IBPS RRB PO (16 June 2024)

Question 1:

निर्देश : दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the given arrangement carefully and answer the questions that follow.

एक निश्चित कोडित भाषा में कुछ कथनों को इस प्रकार कोडित किया जाता है:

'Laughter Is Good For Health' को 'BB OO AA ZZ KK' के रूप में कोडित किया जाता है

In a certain coded language, some statements are coded as follows:

'Health Is Wealth' को 'YY OO ZZ' के रूप में कोडित किया जाता है 'Laughter Is Good For Health' is coded as 'BB OO AA ZZ KK'

'Money Is Not Wealth' को 'ZZ YY WW UU' के रूप में कोडित किया जाता है

'Health Is Wealth' is coded as 'YY OO ZZ' 'Money Is Not Wealth' is coded as 'ZZ YY WW UU'

'Money For Laughter' को 'BB UU AA' के रूप में कोडित किया जाता है

'Money For Laughter' is coded as 'BB UU AA'

What can be the code for 'Heath And Wealth'?

'Heath And Wealth' के लिए कोड क्या हो सकता है?

  • HH YY OO

  • AA YY ZZ

  • KK YY OO

  • OO UU YY

  • HH AA YY  

Question 2:

निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

Direction : Find the wrong term in the series given below.

24, 25, 30, 45, 109, 365

  • 365

  • 45

  • 30

  • 25

  • 109

Question 3:

Speed of boat A and B in still water are 23 km/hr and 29 km/hr. If stream is flowing with 5 km/hr, then find the difference between upstream distance covered by boat A in 7 hours and boat B in 13 hours.

शांत पानी में नाव A और B की गति 23 किमी/घंटा और 29 किमी/घंटा है। यदि धारा 5 किमी/घंटा की गति से बह रही है, तो नाव A द्वारा 7 घंटे में तय की गई धारा के प्रतिकूल दूरी और नाव B द्वारा 13 घंटे में तय की गई दूरी के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।

  • 188 km

  • 186 km

  • 176 km  

  • 180 km

  • 172 km  

Question 4: IBPS RRB PO (16 June 2024) 2IBPS RRB PO (16 June 2024) 3

  • 31: 44    

  • 33: 34    

  • 34: 43

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 33: 43

Question 5:

In the given question, two quantities are given, one as 'Quantity I' and another as 'Quantity II'. You have to determine relationship between two quantities and choose the appropriate option.

दिए गए प्रश्न में पहली 'मात्रा I' और दूसरी 'मात्रा II' के रूप में दो मात्राएँ दी गई हैं। आपको दोनों मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना है और उपयुक्त विकल्प का चयन करना है।

एक कक्षा A में कुल 11 विद्यार्थी हैं और उनमें से 6 विद्यार्थियों का औसत भार 56 kg है और शेष 5 विद्यार्थियों का औसत भार 60 kg है। कक्षा A और कक्षा B के भार के योगफल के बीच का अंतर 36 kg है।

In a class A there are total 11 students and average of weight of 6 students among them is 56 kg and average weight of remaining 5 students is 60 kg. Difference between sum of weight of class A and class B is 36 kg.

मात्रा I: कक्षा B के भार का योगफल कितना है?

Quantity I: What is the sum of weight of class B?

मात्रा II: 640 kg

Quantity II: 640 kg.

  • Quantity I ≤ Quantity II मात्रा I ≤ मात्रा II

  • Quantity I > Quantity II मात्रा I > मात्रा II            

  • Quantity I ≥ Quantity II मात्रा I ≥ मात्रा II

  • Quantity I < Quantity II मात्रा I < मात्रा II

  • Quantity I = Quantity II or relation can't be established. मात्रा I = मात्रा II या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

Question 6:

A person has some notes of different-different denominations. The ratio of number of notes of Rs.10, Rs.5 and Rs.20 is 2:1:1 respectively. Total value of Rs.10 rupee notes is Rs.200. Then find difference between the value of Rs.5 and Rs.20 rupee notes.

एक व्यक्ति के पास अलग-अलग मूल्यवर्ग के कुछ नोट हैं। 10रु., 5रु. और 20रु. के नोटों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:1:1 है। 10रु. के नोटों का कुल मान 200रु. है, तो 5रु. और 20रु. के नोटों के मान के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।

  • Rs.200

  • Rs.150   

  • Rs.300

  • Rs.400

  • Rs.500

Question 7:

In the following question is followed by two statements, 1 and 2. Read both the statements carefully and find which of the following statement/s is/are sufficient to answer the question.

निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन 1 और 2 दिए गए हैं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और यह ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

स्थिर जल में नाव की चाल कितनी है?

What is the speed of boat in still water?

I. The boat takes a total of 6 hrs to travel 80 km upstream and come back to the starting position. नाव को धारा के प्रतिकूल 80 km की यात्रा करने और प्रारंभिक स्थान पर वापस आने में कुल 6 घंटे का समय लगता है।

II. The boat takes a total of 5 hrs to cover 100 km upstream. नाव को धारा के प्रतिकूल 100 km की दूरी तय करने में कुल 5 घंटे का समय लगता है।

  • Both statements together are not sufficient to answer the question. एक साथ दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

  • Statement I alone is sufficient, but Statement II alone is not sufficient to answer the question. अकेले कथन I पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • Both statements taken together are sufficient to answer the question, but neither statement alone is sufficient.एक साथ दोनों कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं लेकिन दोनों में से कोई भी कथन अकेले पर्याप्त नहीं है।

  • Either statement I or II alone is sufficient. या तो अकेले कथन I या II पर्याप्त है।

  • Statement II alone is sufficient, but Statement I alone is not sufficient to answer the question. अकेले कथन II पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन I प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Question 8:

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

सात व्यक्ति - L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बाईं से दाईं ओर एक क्षैतिज रूप से बैठे हैं और पंक्ति में आठ कुर्सियाँ हैं तथा वे सभी या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित हैं। उनमें से चार व्यक्ति उत्तर की ओर मुखरित हैं और एक कुर्सी खाली है।

R पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं और Q, P के बाईं ओर बैठा है। R और M के बीच में दो कुर्सियाँ हैं और दोनों उत्तर की ओर मुखरित हैं। M और R के बीच में कोई एक कुर्सी खाली है तथा खाली कुर्सी और L के बीच में दो कुर्सियाँ हैं। न तो L और न ही O पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। O, N के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं।

Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R are seated horizontally from left to right in a row which contains eight chairs and all of them are facing either north or south. Four of them are facing north and one of the chair is vacant.

R is seated second from the right end. Both P and Q faces south and Q is seated on left of P. Two chairs are there in between R and M and both of them are facing north. One of the chair between M and R is vacant and two chairs are there between the vacant chair and L. Neither L nor O are seated at extreme ends. O is seated immediate right of N and both faces opposite directions.

Which of the following is true regarding the vacant chair?

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन खाली कुर्सी के संबंध में सत्य है?

  • It is exactly between P and L यह P और L के ठीक बीच में है

  • It is at one of the extreme end. यह पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर है।

  • None is true. कोई भी सत्य नहीं है

  • O is immediate next to vacant chair O, खाली कुर्सी के ठीक अगले स्थान पर बैठा है

  • P and R are sitting next to vacant chair P और R खाली कुर्सी के अगले स्थान पर बैठे हैं

Question 9:

निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।

Direction : Find the wrong term in the series given below.

1102, 1095, 1068, 1019, 938, 817

  • 938

  • 817 

  • 1068

  • 1095          

  • 1019

Question 10: IBPS RRB PO (16 June 2024) 8

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 6360

  • 6430      

  • 6370

  • 6290              

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.