CHSL Mini Mock Reasoning (28 June 2024)
Question 1:
When I was going from my home to office in the morning, my shadow formed on my left side. In which direction is my house from office?
जब मैं सुबह - सुबह अपने घर से ऑफिस जा रहा था, तो मेरी परछाई मेरे बायीं तरफ बन गई। मेरा घर ऑफिस से किस दिशा में है?
Question 2:
Two different pictures of the same dice are given, then find the correct option that represents the dice given in the question figure.
एक ही पासा के दो अलग-अलग चित्र दिए गए हैं, फिर सही विकल्प खोजें जो प्रश्न आकृति में दिए गए पासे को दर्शाए ।
Question 3:
In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?
किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?
Question 4:
Select the option which is related to the fifth letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster and the fourth letter-cluster is related to the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो पांचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से और चौथा अक्षर-समूह, तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
LIST : JNGKQURV :: MOAN : KOMQYCLP :: PLUM : ?
Question 5:
Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words are to be treated as meaningful words and not related to each other on the basis of number of letters/consonants/vowels in the word.)
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को अर्थपूर्ण शब्दों के रूप में मानना है और उन्हें शब्द में अक्षरों / व्यंजनों / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं करना है।)
Virology : Virus :: Cardiology : ?
वायरोलॉजी : विषाणु :: कार्डियोलॉजी : ?
Question 6:
How many triangles are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
Question 7:
In a certain code language, VENTURE is written as CUZXQCQ, then how will PAINTER be written in that code language?
किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में VENTURE को CUZXQCQ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में PAINTER को क्या लिखा जाएगा ?
Question 8:
Select the option which is related to the fifth letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster and the fourth letter-cluster is related to the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो पांचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर-समूह से और चौथा अक्षर-समूह, तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
LIST : JNGKQURV :: MOAN : KOMQYCLP :: PLUM : ?
Question 9:
Have given: / दिया है:
P $ Q means "P is the mother of Q".
P # Q means "P is the father of Q".
P @ Q means "Q is the wife of P".
P % Q means "P is the daughter of Q".
P $ Q का अर्थ है, "P, Q की माँ है "।
P # Q का अर्थ है, "P, Q का पिता है" ।
P @ Q का अर्थ है, "Q, P की पत्नी है" ।
P% Q का अर्थ है, "P, Q की पुत्री है "।
(ii) निम्नलिखित में से कौनसी अभिव्यक्ति का अर्थ है कि A, D की बहन है? / Which of the following expression means that A is the sister of D?
Question 10:
Which group of letters when sequentially placed at the blank spaces will complete the given letter series?
अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
ab_d_aaba_na_badna_badna