CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024)

Question 1:

Two different pictures of the same dice are given, then find the correct option that represents the dice given in the question figure.

एक ही पासा के दो अलग-अलग चित्र दिए गए हैं, फिर सही विकल्प खोजें जो प्रश्न आकृति में दिए गए पासे को दर्शाए ।

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 1

  • C

  • B

  • A

  • D

Question 2:

Have given: / दिया है:

P $ Q means "P is the mother of Q".

P # Q means "P is the father of Q".

P @ Q means "Q is the wife of P".

P % Q means "P is the daughter of Q".

P $ Q का अर्थ है, "P, Q की माँ है "।

P # Q का अर्थ है, "P, Q का पिता है" ।

P @ Q का अर्थ है, "Q, P की पत्नी है" ।

P% Q का अर्थ है, "P, Q की पुत्री है "।

(ii)  निम्नलिखित में से कौनसी अभिव्यक्ति का अर्थ है कि A, D की बहन है? / Which of the following expression means that A is the sister of D?

  • A # B $ C # D $ E

  • A @ B $ C # D $ E

  • A $ B $ C $ D $ E

  • A % B @ C $ D # E

Question 3:

In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?

किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?

  • ZOZRLPD

  • YOZRLPD

  • ZOYRLPD

  • YOYRLPD

Question 4:

Which group of letters when sequentially placed at the blank spaces will complete the given letter series?

अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?

ab_d_aaba_na_badna_badna

  • babda

  • dbanb

  • andaa

  • badna

Question 5:

Select the option in which the first number is related to the second number

उस विकल्प का चयन कीजिए ,जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है 

7584 : 5362 :: 4673 : ?

  • 2532

  • 2367

  • 2531

  • 2451

Question 6:

Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the given set.

(Note: Operations should be performed on whole numbers, without breaking the numbers into their component digits. For example, operations on 13 - 13 such as adding/subtracting/multiplying 13 can be done. 13 can be divided into 1 and 3. And then math operations on 1 and 3 are not allowed.)

उस समुच्चय का चयन करें जिसमें संख्याएं उसी तरह संबंधित हैं जैसे दिए गए समुच्चयों की संख्याएं हैं।

( ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में तोड़े बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ करना चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में विभक्त और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है।)

(16, 22, 28) (14, 19, 23)

  • (12, 18, 25)

  • (13, 21, 27)

  • (15, 26, 31)

  • (17, 24, 41)

Question 7:

statement: / कथन:

सभी बैग, पेन हैं। / All bags are pens.

सभी पेंसिल, पेन हैं। / All pencils are pens.

conclusion: / निष्कर्ष:

I. कुछ पेन, बैग हैं। / Some pens are bags.

II. सभी बैग, पेंसिल हैं। / II All bags are pencils.

III. कुछ पेन, पेंसिल हैं। / Some pens are pencils.

  • दोनों निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं। / Both conclusions II and III follow.

  • दोनों निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं। / Both conclusions I and III follow.

  • दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। / Both conclusions I and II follow.

  • निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते हैं। / Conclusions I, II and III follow.

Question 8:

A paper is folded and cut as shown below. What will it look like when opened?

नीचे दिखाए गए अनुसार एक कागज को मोड़ा और काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 9

  • 1

  • 4

  • 3

  • 3

Question 9:

Select the figure that will replace the question mark (?) in the following figure series.

उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी.

Chsl Mini Mock Reasoning (28 June 2024) 11

  • 4

  • 1

  • 3

  • 2

Question 10:

On the basis of position in the English alphabetical order, identify how three of the following letter clusters are alike and one is different. Select the odd letter group.

अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में स्थिति के आधार पर, निम्नलिखित में से तीन अक्षर समूह किस तरह से समान हैं और एक भिन्न है । विषम अक्षर समूह का चयन करें।

  • JMPT

  • LOSV    

  • BEIL     

  • . FIMP   

Scroll to Top
Water War Ki Ho Gye Shuruat, Indian Force Ne Kisko Diye 12 Retire Military Dogs. Saksham Batch Practice Set Time Table. Kashmir Par Fir Terrorist Attack. Bihar Home Guard Vacancy Admit Card Out .