Under which amendment of the Constitution, 27 percent reservation has been given to Other Backward Classes for admission in educational institutions?
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
92वें / 92th
93वें / 93th
94वें / 94th
96वें / 96th
93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण दिया गया है। इसका प्रावधान अनुच्छेद-15 (4) के तहत किया गया है।
Question 2:
Which one of the following committees/commissions was constituted to study the pricing model for oil and natural gas fields in India and give suggestions in this regard?
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैस क्षेत्रों के लिए कीमत-निर्धारण प्रतिरूप के अध्ययन तथा इस विषय में सुझाव देने के लिए निम्नलिखित समितियों/आयोगों में से किस एक का गठन किया गया था ?
बी. एन. श्रीकृष्ण आयोग / B. N. Srikrishna Commission
एम. वीरप्पा मोइली आयोग / M. Veerappa Moily Commission
बी. के. चतुर्वेदी समिति / B. K. Chaturvedi Committee
सच्चर समिति / Sachar Committee
भारत में तेल तथा प्राकृतिक गैसों के लिए कीमत निर्धारण के अध्ययन के लिए बीके चतुर्वेदी समिति का गठन किया गया था।
Question 3:
Bright light is seen emanating from the photographer's flashgun. This glow occurs due to the presence of which of the following ideal gases?
फोटोग्राफर के फ्लैशगन से चमकीले प्रकाश का निकलना देखा जाता है। निम्नलिखित में से किस आदर्श गैस की उपस्थिति के कारण यह चमक होती है?
निऑन / Neon
हीलियम / Helium
जीनॉन / Xenon
आर्गन / Argon
जीनॉन का उपयोग फोटोग्राफिक फ्लैश में किया जाता है। जेनॉन एक दुर्लभ, रंगहीन, गंधहीन तथा भारी गैस है।
Question 4:
Match the following.
निम्नलिखित का मिलान कीजिए।
1-b, 2-c, 3-a, 4-d
1-a, 2-d, 3-b, 4-c
1-c, 2-a, 3-b, 4-d
1-c, 2-b, 3-a, 4-d
1. गौरी शंकर देवीलाल कथक
2. हरी प्रसाद चौरसिया बाँसुरी
3. एम एफ हुसैन चित्रकला
4. जाकिर हुसैन तबला
Question 5:
Where was Phuldei festival celebrated recently?
हाल ही में फूलदेई त्योहार कहाँ मनाया गया?
झारखंड / Jharkhand
उत्तराखंड / Uttarakhand
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
उत्तराखंड
फूलदेई को उत्तराखंड का फसल उत्सव भी कहा जाता है ।
यह त्योहार, हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र महीने से शुरू होने वाले नववर्ष का स्वागत करता है ।
Question 6:
What is the correct chronology of the following events?
निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?
1.लखनऊ समझौता / Lucknow Agreement
2. द्वैधशासन का प्रवर्तन / Enforcement of diarchy
3. रौलेट अधिनियम / Rowlatt Act
4. बंग-भंग / Bang Bhang
कूट:
4, 3, 2, 1
1, 3, 2, 4
4, 1, 3, 2
1, 2, 3, 4
Question 7:
Whose scientific name is Columba Livia?
कोलम्बा लिविया किसका वैज्ञानिक नाम है ?
खरगोश का / Rabbit
शार्क का / Shark
कपोत का / Pigeon
सर्प का / Snake
कपोत (कबूतर ) का वैज्ञानिक नाम कोलम्बा लीविया है। इसके पैर शल्कों से ढँके होते हैं। तथा उँगलियाँ नखों से युक्त होती हैं। अनाज के दान तथा दलहनी फसलों के बीज इसके मुख्य आहार होते हैं।
Question 8:
By what is urea separated from blood?
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक् किया जाता है?
आमाशय / Stomach
आंत / Intestine
प्लीहा / Spleen
गुर्दा / Kidney
यूरिया (Urea ) अतिसूक्ष्म निस्यंदन (Ultrafiltration ) क्रिया द्वारा रुधिर से गुर्दे (Kidney) द्वारा पृथक कर दिया जाता है क्योंकि यूरिया एक उत्सजी पदार्थ (excretory material) है, जिसका शरीर से बाहर निकलना अति आवश्यक है। इस प्रकार यूरिया मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है।
Question 9:
Karl Marx's book 'Das Capital' was published in –
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' प्रकाशित हुई थी -
1876 ई. में
1862 ई. में
1857 ई. में
1867 ई. में
कार्ल मार्क्स की पुस्तक 'दास कैपिटल' का प्रकाशन 1867 ई. में हुआ। इस पुस्तक में पूँजी एवं पूँजीवाद का विश्लेषण है तथा मजदूर वर्ग को शोषण से मुक्त करने के उपाय बताए गए हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन तीन खण्डों में 1867, 1883 तथा 1885 में किया गया।
Question 10:
With whom has the Indian Council of Agricultural Research signed an agreement for new technology in the agricultural T sector?
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के लिए किसके साथ समझौता किया है?