UPSSSC Junior Assistant (30 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

BACTERIA : EXFWBUFX :: WOUNDS : ?

  • ZLRQGV

  • ZRXQGV

  • ZLSQFW

  • YLRQFV

Question 2:

Four number clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the number Cluster that is different.

चार संख्या - समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप में एक जैसे हैं और एक अलग है। भिन्न संख्या समूह का चयन करें।

  • 11-89

  • 15-135

  • 18-162

  • 13-117

Question 3:

In a certain code language 'OIL' is coded as 27, and 'CREAM' is coded as 125. How will 'POWDER' be coded in that code language.

एक निश्चित कूट भाषा में 'OIL' को 27 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, और 'CREAM' को 125 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'POWDER' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

  • 169

  • 198

  • 216

  • 225

Question 4:

Find the missing term in the series.

श्रृंखला में लुप्त पद ज्ञात कीजिए।

74, 93, ?, 145, 176, 213

  • 121

  • 105

  • 116

  • 135

Question 5: Upsssc Junior Assistant (30 June 2024) 4

  • 3

  • 9

  • 11

  • 6

Question 6:

Shown are two different positions of the same dice, whose six faces are marked with letters U to Z. Select the letter which will be on the face opposite to the one showing 'W'.

एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियाँ एक दिखाई गई हैं, जिसके छः फलक U से Z तक के अक्षरों से चिन्हित है। उस अक्षर का चयन करें जो W दर्शाने वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।

Upsssc Junior Assistant (30 June 2024) 5

  • V

  • Z

  • X

  • Y

Question 7:

A person starts from point Z and walks 7 km towards south. He turns right and walks 5 km, then turns right and walks 3 km, then turns right and walks 1 km, then he takes a left turn, and walks 4 km to reach point X. How much and in which direction will he have to walk now to reach point Z?

एक व्यक्ति बिंदु Z से चलना शुरू करता है, और दक्षिण की ओर 7 किमी चलता । वह दाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 3 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 1 किमी चलता है। फिर वह बाएँ मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है। बिंदु Z पर पहुँचने के लिए अब उसे कितना और किस दिशा में चलना होगा?

  • 4 किमी दक्षिण / 4 km South

  • 6 किमी पूर्व / 6 km East

  • 4 किमी पश्चिम / 4 km West

  • 4 किमी पूर्व / 4 km East

Question 8:

In a line, Shailendra is the 20th from the left and the 22nd from the right. How many students are there in the line?

एक पंक्ति में, शैलेंद्र बायें से 20वाँ है तथा दायें से 22वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?

  • 43

  • 41

  • 40

  • 42

Question 9:

Which letter will be the 7th to the right of the 13th letter from the left in the English alphabet?

अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 13वें अक्षर के दाएँ ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?

  • T

  • S

  • R

  • U

Question 10:

In the following questions, a word is followed by four other words, one of which cannot be formed by using the letters of the given word. Find this word.

निम्नलिखित प्रश्नों में, एक शब्द के बाद चार अन्य शब्द आते हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। उस शब्द को खोजिए ।

COMPREHENSION

  • PREACH

  • COMPRISE

  • ONION

  • PENSION

Scroll to Top
BTSC JE : Form Update Why Do Failure Happens ? Common Cause Explained 15 October 2025: World Students Day BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery