Question 1:
In an examination, in which the integer was 500, A got 25% more marks than B, B got 60% more than C and C got 20% less than D. If A got 80% marks, then what percentage of marks did D get?
एक परीक्षा, जिसमें पूर्णाक 500 था, A को B की तुलना में 25% अधिक अंक प्राप्त हुए, B को C की तुलना में 60% अधिक अंक प्राप्त हुए और C को D की तुलना में 20% कम अंक प्राप्त हुए। यदि A को 80% अंक मिले हों, तो D को कितने प्रतिशत अंक मिले ?
Question 2:
Out of four bags, the average weight of the last three bags is 18 kg and the average weight of the first three bags is 19 kg. If the weight of the last bag is 22 kg, then what is the weight (in kg) of the first bag?
चार थैलों में से, अंतिम तीन थैलों का औसत भार 18 किग्रा है तथा प्रथम तीन थैलों का औसत भार 19 किग्रा है। यदि अंतिम थैले का भार 22 किग्रा है, तो प्रथम थैले का भार (किग्रा में) क्या है ?
Question 3:
The area of a sphere is 2464 square centimetres. Find its diameter (in cm).
एक गोले का क्षेत्रफल 2464 वर्ग सेंटीमीटर है। इसका व्यास (सेंटीमीटर में) ज्ञात करें।
Question 4:
∆PQR is an isosceles triangle with PQ = PR = 25 cm. If PS is the median from P to QR such that PS = 7 cm, then find the length of QR.
∆PQR, PQ = PR = 25 सेमी वाला समद्विबाहु त्रिभुज है। यदि P से QR पर माध्यिका PS इस प्रकार है कि PS = 7 सेमी है, तो QR की लंबाई ज्ञात करें।
Question 5:
If x is subtracted from each of 21, 22, 60 and 64, then the numbers obtained in that order are in proportion. What will be the mean proportional between (x + 1) and (7x + 8)?
यदि 21, 22, 60 और 64 में से, प्रत्येक सेx घटाया जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में हैं। (x + 1) और (7x + 8) के बीच मध्यानुपाती (Mean proportional) क्या होगा ?
Question 6:
A shopkeeper bought 60 pencils at the rate of 4 for Rs 5 and another 60 pencils at the rate of 2 for Rs 3. He mixed all the pencils and sold them at the rate of 3 for 4. Find his profit or loss percent.
एक दुकानदार ने 60 पेसिलें 5 रु में 4 की दर से तथा अन्य 60 पेंसिलें 3 रु में 2 की दर से खरीदीं। उसने सभी पेंसिलों को मिला दिया और उन्हें 4 रु में 3 की दर से बेच दिया। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
Question 7:
Question 8:
Question 9:
If x + y = 10, 2xy = 48 and x > y, then find the value of 2x – y.
यदि x + y = 10, 2xy = 48 और x > y, है, तो 2x – y का मान ज्ञात कीजिए ।
Question 10: