IBPS RRB OA Paid Test 1
Question 1:
Question 2:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 3:
The average of present ages of Karan, Vijay and Rakesh is 46 years. 3 years hence from now, ratio of the ages of Karan, Vijay and Rakesh will be 7: 5: 9 respectively. What was the age of Rakesh 3 years ago from now?
करन, विजय और राकेश की वर्तमान आयु का औसत 46 वर्ष है। अब से तीन वर्ष बाद, करन, विजय और राकेश की आयु का अनुपात क्रमशः 7:5:9 होगा। आज से तीन वर्ष पहले राकेश की आयु कितनी थी?
Question 4:
Directions Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
Seven persons P, Q, R, S, T, U and V have different number of laptops among 10, 20, 30, 40, 50, 60 and 70 but not necessarily in same order. Each of them has laptop of different brands among Asus, Apple, Dell, Intex, RIL, Samsung, Xiomi.
U has Samsung laptops.S has 20 laptops. The difference in number of laptops of P and V is 40.One person has 60 Xiomi laptops. Neither Q nor T has Xiomi laptops. V has more laptops than that of R. One person has 50 intex laptops. T has more laptops than U, who does not have only 10 laptops. There are 20 more Dell laptops than Asus laptops.
सात व्यक्तियों P, Q, R, S, T, U और V के पास 10, 20, 30, 40, 50, 60 और 70 में से अलग-अलग संख्या में लैपटॉप हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक के पास एसस, एप्पल, डेल, इंटेक्स, RIL, सैमसंग, जिओमी के बीच विभिन्न ब्रांड के लैपटॉप हैं।
U के पास सैमसंग लैपटॉप हैं। S के पास 20 लैपटॉप हैं। P और V के लैपटॉप की संख्या का अंतर 40 है। एक व्यक्ति के पास 60 जिओमी लैपटॉप हैं। न तो Q और न ही T के पास जिओमी लैपटॉप हैं। V के पास R से अधिक लैपटॉप हैं। एक व्यक्ति के पास 50 इंटेक्स लैपटॉप हैं। T के पास U से अधिक लैपटॉप हैं और U के पास केवल 10 लैपटॉप नहीं हैं। एसस लैपटॉप से डेल लैपटॉप 20 अधिक हैं।
V has _____ laptops.
V के पास _____ लैपटॉप हैं।
Question 5:
The ratio of speed of a boat in still water and the speed of the current is 7:5, respectively. If the speed of the boat in still water had been twice, then it would have travelled 228 km downstream in 4 hours. Find upstream speed of boat.
शांत जल में एक नाव की गति और धारा की गति का अनुपात क्रमशः 7:5 है। यदि शांत जल में नाव की गति दुगनी होती, तो वह धारा अनुप्रवाह में 228 किमी की दूरी को तय करने में 4 घंटे लगते। नाव की धारा विरुद्ध गति ज्ञात कीजिए।
Question 6:
Question 7:
₹‘x’ amounts to ₹8450 when invested at 20% p.a. simple interest for 8 years. Find the interest received when the same sum is invested for 4 years at 15% p.a. simple interest.
रु. ‘x’ सयंचित होकर रु. 8450 हो जाती है जब इसे 8 वर्ष के लिए 20% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेश किया जाता है।उसी राशि को 4 वर्षों के लिए 15% प्रति वर्ष साधारण ब्याज की दर से निवेश करने पर प्राप्त ब्याज ज्ञात कीजिए।
Question 8:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश: निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
16, 20, ?, 72, 136, 236
Question 9:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें|
In a certain language,
एक कूट भाषा में,
I. ‘car moves fast’ is coded as ‘lot, pot, cot’
I. ‘car moves fast’ का कूट है ‘lot, pot, cot’
II. ‘moves towards east’ is coded as ‘dot, rot, lot’
II. ‘moves towards east’ का कूट है ‘dot, rot, lot’
III. ‘fast car turns’ is coded as ‘sot, cot, pot’
III. ‘fast car turns’ का कूट है ‘sot, cot, pot’
IV. ‘towards east direction’ is coded as ‘got, rot, dot’
IV. ‘towards east direction’ का कूट है ‘got, rot, dot’
___ is coded as “rot” in the given language.
दिए गए भाषा में _____ का कूट "rot" है|
Question 10:
4 years ago from now, Ram said to Kanha, I am twice older to you. 12 years hence from now, Kanha said to ram, I am 30% younger to you. Find the present age of Kanha.
आज से 4 वर्ष पहले राम ने कान्हा से कहा, मैं तुमसे दुगना बड़ा हूं। अब से 12 बाद बाद कान्हा ने राम से कहा, मैं तुमसे 30% छोटा हूं। कान्हा की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।