IBPS RRB PO (16 June 2024)
Question 1:
In a quiz competition, 35% students participated from school A, 24% students participated from school B and remaining students participated from school C is 533. What is the difference between number of participants from school A and B?
एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में, स्कूल A से 35% विद्यार्थियों ने भाग लिया, 24% विद्यार्थियों ने स्कूल B से भाग लिया और स्कूल C से भाग लेने वाले शेष विद्यार्थी 533 हैं। स्कूल A और B के प्रतिभागियों की संख्या में कितना अंतर है?
Question 2:
Question 3:
Speed of boat A and B in still water are 23 km/hr and 29 km/hr. If stream is flowing with 5 km/hr, then find the difference between upstream distance covered by boat A in 7 hours and boat B in 13 hours.
शांत पानी में नाव A और B की गति 23 किमी/घंटा और 29 किमी/घंटा है। यदि धारा 5 किमी/घंटा की गति से बह रही है, तो नाव A द्वारा 7 घंटे में तय की गई धारा के प्रतिकूल दूरी और नाव B द्वारा 13 घंटे में तय की गई दूरी के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
Question 4:
निर्देश : छह व्यक्तियों- P, Q, R, S, T और U का चयन भारतीय सेना में अलग-अलग पदों पर होता है। उनके रैंक के आरोही क्रम में उनके पदनाम लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, कर्नल, जनरल और मेजर जनरल हैं। वे कश्मीर, जम्मू, नागालैंड, गुजरात, राजस्थान और मणिपुर में तैनात हैं। दिए गए सभी आँकड़ें आवश्यक नहीं कि दिए गए क्रम में हों।
Directions : Six persons- P, Q, R, S, T and U are selected for various posts in the Indian Army. Their designations in ascending order of ranks are Lieutenant, Captain, Major, Colonel, General and Major General. They are posted in Kashmir, Jammu, Nagaland, Gujarat, Rajasthan and Manipur. All the given data are not necessarily in the given order.
Q मणिपुर में तैनात है और केवल U और S से निम्न रैंक पर पदस्थ है। T का चयन कैप्टन के रूप में होता है और उसे कश्मीर में तैनात किया जाता है। गुजरात में तैनात व्यक्ति, U से उच्च रैंक पर पदस्थ है। R और U के बीच में तीन व्यक्ति पदस्थ हैं। P नागालैंड में तैनात है और U राजस्थान में तैनात नहीं है।
Q is posted in Manipur and is ranked lower than only U and S. T is selected as Captain and posted in Kashmir. The person, who is posted in Gujarat, is ranked higher than U. Three persons are ranked in between R and U. P is posted in Nagaland and U is not posted in Rajasthan.
What is the rank of P?
P का रैंक क्या है?
Question 5:
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मान क्या आएगा?
Direction : What approximate value will come in place of question mark (?) in the following question?
70.04% of 660.06 + √256.01 = 24.12 + ?
Question 6:
Question 7:
निर्देश : नीचे दी गई शृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए।
Direction : Find the wrong term in the series given below.
24, 25, 30, 45, 109, 365
Question 8:
Question 9:
निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.
C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।
C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.
Who is standing to the immediate left of J?
J के निकटस्थ बाईं ओर कौन खड़ा है?
Question 10: