CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024)

Question 1:

The sum of the numerator and denominator of a fraction is 13. By adding 3 and 9 to the numerator and denominator respectively, the value of the fraction becomes 2/3. What will be the product of the numerator and the denominator of the original fraction?

किसी भिन्न के अंश और हर का योग 13 है। अंश और हर में क्रमश: 3 और 9 जोड़ने पर भिन्न का मान 2/3 हो जाता हैं मूल भिन्न के अंश और हर का गुणनफल क्या होगा?

  • 45

  • 30

  • 24

  • 42

Question 2:

∆PQR is an isosceles triangle with PQ = PR = 25 cm. If PS is the median from P to QR such that PS = 7 cm, then find the length of QR.

∆PQR, PQ = PR = 25 सेमी वाला समद्विबाहु त्रिभुज है। यदि P से QR पर माध्यिका PS इस प्रकार है कि PS = 7 सेमी है, तो QR की लंबाई ज्ञात करें।

  • 45 सेमी.

  • 38 सेमी.

  • 42 सेमी.

  • 48 सेमी.

Question 3:

∆PQR is an isosceles triangle with PQ = PR = 25 cm. If PS is the median from P to QR such that PS = 7 cm, then find the length of QR.

∆PQR, PQ = PR = 25 सेमी वाला समद्विबाहु त्रिभुज है। यदि P से QR पर माध्यिका PS इस प्रकार है कि PS = 7 सेमी है, तो QR की लंबाई ज्ञात करें।

  • 48 सेमी.

  • 42 सेमी.

  • 38 सेमी.

  • 45 सेमी.

Question 4: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 4

  • 49/75

  • 29/75

  • 19/75

  • 39/75

Question 5:

Out of four bags, the average weight of the last three bags is 18 kg and the average weight of the first three bags is 19 kg. If the weight of the last bag is 22 kg, then what is the weight (in kg) of the first bag?

चार थैलों में से, अंतिम तीन थैलों का औसत भार 18 किग्रा है तथा प्रथम तीन थैलों का औसत भार 19 किग्रा है। यदि अंतिम थैले का भार 22 किग्रा है, तो प्रथम थैले का भार (किग्रा में) क्या है ?

  • 24

  • 33

  • 32

  • 25

Question 6: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 7

  • 9

  • 6

  • 7

  • 8

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 9

  • (b)

  • (a)

  • (c)

  • (d)

Question 8: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 11

  • 5%

  • 3%

  • 4%

  • 6%

Question 9:

A milkman uses three containers to sell milk, whose capacity is 40 litres, 30 liters respectively. and 20 li. Is. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?

एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3:2, 5: 1 और 7:2 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?

  • 31 : 12

  • 7 : 2       

  • 5 : 2

  • 35 : 9

Question 10:

A shopkeeper bought 60 pencils at the rate of 4 for Rs 5 and another 60 pencils at the rate of 2 for Rs 3. He mixed all the pencils and sold them at the rate of 3 for 4. Find his profit or loss percent.

एक दुकानदार ने 60 पेसिलें 5 रु में 4 की दर से तथा अन्य 60 पेंसिलें 3 रु में 2 की दर से खरीदीं। उसने सभी पेंसिलों को मिला दिया और उन्हें 4 रु में 3 की दर से बेच दिया। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

  • 23/8 % हानि

  • 25/8 % लाभ

  • 100/3 % हानि

  • 23/8 % लाभ

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.