IBPS RRB PO Test 4

Question 1: IBPS RRB PO Test 4 1

  • 116

  • 131   

  • 121   

  • 111

  • 126

Question 2:

Directions : A certain number of people are sitting in a linear row and all are facing in the north direction. B sits second from one of the extreme ends of the row. There are five people sitting in between A and B. Four people are sitting in between A and E. C sits third to the right of E. Four people are sitting in between C and D. F sits second to the right of C. D sits second from one of the extreme ends of the row. B and E are not immediate neighbors of each other.

निर्देश : एक निश्चित संख्या में लोग एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर मुखरित हैं। B पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच में पाँच व्यक्ति बैठे हैं। A और E के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। C, E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। C और D के बीच में चार व्यक्ति बैठे हैं। F, C के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। D पंक्ति के किसी एक चरम छोर से दूसरे स्थान पर बैठता है। B और E एक दूसरे के निकटस्थ पड़ोसी नहीं हैं।

How many people are sitting in between B and E?

B और E के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

  • Nine 

  • One  

  • Ten

  • Five

  • None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 3:

In the following question relationships between different elements is shown in the statements. Mark the correct options based on which conclusion/ conclusions follows.

निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच के संबंधों को कथन में दर्शाया गया है। उस सही विकल्प को चिह्नित कीजिए जिसके आधार पर निष्कर्ष निकाला/निकाले जाता/जाते है/हैं।

Statement: A < M, O ≤ X < B, Y > T

Conclusions:

I. A = O

II. Y < A

  • Only I follows   

    केवल I अनुसरण करता है           

  • Only II follows

    केवल II अनुसरण करता है

  • None follows

    कोई अनुसरण नहीं करता है

  • Either I or II follows

    या तो I या II अनुसरण करता है

  • Both I and II follows  

    I और II दोनों अनुसरण करते हैं   

Question 4:

The average number of toys with B, S and U is 20 while the average number toys with B, V and R is 100/3. What is the average number of toys with B, S, U, V and R?

B, S और U के पास खिलौनों की औसत संख्या 20 है जबकि B, V और R के पास खिलौनों की औसत संख्या 100/3 है। B, S, U, V और R के पास खिलौनों की औसत संख्या कितनी है?

  • Can't be determined

  • 35     

  • 50              

  • 32

  • 40

Question 5:

Directions: Study the following information carefully and answer the related questions.

निर्देश: निम्नलिखित सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Following information gives the data regarding number of students participated in badminton tournament from three different schools.

निम्नलिखित सूचना तीन विभिन्न विद्यालयों से बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बारे में सूचना देती है।

Respective ratio of girls participated from school A and B is 3: 2 and total 109 students participated from school A. Sum of number of boys participated from school A and C is 92. Girls participated from school C are 97.5% of number of boys participated from same school. Total students participated from school B are 17 less than the total number of students participated from school C. 38 girls participated from school B.

A और B विद्यालय से भाग लेने वाली लड़कियों का सम्बन्धित अनुपात 3 : 2 है तथा विद्यालय A से कुल 109 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय A और C से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का योग 92 है। विद्यालय C से भाग लेने वाली लड़कियाँ, समान विद्यालय से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या का 97.5% हैं। विद्यालय B से भाग लेने वाले कुल विद्यार्थी, विद्यालय C से भाग लेने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या से 17 कम हैं। विद्यालय B से 38 लड़कियों ने भाग लिया।

What is the respective ratio of number of boys participated from school A to the number of girls participated from school C?

विद्यालय A से भाग लेने वाले लड़कों की संख्या तथा विद्यालय C से भाग लेने वाले लड़कियों की संख्या का सम्बन्धित अनुपात कितना है?

  • 3: 2

  • 5: 4  

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • 2: 1

  • 4: 3

Question 6:

A man invested Rs 18400 in two equal parts on SI for N years and (N+3) years at the rate of 20% per annum and 10% per annum respectively. If the man got a total interest of Rs 8280, then the value of N is:

एक व्यक्ति साधारण ब्याज पर N वर्ष और (N+3) वर्षों के लिए क्रमशः 20% प्रति वर्ष और 10% प्रति वर्ष की दर से दो बराबर भागों में रु. 18400 का निवेश करता है। यदि व्यक्ति को कुल रु. 8280 का ब्याज प्राप्त होता है, तो N का मूल्य कितना है?

  • 4

  • 5

  • 8

  • 3

  • 2

Question 7: IBPS RRB PO Test 4 6

  • 135

  • 114   

  • 95     

  • 102

  • 85

Question 8:

Monthly income of P, Q and S are in the ratio (1/3): (1/7): (5/21) respectively. If Q earns Rs.5000 less than S every month, then find P's yearly income.

P, Q और S की मासिक आय का अनुपात क्रमशः (1/3) : (1/7) : (5/21) है। यदि Q प्रत्येक महीने में S से रु. 5000 कम अर्जित करता है, तो P की वार्षिक आय ज्ञात कीजिए।

  • Rs.240000

  • None of these / इनमें से कोई नहीं

  • Rs.210000

  • Rs.105000

  • Rs.315000

Question 9:

Direction : Find the next term in the series.

निर्देश : श्रृंखला का अगला पद ज्ञात करें।

468, 436, ?, 412, 408, 406

  • 431

  • 420

  • 432

  • 416   

  • 415

Question 10:

Directions : Study the following information and answer the given questions.

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

A is 15cm to the North of B, which is 45cm to the West of C. D is 5cm to the North of C. E is 15cm to the East of D. G is 45cm to the West of F. A is 15cm to the West of H. H is 5cm to the North of G.

A, B के उत्तर की ओर 15 सेमी है, जो C के पश्चिम की ओर 45 सेमी है। D, C के उत्तर में 5 सेमी है। E, D के पूर्व में 15 सेमी है। G, F के पश्चिम में 45 सेमी है। A, H के पश्चिम में 15 सेमी है। H, G के उत्तर में 5 सेमी है।

In which direction is B with respect to G?

B, G के संबंध में किस दिशा में है?

  • East / पूर्व   

  • South-West / दक्षिण-पश्चिम

  • South / दक्षिण

  • North / उत्तर         

  • None of the above / उपरोक्त में से कोई नहीं

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.