CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024)

Question 1:

The area of a sphere is 2464 square centimetres. Find its diameter (in cm).

एक गोले का क्षेत्रफल 2464 वर्ग सेंटीमीटर है। इसका व्यास (सेंटीमीटर में) ज्ञात करें।

  • 14

  • 42

  • 28

  • 56

Question 2:

∆PQR is an isosceles triangle with PQ = PR = 25 cm. If PS is the median from P to QR such that PS = 7 cm, then find the length of QR.

∆PQR, PQ = PR = 25 सेमी वाला समद्विबाहु त्रिभुज है। यदि P से QR पर माध्यिका PS इस प्रकार है कि PS = 7 सेमी है, तो QR की लंबाई ज्ञात करें।

  • 42 सेमी.

  • 38 सेमी.

  • 48 सेमी.

  • 45 सेमी.

Question 3:

Two circles touch each other externally at P. AB is the common tangent to the two circles, A and B are the points of contact, and ∠PAB = 40°. What will be the measure of ∠ABP?

दो वृत्त एक-दूसरे को वृत्त एक-दूसरे को बाह्यत: P पर छूते हैं। AB दोनों वृत्तों की A उभयनिष्ठ अनुस्पर्श रेखा है, A और B स्पर्श बिंदु हैं, और ∠PAB = 40° है। ∠ABP का माप क्या होगा ?

  • 55°

  • 45°

  • 40°

  • 50°

Question 4: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 4

  • 8

  • 6

  • 9

  • 7

Question 5:

In a tank, there are two inlet pipes and one outlet pipe. The inlet pipe can fill the tank in 6 hours and 8 hours respectively and the outlet pipe can empty the tank in 10 hours. If the inlet pipe is opened and closed for 1 hour and then all the three pipes are opened simultaneously, how long will it take to fill the remaining tank?

एक टंकी में, दो इनलेट पाइप और एक आउटलेट पाइप उपस्थित है। इनलेट पाइप से अलग-अलग 6 घंटों और 8 घंटों में टंकी को भरा जा सकता है और आउटलेट पाइप से 10 घंटों में टंकी को खाली किया जा सकता है। यदि इनलेट पाइप को 1 घंटे के लिए खोलकर बंद कर दिया जाता है और फिर तीनों पाइपों को एक साथ खोला जाता है, तो शेष टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?

  • 82/23 घंटे

  • 75/23 घंटे

  • 85/23 घंटे

  • 72/23 घंटे

Question 6:

If a person travels at the speed of 48 km/h, he will reach his destination in time. He covers 2/3 of the distance of his journey in 5/6 of the time. At what speed (in km/h) should he cover the remaining distance in order to reach his destination on time?

यदि कोई व्यक्ति 48 किमी./घंटा की चाल से यात्रा करता है, तो अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंचेगा। वह अपनी यात्रा की 2/3 दूरी, 5/6 समय में तय करता है। अपने गंतव्य स्थान पर समय से पहुंचने के लिए, उसे शेष दूरी को किस चाल (किमी./ घंटा में) तय करना होगा ?

  • 100

  • 50

  • 96

  • 48

Question 7:

The difference of simple interest on an amount of ₹ 1,200 in 3 years from two different sources is ₹ 10.80. Find the difference in his interest rates.

₹1,200 की राशि पर 3 वर्ष में दो भिन्न स्त्रोतों से प्राप्त साधारण ब्याजों का अंतर ₹10.80 हैं। उसकी ब्याज दरों का अंतर ज्ञात कीजिए।

  • 1%

  • 0.6%

  • 0.03%

  • 0.3%

Question 8: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 9

  • (b)

  • (d)

  • (a)

  • (c)

Question 9:

When four numbers are arranged in ascending order, their order is w, x, y and z. The average of the smallest three numbers is 25.5 while the average of the largest three numbers is 29.5. Find the range of the data.

चार अंकों को आरोही क्रम में रखने पर उनका क्रम w, x, y और z है। सबसे छोटे तीन अंकों का औसत 25.5 है जबकि सबसे बड़े तीन अंकों का औसत 29.5 है। आंकड़ों का परास ज्ञात कीजिए।

  • 11

  • 12

  • 13

  • 10

Question 10:

A milkman uses three containers to sell milk, whose capacity is 40 litres, 30 liters respectively. and 20 li. Is. He fills 87.5%, 80% and 90% of the containers with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 2, 5 : 1 and 7 : 2 respectively. What is the ratio of the total quantity of milk and water brought by him?

एक दूधवाला दूध बेचने के लिए तीन आधानों (containers) का प्रयोग करता है, जिनकी क्षमता क्रमशः 40 ली., 30 ली. और 20 ली. है। वह क्रमश: 3:2, 5: 1 और 7:2 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण से आधानों का क्रमश: 87.5%, 80% और 90% भरता है। उसके द्वारा लाए गए दूध और पानी की कुल मात्रा का अनुपात क्या है ?

  • 35 : 9

  • 5 : 2

  • 7 : 2       

  • 31 : 12

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.