Where has the digital exhibition Subhash Abhinandan of the National Archives of India been inaugurated recently?
हाल ही में भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की अल डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष अभिनंदन का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
चेन्नई / Chennai
नई दिल्ली / New Delhi
कोलकाता / Kolkata
मुंबई / Mumbai
नई दिल्ली
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की डिजिटल प्रदर्शनी सुभाष मेंट अभिनंदन का उद्घाटन किया।
नई दिल्ली में यह प्रदर्शनी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर लगाई गई है।
Question 2:
Who was the first Sultan of Delhi to take part in the public celebration of Holi festival?
होली त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में माग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
मुहम्मद बिन तुगलक / Muhammad bin Tughlaq
इब्राहीम लोदी / Ibrahim Lodi
फिरोज शाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq
सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi
दिल्ली के सुल्तानों में तुगलक वंश का शासक मुहम्मद-बिन-तुगलक प्रथम सुल्तान था जो हिंदुओं के त्योहारों, मुख्यतया होली में भाग लेता था। इस कारण इसकी आलोचना होती थी। इसके समय का इतिहासकार बरनी ने इसके लिए 'माली', 'जुलाहा' आदि शब्दों का प्रयोग किया है।
Question 3:
Where is Diego Garcia located?
डियागो गार्सिया कहां स्थित है?
प्रशान्त महासागर / Pacific Ocean
आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean
हिन्द महासागर / Indian Ocean
अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean
डियागो गार्सिया हिन्द महासागर में स्थित मूंगे का प्रवालद्रवीय है। वर्तमान में यहां vsa एवं ब्रिटेन का सामरिक वायु एवं थल सैन्य अड्डा हैं।
Question 4:
The first Speaker against whom a motion of no confidence was brought in the Lok Sabha-
प्रथम स्पीकर जिनके विरुद्ध लोक सभा में अविश्वास का प्रस्ताव लाया गया था-
हुकुम सिंह / Hukum Singh
के. एस. हेगड़े / K. S. Hegde
जी. वी. मावलंकर / G. V. Mavalankar
बी. आर. जाखड़ / B. R. Zakhar
15 दिसम्बर 1954 को आचार्य जे. बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया था।
Question 5:
Which of the following coffee producing regions is not in Karnataka?
निम्न कॉफी उत्पादक क्षेत्रों में से कौन-सा क्षेत्र कर्नाटक में नहीं है?
कूर्ग / Coorg
चिकमगलूर / Chikmagalur
पुलनेज / Pullnage
बाबा बुदनगिरी / Baba Budangiri
पुल्नीस पर्वत श्रृंखला पश्चिमी घाट के सबसे दक्षिणी छोर पर तमिलनाडु के लोकप्रिय कोडाइकनाल पहाड़ी स्थल के समीप स्थित है। इस पहाड़ी श्रृंखला की अनूठी विशेषताओं में ब्लू बेल जैसा कुरिनजी
Question 6:
Which of the following elements is not radioactive?
निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व रेडियोऐक्टिव नहीं है?
थोरियम / Thorium
जर्कोनियम / Zirconium
यूरेनियम / Uranium
प्लूटोनियम / Plutonium
रेडियो एक्टिव तत्वों की परमाणु सं. 83 से अधिक होता हैं जर्कोनियम का परमाणु क्रमांक 40 है। रेडियो एक्टिव तत्वों से अल्फा, बीटा तथा गामा किरणों का उत्सर्जन होता है।
Question 7:
Who was the first Indian actress to receive the Padma Shri award?
पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी?
मधुबाला / Madhubala
स्मिता पाटिल / Smita Patil
मीना कुमारी / Meena Kumari
नरगिस दत्त / Nargis Dutt
पद्मश्री प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय अदाकारा नरगिस दत्त (1958) थीं।
Question 8:
Who compared Curzon's administration in India with that of Aurangzeb?
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji
जी.के. गोखले / G.K. Gokhale
बी.जी. तिलक / B.G.Tilak
एनी बेसेंट / Annie Besant
गोपाल कृष्ण गोखले ने लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी। कर्जन ने ब्रिटिश शासन को भारत में सुदृढ़ स्थिति प्रदान की।
Question 9:
Which bank has recently partnered with the C Indian Olympic Association for the Paris Olympics?
हाल ही में किस बैंक ने पैरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के साथ साझेदारी की है?
HDFC Bank
Axis Bank
ICICI Bank
Yes Bank
Yes Bank
सहयोग का उद्देश्य - भारत के ओलंपिक एथलीटों और उनके परिवारों को व्यापक सहायता प्रदान करना है।
Question 10:
Where is 'Shahtoosh' which is considered to be the most beautiful, warmest and lightest wool in the world, produced?
‘शहतूश' जो विश्व का सबसे सुन्दर, गरम और हल्का ऊन माना जाता है, वह कहाँ पैदा होता है?
उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
भारत / India
नेपाल / Nepal
चीन / China
शहतूश (Shahtoosh) गर्म ऊनी शाल ( Shawl) है, जो तिब्बती एंटीलाप अथवा चिरू (Chiru) के बालों से तैयार किया जाता है। चिरू का निवास तिब्बत व हिमालयी क्षेत्र है।