CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024)
Question 1:
A paper is folded and cut as shown below. What will it look like when opened?
नीचे दिखाए गए अनुसार एक कागज को मोड़ा और काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 2:
Directions:- Select the Venn diagram that best shows the relationship between the following categories.
दिशा निर्देश:- उस वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
pen, book, eraser / कलम, किताब, रबर
Question 3:
Two different pictures of the same dice are given, then find the correct option that represents the dice given in the question figure.
एक ही पासा के दो अलग-अलग चित्र दिए गए हैं, फिर सही विकल्प खोजें जो प्रश्न आकृति में दिए गए पासे को दर्शाए ।
Question 4:
Select the correct option which indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.
सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।
1. Umbilical
2. Urgent
3. Unaltered
4. Umbrella
5. Unanimous
Question 5:
Select the option figure which is contained in the given figure. (Rotation is not allowed).
उस विकल्प आकृति का चयन करें जो दी गई आकृति में निहित है । (घुमाने की अनुमति नहीं है) ।
Question 6:
Select the option in which the first number is related to the second number
उस विकल्प का चयन कीजिए ,जिस प्रकार पहली संख्या, दूसरी संख्या से संबंधित है
7584 : 5362 :: 4673 : ?
Question 7:
In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?
किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?
Question 8:
A paper is folded and cut as shown below. What will it look like when opened?
नीचे दिखाए गए अनुसार एक कागज को मोड़ा और काटा जाता है। खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 9:
In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?
किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?
Question 10:
Five friends P, Q, R, S and T are sitting around a circular table facing the centre. S sits immediate left of T. T sits immediate left of Q. P is between S and R. Who sits second to the left of T?
पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। S, T के तुरंत बाएँ को बैठा है। T, Q के तुरंत बाएँ को बैठा है। P, S और R के बीच में है । T के बाएँ को दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?