CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Individual differences related to preferred learning styles of students in a classroom should be 

एक कक्षा में विद्यार्थियों के चयनित अधिगम शैलियों में व्यक्तिगत अंतरों को अध्यापिका द्वारा किस प्रकार संबोंधित किया जाना चाहिए? 

  • seen as a result of cognitive 'abnormalities'/ संज्ञानात्मक ‘असामान्यता' के परिणाम के रूप में देखना चाहिए 

  • respected and child-centric pedagogy should be adopted to fulfill these individual requirements उनकी मान्यता रखते हुए बाल-केन्द्रित शिक्षाशास्त्र को अपनाना चाहिए ताकि उनकी व्यक्तिगत जरूरतें पूरी हों 

  • considered a hindrance to teaching-learning process/अध्यापन-अधिगम प्रक्रिया में बाधा के रूप में

  • eliminated with use of negative reinforcement नकारात्मक पुनर्बलन द्वारा मिटाए जाने चाहिए 

Question 2:

Ryan recently learned that 'cooked' is the past form of cook. After that Ryan is using 'ed' for every change to past form such as broken instead of broked. This tendency to apply same rule to everything suggests that children tend to _____their understanding. 

रेयान ने कुछ दिन पहले ही जाना है कि अंग्रेजी के किसी शब्द के पीछे 'ed' लगाने से उस शब्द का रूप वर्तमान से भूतकाल में बदल जाता है। इस जानकारी को पाने के बाद रेयान हर शब्द का भूतकाल रूप दर्शाने के लिए यह तरीका अपना रहा है। बच्चों द्वारा किसी नियम को हर दशा में निरूपित करने का यह रुझान उनकी अपनी सोच को ________ की प्रवृत्ति दर्शाती है। 

  • restrict / प्रतिबंधित 

  • bilingualise / द्विभाषिक 

  • over regularise / अतिनियमित

  • underestimate / कमत्तर आँकने

Question 3:

Assertion (A): Along with cognitive development schools should ensure emotional well-being of students as well. 

अभिकथन (A) : • संज्ञानात्मक विकास के साथ विद्यालयों को विद्यार्थियों की भावात्मक खुशहाली सुनिश्चित करनी चाहिए।

Reason (R) : Verbalisation of thoughts while working on a problem binders problem solving skill. 

कारण (R) : किसी समस्या/ प्रश्न को हल करते समय विचारों का मौखिकीकरण समस्या समाधान कौशल में बाधा डालता है। 

Choose the correct option: सही विकल्प चुनेः 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). /(A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

  • Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  •  Both (A) and (R) are false. (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • A) is true but (R) si false. (A) सही है लेकिन (R) गलत है। 

     

Question 4:

The ability to monitor, reflect and accordingly modify one's own thinking process is referred to as _______

अपनी स्वयं की चिंतन प्रक्रिया का निरीक्षण करने, प्रतिबिंब करने और तदनुसार रूपांतरण करने की क्षमता को ______कहा जाता है। 

  • selective attention / चयनात्मक ध्यान

  • forgetting / विस्मरण 

  • metacognition/परासंज्ञान 

  • memorisation/कंठस्थीकरण 

Question 5:

Assertion (A): While teaching a concept, teacher should discuss examplars as well as non - examplars.

अभिकथन (A): किसी संप्रत्यय को पढ़ाते समय एक अध्यापक को उदाहरण और गैर - उदाहरण दोनों पर ही चर्चा करनी चाहिए । 

Reason (R) : Non examplars confuse students and irrelevant in teaching any concept. 

कारण (R) : ग़ैर- उदाहरण विद्यार्थियों को भ्रमित कर देते हैं और किसी संप्रत्यय को पढ़ाने के लिए अप्रासंगिक होते हैं।

Choose the correct option: सही विकल्प चुनें: 

  • Both (A) and (R) are false. (A) और (R) दोनों गलत हैं। 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । 

  • Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A). / (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है। 

  • (A) is true but (R) is false. (A) सही है लेकिन (R) गलत है 

Question 6:

Learning is most effective and meaningful if

अधिगम सबसे अधिक प्रभावशाली और अर्थपूर्ण होता है अगर 

  • students are not given opportunities to construct knowledge विद्यार्थियों को ज्ञान सर्जन के अवसर ना दिए जाएँ । 

  • pedagogy is dominantly teacher - centric. शिक्षाशास्त्र मुख्यतः अध्यापक - केंद्रित हो । 

  • content is related to students' social context/ विषय - वस्तु विद्यार्थियों के सामाजिक परिवेश से संबंधित हो । 

  • learning goals are performance - oriented अधिगम लक्ष्य प्रदर्शन - अभिमुखी हो । 

Question 7:

Which of the following influences learning positively ? 

निम्न में से कौन अधिगम को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं ? 

(i) Malnutrition/कुपोषण 

(ii) Collaboration among students. विद्यार्थियों में सहभागिता 

(iii) Punishment / दण्ड 

(iv) Metacognition/अभिसंज्ञान 

  • (ii), (iv) / (ii), (iv) 

  • (iii), (iv) / (iii), (iv)

  • (ii), (iii) / (ii), (iii)

  • (i), (ii) / (i), (ii) 

Question 8:

Few students in your class are finding it difficult to solve a given problem. Which of the following way will you choose to support them?

आपकी कक्षा में कुछ विद्यार्थी दिए गए सवाल को हल करने में दिक्कत महसूस कर रहते हैं । 

  • Instruct them to fixate on conventional use of materials./उन्हें सामग्री के परंपरागत इस्तेमाल के लिए बाध्य रहने के निर्देश देंगे। 

  • Add irrelevant information to the given problem. / दी गई समस्या में और अधिक ग़ैर जरूरती जोड़ देंगे । 

  • Ask them to copy the answer from their friend. / उन्हें अपने दोस्त की कॉपी से उत्तर नकल करने को कहेंगे । 

  • Suggest to them to reflect on the similar problems which they solved earlier. / उन्हें समान तरह की समस्याएँ जो उन्होंने पहले हल की थी, पर चिंतन करने को कहेंगे । 

Question 9:

Students tend to quickly forget information which is. 

विद्यार्थी उस जानकारी को जल्दी भूल जाते हैं जो 

  • elaborated through use of examples उदाहरणों का इस्तेमाल करके विस्तारित की जाती है। 

  • related to their lives उनके जीवन से संबंधित होती है।

  • presented with relevant context प्रासंगिक संदर्भ में प्रस्तुत की जाती है

  • presented in disconnected chunks असंबंधित खण्डों में प्रस्तुत की जाती है । 

Question 10:

Below are given steps of the process of growing onion crop. These steps are not in proper sequence.

नीचे प्याज़ की खेती की प्रक्रिया के चरण दिए गए हैं। ये चरण उचित क्रम में नही हैं।

A. Digging to loosen the soil / मिट्टी गुड़ाई करना

B. Weeding / खरपतवर हटाना

C. Cutting the dried leaves from the of onion प्याज़ के ऊपर की सूखी पत्तियों को काटना

D. Plucking the onion out प्याज़ को उखाड़कर बाहर निकालना

E. Sowing of seeds / बीज बोना The correct sequence is: / सही क्रम है:

  • A, B, E, C, D

  • A, E, B, D, C

  • A, B, E, D, C

  • A, E, B, C, D

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update