 1:

X invested Rs.1500 in a business. Y invested Rs.2000 for 12 months. X invested for half the time period of Y. After 1 year Y received some profit which is Rs.700 less than the investment of X. Find total profit.

X ने एक व्यवसाय में रु.1500 का निवेश किया। Y ने 12 महीने के लिए रु.2000 का निवेश किया। X ने Y की आधी समयावधि के लिए निवेश किया। 1 वर्ष के बाद Y को कुछ लाभ प्राप्त हुआ जो X के निवेश से रु.700 कम है। कुल लाभ ज्ञात कीजिए।

  • Rs.1100

  • Rs.1200

  • Rs.1400

  • Rs.1500     

  • Rs.1300     

Question 2:

A man invested Rs 18400 in two equal parts on SI for N years and (N+3) years at the rate of 20% per annum and 10% per annum respectively. If the man got a total interest of Rs 8280, then the value of N is:

एक व्यक्ति साधारण ब्याज पर N वर्ष और (N+3) वर्षों के लिए क्रमशः 20% प्रति वर्ष और 10% प्रति वर्ष की दर से दो बराबर भागों में रु. 18400 का निवेश करता है। यदि व्यक्ति को कुल रु. 8280 का ब्याज प्राप्त होता है, तो N का मूल्य कितना है?

  • 3

  • 5

  • 8

  • 2

  • 4

Question 3:

The present age of Shaan is 4 times that of his daughter. Five years ago, Shaan was nine times as old as his daughter was at that time. What will be the age of Shaan after 12 years?

शान की वर्तमान आयु, उसकी पुत्री की वर्तमान आयु की 4 गुना है। पाँच वर्ष पहले, शान की आयु, उस समय की उसकी पुत्री की आयु से नौ गुना अधिक थी। 12 वर्ष बाद शान की आयु कितनी होगी?

  • 48 years    

  • 44 years    

  • 36 years

  • 32 years

  • 40 years

Question 4:

In the following question relationships between different elements is shown in the statements. Mark the correct options based on which conclusion/ conclusions follows.

निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच के संबंधों को कथन में दर्शाया गया है। उस सही विकल्प को चिह्नित कीजिए जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाला/निकाले जाता/जाते है/हैं।

Statement: A < M, O ≤ X < B, Y > T

Conclusions:

I. A = O

II. Y < A

  • Both I and II follows  

    I और II दोनों अनुसरण करते हैं   

  • Either I or II follows

    या तो I या II अनुसरण करता है

  • Only II follows

    केवल II अनुसरण करता है

  • None follows

    कोई अनुसरण नहीं करता है

  • Only I follows   

    केवल I अनुसरण करता है           

Question 5:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

20, 109, 210, 317, 430, ?

  • 561   

  • 573

  • 584

  • 556

  • 511   

Question 6:

Directions : Study the following information and answer the given questions.

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.

A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।

C is to the ______ of H.

C, H के ________  में है।

  • South-East / दक्षिण-पूर्व

  • North / उत्तर

  • South-West / दक्षिण-पश्चिम

  • North-West / उत्तर - पश्चिम

  • North-East / उत्तर - पूर्व

Question 7:

Two statements numbered I and II are given below. You have to decide whether the data provided in the statements are sufficient to answer the question.

नीचे दो कथन संख्यांकित I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

K is the wife of M. N is the only brother of M. Q is the wife of G. How is G related to P?

K, M की पत्नी है। N, M का इकलौता भाई है। Q, G की पत्नी है। G, P से किस प्रकार संबंधित है?

Statement I. P is the wife of N.

कथन I. P, N की पत्नी है।

Statement II. G is the son of M.

कथन II. G, M का पुत्र है।

  • If the data in statement II alone are sufficient to answer the question while the data in statement I alone are not sufficient to answer the question

    यदि अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone are sufficient to answer the question

    यदि या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

  • If the data in both statements I and II together are not sufficient to answer the question    

    यदि एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in statement I alone are sufficient to answer the question while the data in statement II alone are not sufficient to answer the question

    यदि अकेले कथन I में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in both statements I and II together are necessary to answer the question    

    यदि एक साथ कथन I और II दोनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Question 8:

Directions : Eight persons are sitting around a circular table equidistant from each other such that four of them are facing inward and four of them are facing outward. The four persons facing inward are sitting consecutively, hence the four persons facing outward are also sitting consecutively. R is sitting to the immediate left of W. D is an immediate neighbour of W. O is sitting second to the right of D. V is sitting to the immediate left of Y and they are facing toward the same direction. H is sitting third to the right of V. E is not sitting to the immediate left of R. E is facing inward.

निर्देश : आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार अंदर की ओर और चार बाहर की ओर मुखरित है। अंदर की ओर मुखरित चार व्यक्ति क्रमागत बैठे हैं, जबकि बाहर की ओर मुखरित चार व्यक्ति भी क्रमागत बैठे हैं। R, W के निकटस्थ बाएं बैठा है। D, W का निकटस्थ पड़ोसी है। O, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। V, Y के निकटस्थ बाएं बैठा है और वे समान दिशा की ओर मुखरित हैं। H, V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। E, R के निकटस्थ बाएं नहीं बैठा है। E अंदर की ओर मुखरित है।

Who is sitting to the immediate right of H?

H के निकटस्थ दाएं कौन बैठा है?

  • D

  • Y

  • O

  • E

  • R

Question 9:

Six persons A, B, C, D, E and F are sitting in a row and facing north direction but not necessarily in the same order. D sits 4th position from the right end of the row. Two persons sit between D and A, who is not an immediate neighbour of C. Three persons sit between C and F. B sits to the right of E. Who sits 2nd to the left of F?

छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। D पंक्ति के दायें अंत से चौथे स्थान पर बैठा है। D और A के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं और A, C का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है। C और F के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं। B, E के दायें बैठा है। F के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • E

  • A

  • B

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • D

Question 10:

How many pairs of digits are there in the number '4758293' which have as many numbers between them as in the natural number series when counted from both forward and backward direction?

संख्या '4758293' में आगे और पीछे दोनों दिशाओं से गिनने पर अंकों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके बीच उतनी ही संख्याएँ हैं जितनी कि प्राकृतिक संख्या शृंखला में उनके बीच होती हैं?

  • Only one

  • Five

  • Two 

  • Four 

  • Three

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.