IBPS RRB PO (16 June 2024)

Question 1:

निर्देश : निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the following information and answer the given questions.

घर की सजावटी वस्तुओं की एक दुकान में, प्रत्येक रैक में सामानों की समान संख्या को दो समानांतर रैक में दस विभिन्न वस्तुओं को रखा गया है। रैक में आसन्न वस्तुओं के मध्य की दूरी स्थिर (निश्चित) है और एक पंक्ति में प्रत्येक वस्तु को अन्य पंक्ति में वस्तु के ठीक ऊपर या नीचे रखा गया है।

In a shop of home decorative items, ten different items are organised in two parallel racks with equal number of items in each rack. The distance between adjacent items in a rack is constant and each item in a row is placed exactly above or below of another row item.

मूर्तिकला को चरम छोरों में से किसी एक पर रखा गया है, लेकिन पौधों के ठीक नीचे नहीं रखा गया है। मूर्ति को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है। मोमबत्ती-स्टैंड को दीवार-घड़ी के ठीक बाएँ रखा गया है। दर्पण को फव्वारे के ठीक नीचे रखा गया है तथा फव्वारे को चरम छोर पर रखा गया है| मेज़ की घड़ी को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के बाएँ से तीसरे स्थान पर रखा गया है। तस्वीर (पेंटिंग) को दीवार घड़ी के ठीक ऊपर रखा गया है।

The sculpture is placed at one of the extreme ends but not immediately below the Plants. The Idol is kept immediately below the box of Wall-stickers. The Candle-stand is placed immediately left to the Wall-clock. The Mirror is placed immediately below the Fountain which is placed at an extreme end. The Table-clock is placed third to the left of the box of Wall-stickers. The Painting is kept immediately above the Wall-clock.

Which of the following item is placed immediately below the Plant?

निम्नलिखित में से किस वस्तु को पौधे के ठीक नीचे रखा गया है?

  • Idols       मूर्ति        

  • Wall-clock दीवार-घड़ी

  • Fountain फव्वारा

  • Candle-stand मोमबत्ती-स्टैंड

  • None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 2:

निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.

C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।

C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.

Who is standing to the immediate left of J?

J के निकटस्थ बाईं ओर कौन खड़ा है?

  • H

  • D

  • C

  • F

  • A

Question 3: IBPS RRB PO (16 June 2024) 3IBPS RRB PO (16 June 2024) 4

  • 220

  • 150

  • 180

  • 200

  • None of these इनमें से कोई नहीं

Question 4:

निर्देश : छह व्यक्तियों- P, Q, R, S, T और U का चयन भारतीय सेना में अलग-अलग पदों पर होता है। उनके रैंक के आरोही क्रम में उनके पदनाम लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, कर्नल, जनरल और मेजर जनरल हैं। वे कश्मीर, जम्मू, नागालैंड, गुजरात, राजस्थान और मणिपुर में तैनात हैं। दिए गए सभी आँकड़ें आवश्यक नहीं कि दिए गए क्रम में हों।

Directions : Six persons- P, Q, R, S, T and U are selected for various posts in the Indian Army. Their designations in ascending order of ranks are Lieutenant, Captain, Major, Colonel, General and Major General. They are posted in Kashmir, Jammu, Nagaland, Gujarat, Rajasthan and Manipur. All the given data are not necessarily in the given order.

Q मणिपुर में तैनात है और केवल U और S से निम्न रैंक पर पदस्थ है। T का चयन कैप्टन के रूप में होता है और उसे कश्मीर में तैनात किया जाता है। गुजरात में तैनात व्यक्ति, U से उच्च रैंक पर पदस्थ है। R और U के बीच में तीन व्यक्ति पदस्थ हैं। P नागालैंड में तैनात है और U राजस्थान में तैनात नहीं है।

Q is posted in Manipur and is ranked lower than only U and S. T is selected as Captain and posted in Kashmir. The person, who is posted in Gujarat, is ranked higher than U. Three persons are ranked in between R and U. P is posted in Nagaland and U is not posted in Rajasthan.

What is the rank of P?

P का रैंक क्या है?

  • Major General मेजर जनरल    

  • Major मेजर     

  • Lieutenant लेफ्टिनेंट

  • Colonel कर्नल

  • General जनरल

Question 5: IBPS RRB PO (16 June 2024) 6IBPS RRB PO (16 June 2024) 7

  • 80%

  • 110%

  • 125%

  • 120%

  • 100%     

Question 6:

The circumference of a circular park is 132 metre. Find the area of a square plot whose side is equal to the diameter of the circular park.

एक वृत्ताकार पार्क की परिधि 132 मीटर है। एक वर्गाकार भूखंड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी भुजा वृत्ताकार पार्क के व्यास के बराबर है।

  • 1849 sq. metre वर्ग मीटर

  • None of these इनमे से कोई नहीं

  • 2704 sq. metre वर्ग मीटर

  • 1764 sq. metre वर्ग मीटर

  • 1600 sq. metre वर्ग मीटर

Question 7:

निर्देश : दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the given arrangement carefully and answer the questions that follow.

एक निश्चित कोडित भाषा में कुछ कथनों को इस प्रकार कोडित किया जाता है:

'Laughter Is Good For Health' को 'BB OO AA ZZ KK' के रूप में कोडित किया जाता है

In a certain coded language, some statements are coded as follows:

'Health Is Wealth' को 'YY OO ZZ' के रूप में कोडित किया जाता है 'Laughter Is Good For Health' is coded as 'BB OO AA ZZ KK'

'Money Is Not Wealth' को 'ZZ YY WW UU' के रूप में कोडित किया जाता है

'Health Is Wealth' is coded as 'YY OO ZZ' 'Money Is Not Wealth' is coded as 'ZZ YY WW UU'

'Money For Laughter' को 'BB UU AA' के रूप में कोडित किया जाता है

'Money For Laughter' is coded as 'BB UU AA'

What is the code for 'Laughter'?

'Laughter' के लिए कोड क्या है?

  • ZZ

  • Cannot be determined निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • BB         

  • AA

  • OO         

Question 8: IBPS RRB PO (16 June 2024) 8

  • x < y

  • x>y

  • x<y

  • x > y      

  • x = y or relationship between x and y can't be determined x = y या x और y के बीच संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता

Question 9:

निर्देश : एक देश में एक दूसरे के संबंध में अलग-अलग दूरी पर अलग-अलग शहर है। C, S के उत्तर में 13 किमी की दूरी पर है। K, N के दक्षिण में 5 किमी की दूरी पर है। R, A के उत्तर में 12 किमी की दूरी पर है। N, C के पूर्व में 18 किमी की दूरी पर है। D, R के पश्चिम में 18 किमी की दूरी पर है। A, K के पूर्व में 12 किमी की दूरी पर है।

Directions : There are different cities in a country at different distance with respect to each other. C is 13Km north of S.K is 5Km south of N.R is 12Km north of A. N is 18Km east of C. D is 18Km west of R. A is 12Km east of K.

In which direction is R with respect to C?

C के संबंध में R किस दिशा में है?

  • North east उत्तर पूर्व

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • North west उत्तर पश्चिम

  • East पूर्व

  • South east दक्षिण पूर्व              

Question 10: IBPS RRB PO (16 June 2024) 11

  • 10490

  • 9950

  • 9500

  • 10530    

  • None of these इनमें से कोई नहीं

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.