IBPS RRB PO (16 June 2024)
Question 1:
निर्देश : एक देश में एक दूसरे के संबंध में अलग-अलग दूरी पर अलग-अलग शहर है। C, S के उत्तर में 13 किमी की दूरी पर है। K, N के दक्षिण में 5 किमी की दूरी पर है। R, A के उत्तर में 12 किमी की दूरी पर है। N, C के पूर्व में 18 किमी की दूरी पर है। D, R के पश्चिम में 18 किमी की दूरी पर है। A, K के पूर्व में 12 किमी की दूरी पर है।
Directions : There are different cities in a country at different distance with respect to each other. C is 13Km north of S.K is 5Km south of N.R is 12Km north of A. N is 18Km east of C. D is 18Km west of R. A is 12Km east of K.
In which direction is D with respect to N?
D, N के संबन्ध में किस दिशा में है?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Question 5:
A container contains 96 kg of mixture of Assam tea and Darjeeling tea in the ratio of 5: 7 respectively. If 36 kg of mixture is taken out from that container and then 40 kg of Darjeeling tea added to it, what will be the percentage of Assam tea in the final mixture?
एक कंटेनर में असम चाय और दार्जिलिंग चाय का 96 kg मिश्रण क्रमशः 5: 7 के अनुपात में है। यदि उस कंटेनर में से 36 kg मिश्रण निकाल लिया जाता है और उसमें 40 kg दार्जिलिंग चाय मिला दी जाती है, तो अंतिम मिश्रण में असम चाय का प्रतिशत कितना होगा?
Question 6:
Question 7:
The ratio of the present ages of P and Q is 5:9 and after 9 years, Q will be 50% older than P. What is the present age of P?
P और Q की वर्तमान आयु का अनुपात 5 : 9 है और 9 वर्ष बाद, Q, P से 50% बड़ा होगा। P की वर्तमान आयु कितनी है?
Question 8:
Question 9:
निर्देश : निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Directions : Study the following information and answer the given questions.
घर की सजावटी वस्तुओं की एक दुकान में, प्रत्येक रैक में सामानों की समान संख्या को दो समानांतर रैक में दस विभिन्न वस्तुओं को रखा गया है। रैक में आसन्न वस्तुओं के मध्य की दूरी स्थिर (निश्चित) है और एक पंक्ति में प्रत्येक वस्तु को अन्य पंक्ति में वस्तु के ठीक ऊपर या नीचे रखा गया है।
In a shop of home decorative items, ten different items are organised in two parallel racks with equal number of items in each rack. The distance between adjacent items in a rack is constant and each item in a row is placed exactly above or below of another row item.
मूर्तिकला को चरम छोरों में से किसी एक पर रखा गया है, लेकिन पौधों के ठीक नीचे नहीं रखा गया है। मूर्ति को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है। मोमबत्ती-स्टैंड को दीवार-घड़ी के ठीक बाएँ रखा गया है। दर्पण को फव्वारे के ठीक नीचे रखा गया है तथा फव्वारे को चरम छोर पर रखा गया है| मेज़ की घड़ी को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के बाएँ से तीसरे स्थान पर रखा गया है। तस्वीर (पेंटिंग) को दीवार घड़ी के ठीक ऊपर रखा गया है।
The sculpture is placed at one of the extreme ends but not immediately below the Plants. The Idol is kept immediately below the box of Wall-stickers. The Candle-stand is placed immediately left to the Wall-clock. The Mirror is placed immediately below the Fountain which is placed at an extreme end. The Table-clock is placed third to the left of the box of Wall-stickers. The Painting is kept immediately above the Wall-clock.
In which position is the Painting with respect to the Table-clock?
तस्वीर, मेज़ की घड़ी के सन्दर्भ में किस स्थान पर है?
Question 10: