IBPS RRB PO (16 June 2024)

Question 1: IBPS RRB PO (16 June 2024) 1

  • 15

  • 5

  • 8

  • 10

  • 7.5          

Question 2:

निर्देश : दी गई सूचना का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

सात व्यक्ति - L, M, N, O, P, Q और R एक पंक्ति में बाईं से दाईं ओर एक क्षैतिज रूप से बैठे हैं और पंक्ति में आठ कुर्सियाँ हैं तथा वे सभी या तो उत्तर या दक्षिण की ओर मुखरित हैं। उनमें से चार व्यक्ति उत्तर की ओर मुखरित हैं और एक कुर्सी खाली है।

R पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। P और Q दोनों दक्षिण की ओर मुखरित हैं और Q, P के बाईं ओर बैठा है। R और M के बीच में दो कुर्सियाँ हैं और दोनों उत्तर की ओर मुखरित हैं। M और R के बीच में कोई एक कुर्सी खाली है तथा खाली कुर्सी और L के बीच में दो कुर्सियाँ हैं। न तो L और न ही O पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। O, N के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है और दोनों विपरीत दिशाओं की ओर मुखरित हैं।

Seven persons - L, M, N, O, P, Q and R are seated horizontally from left to right in a row which contains eight chairs and all of them are facing either north or south. Four of them are facing north and one of the chair is vacant.

R is seated second from the right end. Both P and Q faces south and Q is seated on left of P. Two chairs are there in between R and M and both of them are facing north. One of the chair between M and R is vacant and two chairs are there between the vacant chair and L. Neither L nor O are seated at extreme ends. O is seated immediate right of N and both faces opposite directions.

N is related to O, M is related to L in the same way Q is related to ______.

N, O से संबंधित है और M, L से संबंधित है, तो उसी प्रकार Q, ______ से संबंधित है।

  • O

  • R

  • P

  • L

  • M

Question 3:

In a 2-digit number (> 50) sum of digits is 9 and sum of squares of the digits is 45. Which of the following regarding the number is TRUE?

एक दो-अंकीय संख्या (> 50) में अंकों का योगफल 9 है तथा अंकों के वर्गों का योगफल 45 है, तो संख्या के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सत्य है?

  • Divisible by only 13. केवल 13 से विभाज्य है।

  • Divisible by only 7. केवल 7 से विभाज्य है।   

  • Divisible by both 9 and 7. 9 और 7 दोनों से विभाज्य है।

  • Divisible by both 13 and 7. 13 और 7 दोनों से विभाज्य है।

  • Divisible by only 9. केवल 9 से विभाज्य है।   

Question 4:

निर्देश : निम्नलिखित सूचना का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Directions : Study the following information and answer the given questions.

घर की सजावटी वस्तुओं की एक दुकान में, प्रत्येक रैक में सामानों की समान संख्या को दो समानांतर रैक में दस विभिन्न वस्तुओं को रखा गया है। रैक में आसन्न वस्तुओं के मध्य की दूरी स्थिर (निश्चित) है और एक पंक्ति में प्रत्येक वस्तु को अन्य पंक्ति में वस्तु के ठीक ऊपर या नीचे रखा गया है।

In a shop of home decorative items, ten different items are organised in two parallel racks with equal number of items in each rack. The distance between adjacent items in a rack is constant and each item in a row is placed exactly above or below of another row item.

मूर्तिकला को चरम छोरों में से किसी एक पर रखा गया है, लेकिन पौधों के ठीक नीचे नहीं रखा गया है। मूर्ति को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है। मोमबत्ती-स्टैंड को दीवार-घड़ी के ठीक बाएँ रखा गया है। दर्पण को फव्वारे के ठीक नीचे रखा गया है तथा फव्वारे को चरम छोर पर रखा गया है| मेज़ की घड़ी को दीवार-स्टिकर के डिब्बे के बाएँ से तीसरे स्थान पर रखा गया है। तस्वीर (पेंटिंग) को दीवार घड़ी के ठीक ऊपर रखा गया है।

The sculpture is placed at one of the extreme ends but not immediately below the Plants. The Idol is kept immediately below the box of Wall-stickers. The Candle-stand is placed immediately left to the Wall-clock. The Mirror is placed immediately below the Fountain which is placed at an extreme end. The Table-clock is placed third to the left of the box of Wall-stickers. The Painting is kept immediately above the Wall-clock.

In which position is the Painting with respect to the Table-clock?

तस्वीर, मेज़ की घड़ी के सन्दर्भ में किस स्थान पर है?

