CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024)

Question 1:

Five friends Tam, Tan, Tap, Tab and Tat are standing in a line facing north. Tam is standing behind Tan. Tap is standing immediately behind Tat. Only one friend stands between Tat and Tam. Tab stands immediately behind Tam. Tab is standing at the back of the queue. Who is standing first in the queue?

पाँच मित्र टैम, टैन, टैप, टैब और टैट एक कतार में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। टैम, टैन के पीछे खड़ा है। टैप, टैट के ठीक पीछे खड़ा है। टैट और टैम के बीच केवल एक मित्र खड़ा है। टैब, टैम के ठीक पीछे खड़ा है। टैब कतार में सबसे पीछे खड़ा है । कतार में सबसे आगे कौन खड़ा है?

  • टैप

  • टैट

  • टैन

  • टैम

Question 2:

Select the correct option which indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.

सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।

1. Umbilical

2. Urgent

3. Unaltered

4. Umbrella

5. Unanimous

  • 4, 1, 3, 5, 2

  • 1, 4, 3, 5, 2

  • 1, 4, 2, 3, 5

  • 4, 1, 5, 3, 2

Question 3:

Select the option in which the first number is related to the second number

उस विकल्प का चयन कीजिए ,जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है 

7584 : 5362 :: 4673 : ?

  • 2531

  • 2532

  • 2367

  • 2451

Question 4:

Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?

पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएँ को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है । T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

  • S

  • P

  • Q    

  • R

Question 5:

How many triangles are there in the given figure?

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 4

  • 18

  • 17

  • 16

  • 15

Question 6:

Select the option figure which is contained in the given figure. (Rotation is not allowed).

उस विकल्प आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में निहित है । (घुमाने की अनुमति नहीं है) ।

CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 6

  • (b)

  • (a)

  • (d)

  • (c)

Question 7:

Select the number from the given alternatives that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से वह संख्या चुनिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

29, 30, 38, 65, 129, ?

  • 265

  • 229

  • 254

  • 234

Question 8:

Out of the four numbers given below, three numbers are alike in some way and one number is odd. Choose the odd number.

नीचे दी गई चार संख्याओं में से तीन संख्याएं किसी तरीकें से एक समान है और एक संख्या असंगत है। उस असंगत संख्या का चयन करें। 

  • 749 

  • 864 

  • 416 

  • 463 

Question 9:

Directions:- Select the Venn diagram that best shows the relationship between the following categories.

दिशा निर्देश:- उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।

pen, book, eraser / कलम, किताब, रबर

CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 10

  • (d)

  • (c)

  • (b)

  • (a)

Question 10:

In a certain code language, 'AROUND' is coded as '52182412144' and 'FIX' is coded as '63624'. How will 'PLASTIC' be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'AROUND' को '52182412144' और 'FIX' को '63624' के रूप कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'PLASTIC' को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?

  • 1612261920183

  • 1612522021363

  • 1612521920363

  • 1812521920383

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.