IBPS RRB PO (16 June 2024)

Question 1: IBPS RRB PO (16 June 2024) 1IBPS RRB PO (16 June 2024) 2

  • 14.28%

  • 19.48%          

  • 28.83%  

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 29.47%

Question 2:

निर्देश : सात रस्सियों A,B,C,D,E,F,G की लंबाई अलग-अलग है। दूसरी सबसे लंबी रस्सी की लंबाई 130m है। रस्सी C लंबाई में तीसरी सबसे छोटी रस्सी है। रस्सी D की लंबाई, रस्सी C की लंबाई से अधिक है लेकिन रस्सी A की लंबाई से कम है। रस्सी A सबसे लंबी रस्सी नहीं है। रस्सी B की लंबाई 95m है जो कि रस्सी E की लंबाई से ठीक अधिक है। रस्सी G, रस्सी D से छोटी है।

Directions : Seven ropes A,B,C,D,E,F,G have different lengths. The length of the second longest rope is 130m. Rope C is third shortest in length. The length of rope D is more than rope C but less than rope A. Rope A is not the longest. The length of rope B is 95m which is immediately higher than the length of rope E. Rope G is shorter than rope D.

How many ropes are longer than rope G?

रस्सी G से लंबाई में कितनी रस्सियाँ लंबी हैं?

  • 4

  • 2

  • 1

  • None कोई नहीं

  • 3

Question 3:

निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.

C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।

C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.

Who is standing to the immediate left of J?

J के निकटस्थ बाईं ओर कौन खड़ा है?

  • D

  • H

  • A

  • F

  • C

Question 4:

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

सात व्यक्ति - L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बाईं से दाईं ओर एक क्षैतिज रूप से बैठे हैं और पंक्ति में आठ कुर्सियाँ हैं तथा वे सभी या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित हैं। उनमें से चार व्यक्ति उत्तर की ओर मुखरित हैं और एक कुर्सी खाली है।

R पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं और Q, P के बाईं ओर बैठा है। R और M के बीच में दो कुर्सियाँ हैं और दोनों उत्तर की ओर मुखरित हैं। M और R के बीच में कोई एक कुर्सी खाली है तथा खाली कुर्सी और L के बीच में दो कुर्सियाँ हैं। न तो L और न ही O पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। O, N के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं।

Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R are seated horizontally from left to right in a row which contains eight chairs and all of them are facing either north or south. Four of them are facing north and one of the chair is vacant.

R is seated second from the right end. Both P and Q faces south and Q is seated on left of P. Two chairs are there in between R and M and both of them are facing north. One of the chair between M and R is vacant and two chairs are there between the vacant chair and L. Neither L nor O are seated at extreme ends. O is seated immediate right of N and both faces opposite directions.

How many chairs are there between M and Q?

M और Q के बीच में कितनी कुर्सियाँ हैं?

  • Two दो    

  • Three तीन             

  • Four चार

  • Five पाँच

  • One एक

Question 5: IBPS RRB PO (16 June 2024) 6

  • x ≤ y

  • x < y              

  • x ≥ y

  • x > y              

  • x = y or no relation can be established between x and y x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

Question 6:

In the following question relationships between different elements is shown in the statements. Mark the correct options based on which conclusion/ conclusions follows.

निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधों को कथनों में दर्शाया गया है। उन सही विकल्पों को चिह्नित कीजिए जिनके आधार पर निष्कर्ष निकलते हैं।

Statement:  कथन:F ≤ D ≤ I, F = C = S, V ≤ S

Conclusions: निष्कर्ष: I  I. D ≥ V II. I ≥ S

  • Only I follows केवल I अनुसरण करता है

  • Either I or II follows या तो I या II अनुसरण करता है

  • Neither I nor II follow न तो I और न ही II अनुसरण करते हैं

  • Only II follows केवल II अनुसरण करता है

  • Both I and II follow I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Question 7: IBPS RRB PO (16 June 2024) 8IBPS RRB PO (16 June 2024) 9

  • 120%

  • 110%

  • 125%

  • 100%     

  • 80%

Question 8:

निर्देश : एक देश में एक दूसरे के संबंध में अलग-अलग दूरी पर अलग-अलग शहर है। C, S के उत्तर में 13 किमी की दूरी पर है। K, N के दक्षिण में 5 किमी की दूरी पर है। R, A के उत्तर में 12 किमी की दूरी पर है। N, C के पूर्व में 18 किमी की दूरी पर है। D, R के पश्चिम में 18 किमी की दूरी पर है। A, K के पूर्व में 12 किमी की दूरी पर है।

Directions : There are different cities in a country at different distance with respect to each other. C is 13Km north of S.K is 5Km south of N.R is 12Km north of A. N is 18Km east of C. D is 18Km west of R. A is 12Km east of K.

In which direction is D with respect to N?

D, N के संबन्ध में किस दिशा में है?

  • West पश्चिम

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • East पूर्व

  • North उत्तर      

  • South east दक्षिण पूर्व

Question 9:

Arvi is the mother of Shruti, who is the sister of Indra. Shruti is the daughter of Yash and the wife of Rakesh. Indra is the brother of Ziva, who is the wife of Param. Who among the following is the son-in-law of Yash?

अरवी, श्रुति की माता है और श्रुति, इंद्र की बहन है। श्रुति, यश की पुत्री और राकेश की पत्नी है। इंद्र, जीवा का भाई है और जीवा, परम की पत्नी है। निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति यश का दामाद है?

  • Param परम

  • Indra इंद्र 

  • Both C and D C और D दोनों

  • Rakesh राकेश

  • Arvi अरवी

Question 10: IBPS RRB PO (16 June 2024) 12IBPS RRB PO (16 June 2024) 13

  • 120%     

  • 128%

  • 118%     

  • None of these इनमें से कोई नहीं

  • 115%

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.