CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024)
Question 1:
In a circle, the central angle of 60° intersects the arc of length 35 cm, then find the radius of that circle.
किसी किसी वृत्त में 60° का केंद्र कोण, 35 cm लंबे चाप को प्रतिच्छेदित करता है, तो उस वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
Question 2:
The difference of simple interest on an amount of ₹ 1,200 in 3 years from two different sources is ₹ 10.80. Find the difference in his interest rates.
₹1,200 की राशि पर 3 वर्ष में दो भिन्न स्त्रोतों से प्राप्त साधारण ब्याजों का अंतर ₹10.80 हैं। उसकी ब्याज दरों का अंतर ज्ञात कीजिए।
Question 3:
If x is subtracted from each of 21, 22, 60 and 64, then the numbers obtained in that order are in proportion. What will be the mean proportional between (x + 1) and (7x + 8)?
यदि 21, 22, 60 और 64 में से, प्रत्येक सेx घटाया जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में हैं। (x + 1) और (7x + 8) के बीच मध्यानुपाती (Mean proportional) क्या होगा ?
Question 4:
Question 5:
A milkman uses three containers to sell milk, whose capacity is 40 litres, 30 liters respectively. and 20 li. Is. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?
एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3:2, 5: 1 और 7:2 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?
Question 6:
Question 7:
Find the compound interest for one year on an amount of Rs.12500 at the rate of 12% per annum, compounding the interest half-yearly.
ब्याज की गणना अर्द्ध वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर करते हुए, रु.12500 की राशि पर, 12% वार्षिक की दर से एक वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें।
Question 8:
Question 9:
Two circles touch each other externally at P. AB is the common tangent to the two circles, A and B are the points of contact, and ∠PAB = 40°. What will be the measure of ∠ABP?
दो वृत्त एक-दूसरे को वृत्त एक-दूसरे को बाह्यत: P पर छूते हैं। AB दोनों वृत्तों की A उभयनिष्ठ अनुस्पर्श रेखा है, A और B स्पर्श बिंदु हैं, और ∠PAB = 40° है। ∠ABP का माप क्या होगा ?
Question 10:
If x + y = 10, 2xy = 48 and x > y, then find the value of 2x – y.
यदि x + y = 10, 2xy = 48 और x > y, है, तो 2x – y का मान ज्ञात कीजिए ।