UPSSSC Junior Assistant (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a component of Artificial Intelligence?

निम्नलिखित में से कौन सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक घटक है? 

  • पहेली Puzzle

  • सीखना Learning 

  • प्रशिक्षण Training

  • डिजाइनिंग Designing

Question 2:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों का सही उत्तर चुनिए:- 

"लन्दन शहर टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा । समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफी पानी रहने के कारण, लन्दन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज सैकड़ों जहाज आते-जाते रहते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल आता-जाता है। लन्दन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत सा भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिये जहाजों का आना-जाना बन्द हो जाए तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिये ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती । " 

उपरोक्त गद्यांश में मस्तूलों का जंगल कहने से लेखक का क्या अभिप्राय है? 

  • मस्तूलों की बहार 

  • असंख्य मस्तूल 

  • मस्तूलों की पंक्तियाँ 

  • मस्तूलों का आकर्षक दृश्य

Question 3:

समास का शाब्दिक अर्थ क्या है? 

  • संक्षेप 

  • उदाहरण 

  • सरल 

  • संबंध 

Question 4:

'उर्वशी अत्यंत सुंदर है।' इसमें कौन-सा शब्द प्रविशेषण है? 

  • है

  • अत्यंत 

  • उर्वशी 

  • सुंदर

Question 5:

अव्यय के लिए इनमें से कौन-सा कथन सही है ? 

  • ये अविकारी होते हैं 

  • ये विकारी होते हैं 

  • ये विकारी और अविकारी दोनों होते हैं 

  • उपरोक्त से कोई नहीं 

Question 6:

The aim of the 'One District-One Product' scheme of the Uttar Pradesh government is to encourage ________ in Uttar Pradesh.

उत्तर प्रदेश सरकार की 'एक जिला- एक उत्पाद' योजना का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में ________को प्रोत्साहित करना है। 

  • कम्प्यूटर का ज्ञान Knowledge of computers

  • कृषि नवाचार Agricultural innovation

  • स्वदेशी  और विशेष उत्पाद Indigenous and special products

  • डिजिटल वॉलैट Digital wallet

Question 7:

In a line, Shailendra is the 20th from the left and the 22nd from the right. How many students are there in the line?

एक पंक्ति में, शैलेंद्र बायें से 20वाँ है तथा दायें से 22वाँ है, तो पंक्ति में कुल कितने छात्र हैं?

  • 43

  • 40

  • 41

  • 42

Question 8:

'नयन' का शुद्ध सन्धि विच्छेद है -

  • ने + अयन

  • न + अन

  • नय + अन

  • ने + अन

Question 9:

Which letter will be the 7th to the right of the 13th letter from the left in the English alphabet?

अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 13वें अक्षर के दाएँ ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?

  • R

  • U

  • S

  • T

Question 10:

इनमें से कौन-सा शब्द 'परिकर' का अनेकार्थी नहीं है? 

  • समूह 

  • कमरबंद 

  • परिवार 

  • क्षत्रिय 

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Next »
✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.