The chemical element found most abundantly in the earth's crust is
भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है
लोहा Iron
एल्युमीनियम / Aluminum
ऑक्सीजन / Oxygen
सिलिकॉन / Silicon
भूपर्पटी में बहुतायात से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व ऑक्सीजन है। भूपर्पटी में पाए जाने वाले विभिन्न तत्वों का विवरण
तत्व भार ( प्रतिशत )
ऑक्सीजन (O) 46.71
सिलिकॉन (Si) 27.69
एल्युमीनियम (AI) 8.07
लोहा (Fe) 5.05
कैल्शियम (Ca) 3.65
सोडियम (Na) 2.75
पोटैशियम (K) - 2.58
मैग्नीशियम (Mg) 2.08
Question 2:
Consider the following statements-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 301 सम्पत्ति के अधिकार से संबद्ध है। / Article 301 is related to the right to property.
2. सम्पत्ति का अधिकार एक विधिक अधिकार है, किन्तु यह मूल अधिकार नहीं है। / Right to property is a legal right, but it is not a fundamental right.
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 300 A उस समय केन्द्र में कांग्रेस सरकार द्वारा 44वें संविधान संशोधन से अन्तः स्थापित किया गया। / Article 300A in the Constitution of India was inserted by the 44th Constitutional Amendment by the then Congress government at the Centre.
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Which of the above statements is/are correct?
1 व 3 / 1 and 3
1, 2 व 3 / 1, 2 and 3
2 व 3 / 2 and 3
केवल 2 / Only 2
अनुच्छेद 301 व्यापार व व्यवसाय के अधिकार से संबंधित है भारतीय मूल संविधान में संपत्ति के अधिकार को अनुच्छेद 19 (1) (g) के तहत मौलिक अधिकार में रखा गया था, किन्तु संविधान के 44 वें संशोधन अधिनियम द्वारा इसे कानूनी अधिकार की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया।
Question 3:
भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनियर) किसको कहा जाता है?
Who is called the pioneer of liberalization of Indian economy?
डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh
डॉ. बिमल जालान / Dr. Bimal Jalan
पी. चिदंबरम / P. Chidambaram
पी. वी. नरसिम्हा राव / P.V. Narasimha Rao
24 जुलाई, 1991 को नई आर्थिक नीति के तहत उदारीकरण का दौर प्रारंभ हुआ। इस उदारीकरण की नीति को लागू करने का श्रेय डॉ. मनमोहन सिंह को जाता है। इस कारण से इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत ( पायनीयर) कहा जाता है। इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव थे ।
Question 4:
Which of the following is a vector quantity?
निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि है ?
विस्थापन / Displacement
चाल / Speed
दूरी / Distance
समय / Time
भौतिक राशियों को दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है।
(1) अदिश राशि (2) सदिश राशि
जिन भौतिक राशियों में केवल परिमाण होता है लेकिन दिशा नहीं होती अदिश राशि कहलाती हैं। जैसे- तापमान, समय, चाल, आयतन दूरी, द्रव्यमान आदि। जिन भौतिक राशि में परिमाण तथा दिशा दोनों होते हैं सदिश राशि कहलाती है। जैसे- वेग विस्थापन, त्वरण, बल आदि ।
Question 5:
A-3; B-4; C-2
A-3; B-1; C-4
A-2; B-3; C-1
A-2; B-4; C-1
बंकिमचंद्र चटर्जी - देवी चौधरानी
दीनबंधु मित्र - नील दर्पण
प्रेमचंद - शतरंज के खिलाड़ी
Question 6:
Where was MSME Defense Expo organized recently?
हाल ही में कहाँ पर MSME डिफेंस एक्सपो आयोजित हुआ है?
पुणे / Pune
दिल्ली / Delhi
मुंबई / Mumbai
बेंगलुरु / Bengaluru
पुणे
24 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक पुणे के पास मोशी में आयोजित की गई।
इस प्रदर्शनी में भारतीय नौसेना, थल सेना, और वायु सेना ने हिस्सा लिया।
Question 7:
In whose memory is the famous iron pillar erected in the courtyard of Delhi's Quwwat-ul-Islam Mosque?
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में उन्नत प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है
अशोक / Ashoka
चन्द्रगुप्त / Chandragupta
अनंगपाल / Anangpal
हर्ष / Harsh
दिल्ली की कुव्वत - उल - इस्लाम मस्जिद ( कुतुब मीनार ) के प्रांगण में स्थापित लौह स्तंभ का संबंध 'चन्द्रगुप्त नामक शासक से है। गुप्तवंशीय शासक चंद्रगुप्त द्वितीय को ही 'चंद्र' कहा गया है।
Question 8:
Which one of the world forest areas has the highest percentage of expansion?
विश्व वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है?
शीतोष्ण शंकुधारी वन / Temperate Coniferous Forest
शीतोष्ण पर्णपाती वन / Temperate deciduous forest
उष्णकटिबन्धीय मानसून वन / Tropical monsoon forest
उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन / Tropical rain forest
विश्व में शीतोष्ण शंकुधारी वनों का क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
Question 9:
Which of the following is a part of the electoral college of the President of India, but is not a part of his impeachment tribunal?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
राज्यसभा / Rajya Sabha
लोकसभा / Lok Sabha
राज्यों की विधान परिषदें / Legislative Councils of States
राज्यों की विधान सभाएँ / Legislative Assemblies of the states
अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में लोकसभा, राज्यसभा तथा राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं, परन्तु राज्यों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के महाभियोग प्रक्रिया में भाग नहीं लेते।
Question 10:
In which of the following five-year plans, human development has been considered the essence of development efforts?
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में मानव विकास को सार विकास प्रयासों का सारत्व माना गया है?
छठवीं पंचवर्षीय योजना / Sixth Five Year Plan
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना / Fifth Five Year Plan
तीसरी पंचवर्षीय योजना / Third Five Year Plan
आठवीं पंचवर्षीय योजना / Eighth Five Year Plan
आठवीं पंचवर्षीय योजना ( 1992-1997) में मानव संसाधन का विकास अर्थात् रोजगार, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य को शीर्ष प्राथमिकता दी गयी। इस योजना अवधि को देश में औद्योगिक उदारीकरण की नींव डालनेवाली भी कहा जा सकता है। प्रधानमंत्री रोजगार योजना का आरंभ इसी पंचवर्षीय योजना में हुआ था।