बड़े आकार वाले हरे पौधे अधिक ध्वनि प्रदूषण वाले क्षेत्रों में लगाए जाते हैं क्योंकि उनमें ध्वनि तरंगों को अवशोषित करने का गुण होता है। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने वाले ये हरे पादप 'ग्रीन मफ्लर' कहलाते हैं।
Question 3:
Why can't an astronaut on the Moon drink lemon juice through a tube?
चन्द्रमा पर कोई अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता?
चन्द्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वाष्पीकरण हो जाता है / Lemon juice evaporates quickly on the Moon.
चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है / There is no atmosphere on the Moon
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
चन्द्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है / Acceleration is less due to density on the Moon
चूँकि चन्द्रमा पर कोई गैस नहीं पाई जाती है जिसके कारण वायुमण्डल का अभाव होता है। यही कारण है कि चन्द्रमा पर कोई अंतरिक्ष यात्री नली के द्वारा नींबू का शर्बत नहीं पी सकता है।
Question 4:
Which folk dance is also known as 'Gagar Loti Garba'?
किस लोक नृत्य को 'गागर लोटी गरबा' के नाम से भी जाना जाता है ?
पणिहारी नृत्य / Panihari dance
मेररॉस नृत्य / Merros dance
माडुभांगी नृत्य /Madubhangi dance
पाण्डवानी नृत्य / Pandavani dance
गुजरात के पणिहारी नृत्य को गागर लोटी गरबा के नाम से जाना जाता है। इस नृत्य में स्त्रियाँ सिर पर बड़ा गागर और उसके ऊपर छोटी-सी लोटी रखकर वृत्ताकार घूमते हुए नाचती हैं। संतुलन इस नृत्य का प्रमुख आकर्षण होता है।
Question 5:
Who recently laid the foundation stone of Sikkim's first railway station, Rangpo Station?
हाल ही में सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला किसने रखी ?
उपराष्ट्रपति / Vice President
प्रधानमंत्री / Prime Minister
गृहमंत्री / Home Minister
राष्ट्रपति / President
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फ़रवरी, 2024 को सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन, रंगपो स्टेशन की आधारशिला का दर्जा रखी।
Question 6:
Which famous building of New Delhi has been converted into the Prime Minister's Museum?
नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
इण्डिया हैबिटाट सेंटर / India Habitat Center
विज्ञान भवन / Vigyan Bhavan
तालकटोरा स्टेडियम / Talkatora Stadium
तीन मूर्ति भवन / Teen Murti Bhavan
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नेहरू स्मारक म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर में बनाया गया 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' आजादी के बाद से देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित है। दरअसल, पहले इसे नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था, लेकिन पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक के दौरान नेहरू संग्रहालय का नाम बदलकर PM म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था।
Question 7:
'Samadhi Maran' is related to which philosophy?
'समाधि मरण" किस दर्शन से संबंधित है?
लोकायत दर्शन / Lokayata Darshan
जैन दर्शन / Jain philosophy
बौद्ध दर्शन / Buddhist philosophy
योग दर्शन / Yoga philosophy
जैन धर्म में स्वेच्छा से मृत्यु का वरण करना समाधि मरण कहलाता है। इस प्रक्रिया में व्यक्ति मृत्यु को नजदीक जानकर भोजन का परित्याग कर देता है। इस प्रकार वह मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। श्वेतांबर संप्रदाय में इसे संथारा तथा दिगंबर संप्रदाय में सल्लेखना कहा जाता है।
Question 8:
The chemical element found most abundantly in the earth's crust is
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
सिलिकॉन / Silicon
एल्युमीनियम / Aluminum
लोहा Iron
ऑक्सीजन / Oxygen
भूपर्पटी में बहुतायात से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व ऑक्सीजन है। भूपर्पटी में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विवरण
तत्व भार ( प्रतिशत )
ऑक्सीजन (O) 46.71
सिलिकॉन (Si) 27.69
एल्युमीनियम (AI) 8.07
लोहा (Fe) 5.05
कैल्शियम (Ca) 3.65
सोडियम (Na) 2.75
पोटैशियम (K) - 2.58
मैग्नीशियम (Mg) 2.08
Question 9:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
2 व 3 / 2 and 3
केवल 2 / Only 2
1 व 3 / 1 and 3
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 10:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।