यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 3:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
1, 3, 2, 4
4, 3, 2, 1
1, 2, 3, 4
4, 1, 3, 2
Question 4:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
शार्क का / Shark
कपोत का / Pigeon
सर्प का / Snake
खरगोश का / Rabbit
कपोत (कबूतर ) का वैज्ञानिक नाम कोलम्बा लीविया है। इसके पैर शल्कों से ढँके होते हैं। तथा उँगलियाँ नखों से युक्त होती हैं। अनाज के दान तथा दलहनी फसलों के बीज इसके मुख्य आहार होते हैं।
Question 5:
By what is urea separated from blood?
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक् किया जाता है?
आमाशय / Stomach
प्लीहा / Spleen
आंत / Intestine
गुर्दा / Kidney
यूरिया (Urea ) अतिसूक्ष्म निस्यंदन (Ultrafiltration ) क्रिया द्वारा रुधिर से गुर्दे (Kidney) द्वारा पृथक कर दिया जाता है क्योंकि यूरिया एक उत्सजी पदार्थ (excretory material) है, जिसका शरीर से बाहर निकलना अति आवश्यक है। इस प्रकार यूरिया मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है।
Question 6:
Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -
1862 ई. में
1867 ई. में
1876 ई. में
1857 ई. में
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' का प्रकाशन 1867 ई. में हुआ। इस पुस्तक में पूँजी एवं पूँजीवाद का विश्लेषण है तथा मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्त करने के उपाय बताए गए हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन तीन खण्डों में 1867, 1883 तथा 1885 में किया गया।
Question 7:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?
समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग कर किसानों तक नई तकनीक पहुंचाना ।
इसके तहत धानुका एग्रीटेक छोटे किसानों को कृषि उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा ।
Question 8:
Which of the following living organisms provides litmus?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीवित जीव लिटमस देता है ?
विषाणु (वाइरस) / Virus
सैकैरोमाइसीज / Saccharomyces
प्रोटोजोआ / Protozoa
शैक (लाइकेन) / Lichen
लिटमस लाइकेन से निकाले गए विभिन्न रंगों का पानी में घुलनशील मिश्रण है। पीएच संकेतक के सबसे पुराने रूपों में से एक का उत्पादन करने के लिए इसे अक्सर फिल्टर पेपर पर अवशोषित किया जाता है जिसका उपयोग अम्लता के लिए सामग्री का परीक्षण करने के लिए किया जाता है।
Question 9:
The shape of which tree is found in the seals found from the Indus Valley civilization?
सिन्धु सभ्यता से प्राप्त मुहरों में कौन-से वृक्ष की आकृति मिलती है?
पीपल / Peepal
साल / Saal
आम / Mango
पारिजात / Parijat
सिंधु घाटी सभ्यता की अब तक 3500 से अधिक मुहरे मिल चुकी हैं जो आयताकार, गोलाकार या बेलनाकार भी होती हैं।
मुहरें हमें इस सभ्यता के बारे में उपयोगी जानकारी देती हैं। इन मुहरों पर पशुपति, गैंडा, बैल तथा पीपल का अंकन (छाप ) है।
Question 10:
The idea of Preamble has been taken in the Constitution of India-
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
कनाडा के संविधान से / From the Constitution of Canada
यू. एस. ए. के संविधान से / from the constitution of U. S. A.
फ्रांस के संविधान से / From the Constitution of France
इटली के संविधान से / From the constitution of Italy
भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के संविधान से लिया गया है जबकि उद्देशिका की भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।