'देशार्पण' में तत्पुरुष समास है। समास विग्रह : देश के लिए अर्पण। तत्पुरुष समास वह समास होता है जिसमें उत्तरपद प्रधान होता है । अर्थात् प्रथम पद गौण होता है एवं उत्तरपद की प्रधानता होती है एवं समास करते समय बीच में विभक्ति का लोप हो जाता है। उदाहरण- मूर्तिकार, शाकाहारी, माखनचोर आदि ।
Question 2:
Who was the last ruler of the Sharqi dynasty of Jaunpur?
जौनपुर के शर्की वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
मुबारक शाह Mubarak Shah
हुसैन शाह Hussain Shah
महमूद शाह Mahmud Shah
इब्राहिम शाह Ibrahim Shah
जौनपुर के शर्की वंश का अंतिम शासक हुसैन शाह था। इस वंश की स्थापना मलिक सरवर द्वारा सन् 1394 ई. में किया गया था। उल्लेखनीय है कि (जौनपुर शहर की स्थापना) 14 वीं शताब्दी में फिरोज शाह तुगलक ने अपने चचेरे भाई मुहम्मद बिन तुगलक की याद में की थी, जिसका वास्तविक नाम 'जौना खां' था।
Question 3:
How many such N are there in the following series of letters, which are immediately preceded and and immediately followed by M?
निम्नलिखित अक्षरों की श्रृंखला में ऐसे कितने N हैं, जिनके ठीक पहले तथा ठीक बाद में M है।
M M N M N M E N M N F P N M N M N M N M O P
2
5
3
4
Question 4:
Which of the following wildlife sanctuaries is not located in Uttar Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन वन्य जीव अभयारण उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है?
किशनपुर Kishanpur
सुरहा ताल Suraha Tal
कालेसर Kalesar
कतरनियाघाट Katarniaghat
किशनपुर वन्यजीव अभयारण्यः- यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित है। किशनपुर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान की ही एक शाखा है। दुधवा, टाइगर प्रोजेक्ट योजना के अन्तर्गत आता है।
कतरनियाघाट वन्यजीव अभयारण्यः- यह उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्थित है।
सुरहा ताल अभयारण्यः- यह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित है। इसे 1991 में एक पक्षी अभ्यारण्य के रूप में घोषित किया गया था।
जबकि कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है। इसे 8 दिसम्बर 2003 को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
Question 5:
On whose arrest did people gather in Jallianwala Bagh in the year 1919?
साल 1919 में किनकी गिरफ्तारी पर लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए?
सी आर दास C.R. Das
महात्मा गांधी Mahatma Gandhi
डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू Dr. Satyapal and Saifuddin Kichloo
लाला लाजपत राय Lala Lajpat Rai
जलियांवाला बाग पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में स्थित है। यह स्थान चारों तरफ से दीवारों से घिरा था, जिसमें आने-जाने का सिर्फ एक रास्ता था। यहाँ पर दो स्थानीय लोकप्रिय नेता डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में 13 अप्रैल, 1919 ई. को वैशाखी के दिन एक सभा का आयोजन चल रहा था। जिस पर सैन्य अधिकारी जनरल डायर ने बिना किसी पूर्व सूचना के अंधाधुन्ध गोलियाँ चलवा दी, जिसमें अनुमानित 379 व्यक्ति मारे गये तथा लगभग 1200 व्यक्ति घायल हुए।
Question 6:
इनमें से अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
कुछ
सो
यह
वह
'कुछ' अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है। ऐसे शब्द जिनमें स्थान, व्यक्ति, वस्तु आदि के द्वारा निश्चितता का बोध न होता हो अर्थात् वह शब्द जो वस्तु या पदार्थ के निश्चित होने का बोध नहीं करा पाता है अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है। जैसे कुछ, किसी, कोई आदि ।
Question 7:
Which of the following is a volatile memory?
निम्न में से कौन सी एक वोलेटाइल मेमोरी है?
RAM
ROM
PROM
EPROM
रैम (RAM) एक वोलेटाइल मेमोरी हैं। वोलेटाइल मेमोरी का अन्य उदाहरण कैश मेमोरी (Cache Memory) है। इन दोनों ही डिवाइस में जमा होने वाला सभी डेटा अस्थिर होता है और कम्प्यूटर के बंद होते ही यह दोनों डिवाइस पूरी तरह खाली हो जाता है।
Question 8:
Which one of the following is not correctly matched?
निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
d
b
a
c
: सही सुमेल इस प्रकार हैं-
उत्तर प्रदेश के जनपद - अधिकतम / न्यूतम क्षेत्र
लखीमपुर खीरी - अधिकतम भौगोलिक क्षेत्रफल
सोनभद्र - अधिकतम वन आच्छादित क्षेत्रफल
सीतापुर - सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला
संत रविदासनगर - न्यूनतम वन आच्छादित क्षेत्रफल
Question 9:
A person starts from point Z and walks 7 km towards south. He turns right and walks 5 km, then turns right and walks 3 km, then turns right and walks 1 km, then he takes a left turn, and walks 4 km to reach point X. How much and in which direction will he have to walk now to reach point Z?
एक व्यक्ति बिंदु Z से चलना शुरू करता है, और दक्षिण की ओर 7 किमी चलता । वह दाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 3 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 1 किमी चलता है। फिर वह बाएँ मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 4 किमी चलता है। बिंदु Z पर पहुँचने के लिए अब उसे कितना और किस दिशा में चलना होगा?
4 किमी पश्चिम / 4 km West
6 किमी पूर्व / 6 km East
4 किमी पूर्व / 4 km East
4 किमी दक्षिण / 4 km South
Question 10:
Which letter will be the 7th to the right of the 13th letter from the left in the English alphabet?
अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 13वें अक्षर के दाएँ ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?