IBPS RRB PO (16 June 2024)
Question 1:
The average monthly salary of Atul and Priya is Rs.56000 and the average monthly salary of Priya and Ankit is Rs.48000. Find the sum of the annual salary of Atul and that of Ankit, if the annual salary of Priya is Rs.624000.
अतुल और प्रिया की औसत मासिक आय रु. 56000 है तथा प्रिया और अंकित की औसत मासिक आय रु. 48000 है। यदि प्रिया की वार्षिक आय रु. 624000 है, तो अतुल और अंकित की वार्षिक आय का योगफल ज्ञात कीजिए।
Question 2:
निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
सात व्यक्ति - L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बाईं से दाईं ओर एक क्षैतिज रूप से बैठे हैं और पंक्ति में आठ कुर्सियाँ हैं तथा वे सभी या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित हैं। उनमें से चार व्यक्ति उत्तर की ओर मुखरित हैं और एक कुर्सी खाली है।
R पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं और Q, P के बाईं ओर बैठा है। R और M के बीच में दो कुर्सियाँ हैं और दोनों उत्तर की ओर मुखरित हैं। M और R के बीच में कोई एक कुर्सी खाली है तथा खाली कुर्सी और L के बीच में दो कुर्सियाँ हैं। न तो L और न ही O पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। O, N के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं।
Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R are seated horizontally from left to right in a row which contains eight chairs and all of them are facing either north or south. Four of them are facing north and one of the chair is vacant.
R is seated second from the right end. Both P and Q faces south and Q is seated on left of P. Two chairs are there in between R and M and both of them are facing north. One of the chair between M and R is vacant and two chairs are there between the vacant chair and L. Neither L nor O are seated at extreme ends. O is seated immediate right of N and both faces opposite directions.
N is related to O, M is related to L in the same way Q is related to ______.
N, O से संबंधित है और M, L से संबंधित है, तो उसी प्रकार Q, ______ से संबंधित है।
Question 3:
निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Direction : Find the wrong term in the series given below.
1, 2, 6, 21, 87, 445
Question 4:
निर्देश : दी गई व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उसके बाद आने वाले प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions : Study the given arrangement carefully and answer the questions that follow.
एक निश्चित कोडित भाषा में कुछ कथनों को इस प्रकार कोडित किया जाता है:
'Laughter Is Good For Health' को 'BB OO AA ZZ KK' के रूप में कोडित किया जाता है
In a certain coded language, some statements are coded as follows:
'Health Is Wealth' को 'YY OO ZZ' के रूप में कोडित किया जाता है 'Laughter Is Good For Health' is coded as 'BB OO AA ZZ KK'
'Money Is Not Wealth' को 'ZZ YY WW UU' के रूप में कोडित किया जाता है
'Health Is Wealth' is coded as 'YY OO ZZ' 'Money Is Not Wealth' is coded as 'ZZ YY WW UU'
'Money For Laughter' को 'BB UU AA' के रूप में कोडित किया जाता है
'Money For Laughter' is coded as 'BB UU AA'
In the given code language, 'Money' is coded as ______.
दी गई कोड भाषा में 'Money' को ______ के रूप में कोडित किया जाता है।
Question 5:
निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.
सात व्यक्ति - L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बाईं से दाईं ओर एक क्षैतिज रूप से बैठे हैं और पंक्ति में आठ कुर्सियाँ हैं तथा वे सभी या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित हैं। उनमें से चार व्यक्ति उत्तर की ओर मुखरित हैं और एक कुर्सी खाली है।
R पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं और Q, P के बाईं ओर बैठा है। R और M के बीच में दो कुर्सियाँ हैं और दोनों उत्तर की ओर मुखरित हैं। M और R के बीच में कोई एक कुर्सी खाली है तथा खाली कुर्सी और L के बीच में दो कुर्सियाँ हैं। न तो L और न ही O पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। O, N के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं।
Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R are seated horizontally from left to right in a row which contains eight chairs and all of them are facing either north or south. Four of them are facing north and one of the chair is vacant.
R is seated second from the right end. Both P and Q faces south and Q is seated on left of P. Two chairs are there in between R and M and both of them are facing north. One of the chair between M and R is vacant and two chairs are there between the vacant chair and L. Neither L nor O are seated at extreme ends. O is seated immediate right of N and both faces opposite directions.
Who is sitting second to the left of O?
O के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 6:
निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.
C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।
C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.
Who is standing to the immediate left of J?
J के निकटस्थ बाईं ओर कौन खड़ा है?
Question 7:
Question 8:
In the given question, two quantities are given, one as 'Quantity I' and another as 'Quantity II'. You have to determine relationship between two quantities and choose the appropriate option.
दिए गए प्रश्न में पहली 'मात्रा I' और दूसरी 'मात्रा II' के रूप में दो मात्राएँ दी गई हैं। आपको दोनों मात्राओं के बीच संबंध निर्धारित करना है और उपयुक्त विकल्प का चयन करना है।
एक कक्षा A में कुल 11 विद्यार्थी हैं और उनमें से 6 विद्यार्थियों का औसत भार 56 kg है और शेष 5 विद्यार्थियों का औसत भार 60 kg है। कक्षा A और कक्षा B के भार के योगफल के बीच का अंतर 36 kg है।
In a class A there are total 11 students and average of weight of 6 students among them is 56 kg and average weight of remaining 5 students is 60 kg. Difference between sum of weight of class A and class B is 36 kg.
मात्रा I: कक्षा B के भार का योगफल कितना है?
Quantity I: What is the sum of weight of class B?
मात्रा II: 640 kg
Quantity II: 640 kg.
Question 9:
Question 10:
निर्देश : छह व्यक्तियों- P, Q, R, S, T और U का चयन भारतीय सेना में अलग-अलग पदों पर होता है। उनके रैंक के आरोही क्रम में उनके पदनाम लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, कर्नल, जनरल और मेजर जनरल हैं। वे कश्मीर, जम्मू, नागालैंड, गुजरात, राजस्थान और मणिपुर में तैनात हैं। दिए गए सभी आँकड़ें आवश्यक नहीं कि दिए गए क्रम में हों।
Directions : Six persons- P, Q, R, S, T and U are selected for various posts in the Indian Army. Their designations in ascending order of ranks are Lieutenant, Captain, Major, Colonel, General and Major General. They are posted in Kashmir, Jammu, Nagaland, Gujarat, Rajasthan and Manipur. All the given data are not necessarily in the given order.
Q मणिपुर में तैनात है और केवल U और S से निम्न रैंक पर पदस्थ है। T का चयन कैप्टन के रूप में होता है और उसे कश्मीर में तैनात किया जाता है। गुजरात में तैनात व्यक्ति, U से उच्च रैंक पर पदस्थ है। R और U के बीच में तीन व्यक्ति पदस्थ हैं। P नागालैंड में तैनात है और U राजस्थान में तैनात नहीं है।
Q is posted in Manipur and is ranked lower than only U and S. T is selected as Captain and posted in Kashmir. The person, who is posted in Gujarat, is ranked higher than U. Three persons are ranked in between R and U. P is posted in Nagaland and U is not posted in Rajasthan.
What is the rank of P?
P का रैंक क्या है?