  • 3rd to the left बाएँ से तीसरे स्थान पर

  • None of the above उपर्युक्त में से कोई नहीं

  • 2nd to the right दाएँ से दूसरे स्थान पर

  • Immediate left ठीक बाएँ

  • Immediate right ठीक दाएँ

Question 5:

In the following question is followed by two statements, I and II. Read both the statements carefully and find which of the following statement/s is/are sufficient to answer the question.

निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन I और II दिए गए हैं। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

बाल्टी A में गेंदों की संख्या ज्ञात कीजिए।

Find the number of balls in bucket A.

I. Bucket A contains 10 more balls than the number of balls in bucket B. बाल्टी A में बाल्टी B में गेंदों की संख्या से 10 अधिक गेंद हैं।

II. The ratio between the number of balls in bucket B and that of in bucket C is 4: बाल्टी B में गेंदों की संख्या और बाल्टी C में गेंदों की संख्या के बीच का अनुपात 4:3 है।

  • If the data in both the statements I and II together are necessary to answer the question. यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

  • If the data either in statement I alone or in statement II alone is sufficient to answer the question. यदि या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

  • If the data in both the statements I and II together are not sufficient to answer the question. यदि एक साथ कथन I और II दोनों की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in statement II alone is sufficient to answer the question but data in statement I alone is not sufficient to answer the question.        यदि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in statement I alone is sufficient to answer the question but data in statement II alone is not sufficient to answer the question. यदि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Question 6:

निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.

C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।

C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.

Who is standing 3rd to the right of E?

E के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर कौन खड़ा है?

  • D

  • A

  • G

  • F

  • C

Question 7:

निर्देश : 10 क्रिकेट खिलाड़ी A, B, C, D, E, F, G, H, I और J बंद/संवृत वृत्त के रूप में खड़े हैं, सभी केंद्र की ओर मुखरित हैं। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

Directions : 10 cricket players A, B, C, D, E, F, G, H, I and J are standing in the form of closed circle, all are facing the centre. Each person placed his hands on the shoulder of its neighbouring person.

C, G के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर खड़ा है और G ने अपना बायाँ हाथ A के कंधे पर रखा है। B और D ने क्रमशः अपने दायाँ हाथ और बायाँ हाथ F के कंधों पर रखे हैं। D और H के बीच केवल 1 व्यक्ति खड़ा है। केवल 2 व्यक्ति E और I के बीच खड़े हैं जबकि 1 से अधिक व्यक्ति E और J के बीच खड़े हैं।

C is standing 2nd to the right of G, who put his left hand on the shoulder of A. B and D put their right and left hands respectively, on the shoulders of F. Only 1 person is standing between D and H. Only 2 persons are standing between E and I whereas more than 1 persons are standing between E and J.

How many persons are standing between H and C, when counted from the left of H?

H के बाईं ओर से गिनने पर H और C के बीच कितने व्यक्ति खड़े हैं?

  • 1

  • 4

  • 3

  • 2

  • More than 4 4 से अधिक

Question 8: IBPS RRB PO (16 June 2024) 7IBPS RRB PO (16 June 2024) 8

  • 35

  • 55

  • 45

  • 40

  • 50

Question 9: IBPS RRB PO (16 June 2024) 9IBPS RRB PO (16 June 2024) 10

  • 130 

  • 110

  • 140

  • 120

  • 150         

Question 10:

निर्देश : सात रस्सियों A,B,C,D,E,F,G की लंबाई अलग-अलग है। दूसरी सबसे लंबी रस्सी की लंबाई 130m है। रस्सी C लंबाई में तीसरी सबसे छोटी रस्सी है। रस्सी D की लंबाई, रस्सी C की लंबाई से अधिक है लेकिन रस्सी A की लंबाई से कम है। रस्सी A सबसे लंबी रस्सी नहीं है। रस्सी B की लंबाई 95m है जो कि रस्सी E की लंबाई से ठीक अधिक है। रस्सी G, रस्सी D से छोटी है।

Directions : Seven ropes A,B,C,D,E,F,G have different lengths. The length of the second longest rope is 130m. Rope C is third shortest in length. The length of rope D is more than rope C but less than rope A. Rope A is not the longest. The length of rope B is 95m which is immediately higher than the length of rope E. Rope G is shorter than rope D.

As many ropes are shorter than D as are longer than _________.

जितनी रस्सियाँ लंबाई में रस्सी D से छोटी हैं उतनी ही रस्सियाँ लंबाई में रस्सी ___ से लंबी हैं।

  • A

  • E

  • G

  • C

  • F

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.