Question 1:
Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words are to be treated as meaningful words and not related to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word.)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानना है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है।)
Virology : Virus :: Cardiology : ?
वायरोलॉजी : विषाणु :: कार्डियोलॉजी : ?
Question 2:
Out of the four numbers given below, three numbers are alike in some way and one number is odd. Choose the odd number.
नीचे दी गई चार संख्याओं में से तीन संख्याएं किसी तरीकें से एक समान है और एक संख्या असंगत है। उस असंगत संख्या का चयन करें।
Question 3:
If 'sti nro kti' means 'clouds pour down', 'nro bsi mit' means 'down he goes' and 'bsi nro zpi' means 'died down he', then which word will express 'goes'?
यदि 'sti nro kti' का आशय 'clouds pour down' हो, 'nro bsi mit' का आशय 'down he goes' हो और 'bsi nro zpi' का आशय 'died down he' हो, तो कौन-सा शब्द 'goes' को व्यक्त करेगा?
Question 4:
Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?
पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएँ को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है । T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 5:
How many triangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

Question 6:
Two different pictures of the same dice are given, then find the correct option that represents the dice given in the question figure.
एक ही पासा के दो अलग-अलग चित्र दिए गए हैं, फिर सही विकल्प खोजें जो प्रश्न आकृति में दिए गए पासे को दर्शाए ।

Question 7:
Have given: / दिया है:
P $ Q means "P is the mother of Q".
P # Q means "P is the father of Q".
P @ Q means "Q is the wife of P".
P % Q means "P is the daughter of Q".
P $ Q का अर्थ है, "P, Q की माँ है "।
P # Q का अर्थ है, "P, Q का पिता है" ।
P @ Q का अर्थ है, "Q, P की पत्नी है" ।
P% Q का अर्थ है, "P, Q की पुत्री है "।
(ii) निम्नलिखित में से कौनसी अभिव्यक्ति का अर्थ है कि A, D की बहन है? / Which of the following expression means that A is the sister of D?
Question 8:
In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?
किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?
Question 9:
Which group of letters when sequentially placed at the blank spaces will complete the given letter series?
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
ab_d_aaba_na_badna_badna
Question 10:
Select the option in which the first number is related to the second number
उस विकल्प का चयन कीजिए ,जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है
7584 : 5362 :: 4673 : ?