IBPS RRB PO Test 4

Question 1: IBPS RRB PO Test 4 1

  • x ≥ y

  • x = y or relationship cannot be established / x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y         

  • x < y

  • x > y

Question 2:

Directions : Study the following information and answer the given questions.

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.

A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।

In which direction is B with respect to G?

B, G के संबंध में किस दिशा में है?

  • North / उत्तर         

  • South-West / दक्षिण-पश्चिम

  • South / दक्षिण

  • None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

  • East / पूर्व   

Question 3:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

83, 83, 166, 249, 415, 664, ?

  • 1048

  • 1079 

  • 1141

  • 1117 

  • 814

Question 4: IBPS RRB PO Test 4 3

  • -24

  • 46

  • 25

  • -31

  • 4

Question 5: IBPS RRB PO Test 4 5

  • 135

  • 85

  • 114   

  • 95     

  • 102

Question 6:

In a two-digit number, if ten's place digit is half of its digit at unit's place and when 9 is added to 3/2 times of the number, then the number gets revered, then find the number.

यदि एक दो-अंकीय संख्या में दहाई स्थान वाला अंक, उसके इकाई स्थान वाले अंक का आधा है तथा जब संख्या के 3/2 गुना में 9 जोड़ दिया जाता है, तो संख्या उत्क्रमित हो जाती है, तो वह संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 24     

  • 48     

  • 42

  • 12

  • 36

Question 7:

In the following questions, two statements numbered I and II are given. On solving them we get two quantities, I and II respectively. Solve for both the quantities and choose the correct option.

निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन क्रमांकित I और II दिए गए हैं। इन्हें हल करने पर हमें क्रमशः दो मात्राएँ I और II प्राप्त होती हैं। दोनों मात्राओं को हल कीजिए और सही विकल्प चुनिए।

A train travelling with a speed of 40 m/s crosses a tunnel in 20 seconds and a bridge in 30 seconds.

एक रेलगाड़ी 40 m/s की चाल से एक सुरंग को 20 सेकण्ड में तथा एक पुल को 30 सेकण्ड में पार करती है।

Quantity I: Length of the train if the tunnel is 600m long

मात्रा I: यदि सुरंग 600 m लंबी है, तो ट्रेन की लंबाई

Quantity II: One-third the length of the bridge if the train is 300m long.

मात्रा II: यदि ट्रेन 300 मीटर लंबी है, तो पुल की लंबाई का एक-तिहाई

  • Quantity I ≥ Quantity II               

  • Quantity I > Quantity II

  • Quantity I = Quantity II or a relation can't be established. / मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

  • Quantity I ≤ Quantity II

  • Quantity I < Quantity II

Question 8:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

Who among the following sits at the second position from the extreme left end of the row?

निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के चरम बाईं छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है?

  • F

  • B

  • E

  • C

  • A

Question 9: IBPS RRB PO Test 4 7IBPS RRB PO Test 4 8

  • 18

  • 24

  • 14

  • 28

  • 34

Question 10:

Mohan and Sohan can do a piece of work in 24 days and 40 days respectively. They stated working together and after for 10 days, Sohan left. Mohan completed the remaining work alone. In how many days was the work finished?

मोहन और सोहन किसी कार्य को क्रमशः 24 दिनों और 40 दिनों में कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया और 10 दिनों के बाद, सोहन ने छोड़ दिया। मोहन ने शेष कार्य को अकेले पूरा किया। कितने दिनों में कार्य पूरा हुआ था?

  • 20 days               

  • 16 days

  • 12 days

  • 14 days     

  • 18 days

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.