IBPS RRB PO Test 4
Question 1:
A vessel contains milk and water in the ratio 6:1. If 7 litres of the mixture is removed and 4 litres of milk and 3 litres of water is added to the vessel, the quantity of milk in the vessel becomes 400% more than that of water. Find the original quantity of mixture (milk and water) in the vessel (in litres).
एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 6: 1 है। यदि इस मिश्रण में से 7 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है तथा बर्तन में 4 लीटर दूध और 3 लीटर पानी मिला दिया जाता है, तो बर्तन में दूध की मात्रा, पानी की मात्रा से 400% अधिक हो जाती है। बर्तन में मिश्रण (दूध और पानी) की मूल मात्रा (लीटर में) ज्ञात कीजिए।
Question 2:
Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.
निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.
निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।
Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.
A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।
If average of number of students participated from school A, B and D taken together is 72, then how many students participated from school D?
यदि एक-साथ विद्यालय A, B और D से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या 72 है, तब विद्यालय D से कितने विद्यार्थियों ने भाग लिया था?
Question 3:
Directions : Study the following information and answer the given questions.
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.
A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।
C is to the ______ of H.
C, H के ________ में है।
Question 4:
Direction : Find the next term in the series.
निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।
83, 83, 166, 249, 415, 664, ?
Question 5:
Study the following information and answer the given question.
निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
Six people are seated around a circular table facing the centre. W sits immediate left of X, who sits third to the right of Y. O sits immediate right of M. N is adjacent to Y.
छह व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द केंद्र की ओर मुखरित होकर बैठे हैं। W, X के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा X, Y के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। O, M के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। N, Y के आसन्न बैठा है।
Who sits second to the right of M?
M के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 6:
Question 7:
Directions : Study the following information and answer the given questions.
निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.
A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।
In which direction is B with respect to G?
B, G के संबंध में किस दिशा में है?
Question 8:
Direction: What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?
? × 4.11 = 45.001 × 4.02 + 17.87/2.01
Question 9:
The present age of Shaan is 4 times that of his daughter. Five years ago, Shaan was nine times as old as his daughter was at that time. What will be the age of Shaan after 12 years?
शान की वर्तमान आयु, उसकी पुत्री की वर्तमान आयु की 4 गुना है। पाँच वर्ष पहले, शान की आयु, उस समय की उसकी पुत्री की आयु से नौ गुना अधिक थी। 12 वर्ष बाद शान की आयु कितनी होगी?
Question 10: