CTET Level -1 (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is most emphasized upon in primary stage mathematics curriculum ?

निम्नलिखित में से किस पर प्राथमिक स्तर की गणित पाठ्यचर्या में सबसे अधिक बल दिया गया है?

  • Product oriented learning / उत्पाद अभिमुख अधिगम पर

  • Oral learning / मौखिक अधिगम पर

  • Nurturing curiosity / जिज्ञासा के पोषण पर

  • Formal problem solving / औपचारिक समस्या समाधान पर

Question 2:

Subitization is an important aspect of development of number sense. Subitization means ___.

संख्या बोध के विकास के लिए सबिटाइज़ेशन एक महत्त्वपूर्ण पहलू (पक्ष) है। सबिटाइज़ेशन का अर्थ है ______

  • Skip counting/संप्लाव गिनती (स्किप गिनती)

  • Counting the objects in a given set to find the total number of objects / वस्तुओं की कुल संख्या ज्ञात करने के लिए दिए गए समुच्चय में वस्तुओं को गिनना

  • Making different groups of objects based on similar characteristics/ वस्तुओं की मिलती-जुलती विशेषताओं के आधार पर भिन्न-भिन्न समूह बनाना

  • Identifying the number of objects in a set simply by quickly looking at them / सामान्यतः शीघ्रता से देखकर एक समुच्चय में वस्तुओं की संख्या ज्ञात करना

Question 3:

Differences in mathematics learning and performance in examination is often seen amongst girls and boys. Often boys perform better in mathematics as per the large data based studies. Which among the following is the most appropriate explanation of this observation?

गणित अधिगम और परीक्षा उपलब्धि में लड़कों और लड़कियों में अकसर अंतर देखा गया है। बड़े पैमाने पर किए गए आँकड़ों के अध्ययन के आधार पर अकसर लड़कों का गणित में उपलब्धि बेहतर होती है। इस अवलोकन का सबसे उपयुक्त स्पष्टीकरण निम्नलिखित में से क्या हो सकता है ?

  • Boys are born with innate capacity for logical and mathematical thinking/लड़को में तर्क और गणितीय चिंतन की जन्मजात क्षमता होती है

  • Because of societal influences and teachers' beliefs mathematics is considered to be a masculine subject / सामाजिक प्रभाव और शिक्षकों/शिक्षिकाओं की धारणा के कारण गणित को एक पुरुषों का विषय माना जाता है

  • Girls have innate capacity towards literary and other emotive cognition than mathematics /लड़कियों में गणित की अपेक्षा साहित्यिक और अन्य भावात्मक संज्ञान की जन्मजात क्षमता ज्यादा होती हैं

  • Girls dislike mathematics as it requires abstraction/लड़कियाँ गणित को पसंद नहीं करती क्योंकि इसमें अमूर्तन की आवश्यकता होती है.

Question 4:

Pratibha plans and executes many individual and group activities in her mathematics classes. She also involves her learners in various mathematical games. Which of the following most appropriately represents the atmosphere of Pratibha's classroom?

प्रतिभा अपनी गणित कक्षा में कई व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों की योजना बनाती है और कार्यान्वित करती है। वह अपने अधिगमकर्ताओं को विविध गणितीय क्रीड़ाओं में भी सम्मिलित करती है। निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिभा की कक्षा के वातावरण को अति उपयुक्त रूप से निरूपित करता है?

  • There is not much discussion in her class that leads to intended results. / उसकी कक्षा में अभीष्ट परिणामों की ओर ले जाने वाली परिचर्चा अपर्याप्त है।

  • She is unable to focus on developing mathematical concepts. / वह गणितीय अवधारणाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित करने में असमर्थ है।

  • She ensures learner's participation in the development of mathematical concepts./e गणितीय अवधारणाओं के विकास में अधिगमकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करती है ।

  • There is a chaos in her classroom and the learners are confused. / उसकी कक्षा में अव्यवस्था है एवं अधिगमकर्ता असमंजस में हैं।

Question 5: Ctet Level -1 (30 June 2024) 1

  • Help the child to use informal methods to estimate the answer./अनौपचारिक विधियों द्वारा उत्तर का अनुमान लगाने के लिए बच्चे की सहायता करें ।

  • Explain them the algorithm once again. /उन्हें कलन - विधि एक बार पुनः समझाएँ ।

  • Ask the child to recall the formula that connects dividend, divisor and remainder and then solve the problem. / भाज्य, भाजक और शेष में संबंध दिखाने और समस्या हल करने के लिए बच्चे को सूत्र स्मरण करने के लिए कहें ।

  • Provide them more such examples for practice./ उन्हें अभ्यास के लिए इसी प्रकार के और उदाहरण दें।

Question 6:

For teaching mathematics at primary stage, the pedagogy should focus on

प्राथमिक स्तर पर गणित के शिक्षण के लिए, शिक्षाशास्त्र को केन्द्रित होना चाहिए

  • Drill and practice / ड्रिल एवं अभ्यास पर

  • Hypothesis generation and testing/ परिकल्पना सृजन एवं जाँच पर

  • Didactic communication/उपदेशात्मक संप्रेषण पर

  • Inductive approach / आगमनात्मक उपागम पर

Question 7:

In a mathematics test, 'what is the formula of simple interest?' is an example of _____ based question.

गणित के टेस्ट में, 'साधारण ब्याज का सूत्र क्या है ?', _____पर आधारित प्रश्न का उदाहरण है।

  • Knowledge / ज्ञान

  • Skill / कौशल

  • Application/अनुप्रयोग

  • Understanding/बोध

Question 8:

Individuals are assessed by comparing their performance or performance or score against their own previous performance or score in :

व्यक्तियों का उनके स्वयं के पिछले प्रदर्शन या स्कोर के सापेक्ष उनके प्रदर्शन या अंकों की तुलना की जाती है।

  • Norm-Referenced Assessment/सामान्य-संदर्भित आकलन में

  • Benchmark Assessment / बेंचमार्क आकलन में

  • Criterion - Referenced Assessment/ मानदंड - संदर्भित आकलन में

  • Ipsative Assessment / इप्सेटिव आकलन में

Question 9:

Which among the following is the most appropriate activity for teaching the concept of money in daily life to primary class students?

निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में मुद्रा अवधारणा के शिक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

A. Organising a role play/भूमिका निर्वहन आयोजित करना

B. Visiting a nearby market / समीप के बाजार जाकर

C. Teaching the rules of conversion for different types of money/विभिन्न प्रकार के मुद्रा परिवर्तन के नियमों के शिक्षण द्वारा

D. Using an algorithm / कलन विधि का उपयोग करना

Choose the correct option:

सही विकल्प का चयन कीजिए :

  • C and D/C और D

  • Only C / केवल C

  • B and D/B और D

  • A and B / A और B

Question 10:

What is the 'Higher Aim' of teaching mathematics according to National Curriculum Framework, 2005?

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अनुसार गणित के शिक्षण का 'उच्च लक्ष्य' क्या है?

  • To prepare the learners for technical professions / शिक्षार्थियों को तकनीकी व्यवसायों के लिए तैयार करना ।

  • To help learner to develop reasoning and critical thinking skills/शिक्षार्थियों को विवेचन एवं तर्कसंगत चिंतन कौशलों के विकास में मदद करना ।

  • To help learner to acquire social and moral values to lead a fruitful life in the society शिक्षार्थियों को समाज में एक सफल जीवन जीने के लिए सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने में मदद करना ।

  • To develop life-skills related to livelihood among learners/शिक्षार्थियों में रोजगार संबंधित जीवन - कौशलों का विकास करना ।

     

Scroll to Top
Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance ! Noble Prize In Economics SSC GD 2025 : Medical Update BTSC JE : Form Update