Question 1:
In which of the following disputes did the Supreme Court limit the constitutional amendment power of the Parliament for the first time?
निम्नांकित किस विवाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया ?
Question 2:
About New Development Bank BRICS, which was earlier called BRICS Development Bank. Which of the following statements is/are correct?
न्यू डिवेलपमेंट बैंक BRICS के बारे में, जिसे पहले BRICS डिवेलपमेंट बैंक कहा जाता था. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. बैंक का मुख्यालय मॉस्को, रूस में स्थित है। , / The bank's headquarters are located in Moscow, Russia.
2. के. वी. कामथ बैंक के प्रथम अध्यक्ष हैं। / V. Kamath is the first chairman of the bank.
Select the correct answer using the code given below.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
Question 3:
Which one of the following metals is used to produce bright white light in firecrackers?
पटाखों में तेज सफेद प्रकाश लाने के लिए निम्नलिखित धातुओं में से किस एक का प्रयोग किया जाता हैं?
Question 4:
Whose autobiography is 'My Unforgettable Memories'?
'माई अनफॉर्गेटेबल मेमोरीज' किसकी आत्मकथा है?
Question 5:
Who merged Sikkim into India?
सिक्किम का भारत में विलय किसने किया?
Question 6:
हाल ही में धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया गया?
When was No Smoking Day celebrated recently?
Question 7:
Which of the following is called the 'Pearl of Siberia'?
निम्नलिखित में से किसको 'पर्ल ऑफ साइबेरिया' कहा जाता है?
Question 8:
Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
Question 9:
Which one of the following committees/commissions was constituted to study the pricing model for oil and natural gas fields in India and give suggestions in this regard?
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए कीमत-निर्धारण प्रतिरूप के अध्ययन तथा इस विषय में सुझाव देने के लिए निम्नलिखित समितियों/आयोगों में से किस एक का गठन किया गया था ?
Question 10:
Bright light is seen emanating from the photographer's flashgun. This glow occurs due to the presence of which of the following ideal gases?
फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है। निम्नलिखित में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है?