CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024)

Question 1:

When I was going from my home to office in the morning, my shadow formed on my left side. In which direction is my house from office?

जब मैं सुबह - सुबह अपने घर से ऑफिस जा रहा था, तो मेरी परछाई मेरे बायीं तरफ बन गई। मेरा घर ऑफिस से किस दिशा में है?

  • उत्तर / North

  • पूर्व / East

  • दक्षिण / South

  • उत्तर पश्चिम / North West

Question 2:

Select the option figure which is contained in the given figure. (Rotation is not allowed).

उस विकल्प आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में निहित है । (घुमाने की अनुमति नहीं है) ।

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 2

  • (b)

  • (a)

  • (c)

  • (d)

Question 3:

Directions:- Select the Venn diagram that best shows the relationship between the following categories.

दिशा निर्देश:- उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।

pen, book, eraser / कलम, किताब, रबर

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 4

  • (c)

  • (d)

  • (a)

  • (b)

Question 4:

Five friends Tam, Tan, Tap, Tab and Tat are standing in a line facing north. Tam is standing behind Tan. Tap is standing immediately behind Tat. Only one friend stands between Tat and Tam. Tab stands immediately behind Tam. Tab is standing at the back of the queue. Who is standing first in the queue?

पाँच मित्र टैम, टैन, टैप, टैब और टैट एक कतार में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। टैम, टैन के पीछे खड़ा है। टैप, टैट के ठीक पीछे खड़ा है। टैट और टैम के बीच केवल एक मित्र खड़ा है। टैब, टैम के ठीक पीछे खड़ा है। टैब कतार में सबसे पीछे खड़ा है । कतार में सबसे आगे कौन खड़ा है?

  • टैप

  • टैम

  • टैट

  • टैन

Question 5:

In a certain code language, 'AROUND' is coded as '52182412144' and 'FIX' is coded as '63624'. How will 'PLASTIC' be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'AROUND' को '52182412144' और 'FIX' को '63624' के रूप कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'PLASTIC' को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?

  • 1612521920363

  • 1812521920383

  • 1612522021363

  • 1612261920183

Question 6:

Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words are to be treated as meaningful words and not related to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word.)

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानना है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है।)

Virology : Virus :: Cardiology : ?

वायरोलॉजी : विषाणु :: कार्डियोलॉजी : ?

  • हृदय / heart

  • खोपड़ी / skull

  • फेफड़े / lungs

  • सिर / head

Question 7:

Out of the four numbers given below, three numbers are alike in some way and one number is odd. Choose the odd number.

नीचे दी गई चार संख्याओं में से तीन संख्याएं किसी तरीकें से एक समान है और एक संख्या असंगत है। उस असंगत संख्या का चयन करें। 

  • 749 

  • 463 

  • 864 

  • 416 

Question 8:

If 'sti nro kti' means 'clouds pour down', 'nro bsi mit' means 'down he goes' and 'bsi nro zpi' means 'died down he', then which word will express 'goes'?

यदि 'sti nro kti' का आशय 'clouds pour down' हो, 'nro bsi mit' का आशय 'down he goes' हो और 'bsi nro zpi' का आशय 'died down he' हो, तो कौन-सा शब्द 'goes' को व्यक्त करेगा?

  • mit

  • nro

  • bsi

  • kti

Question 9:

Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?

पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएँ को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है । T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • R

  • P

  • S

  • Q    

Question 10:

How many triangles are there in the given figure?

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 10

  • 18

  • 15

  • 16

  • 17

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit