UPSSSC Junior Assistant (30 June 2024)
Question 1:
Third largest exporter in India During demonetization, which of the following notes has been removed from circulation?
भारत में तीसरे नोटबंदी के दौरान, निम्नलिखित नोट्स में से कौन सा परिसंचरण से हटा दिया गया है?
Question 2:
ज्ञानराशि के संचित कोश का नाम साहित्य है' यह कथन किसका है?
Question 3:
Recently in news, 'Raj Parv' is related to which state?
हाल ही में चर्चा में रहा 'रज पर्व' किस राज्य से सम्बंधित है ?
Question 4:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों का सही उत्तर चुनिए:-
"लन्दन शहर टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा । समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफी पानी रहने के कारण, लन्दन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज सैकड़ों जहाज आते-जाते रहते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल आता-जाता है। लन्दन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत सा भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिये जहाजों का आना-जाना बन्द हो जाए तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिये ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती । "
उपरोक्त गद्यांश के अनुसार ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल क्यों बना ली ?
Question 5:
How many such N are there in the following series of letters, which are immediately preceded and and immediately followed by M?
निम्नलिखित अक्षरों की श्रृंखला में ऐसे कितने N हैं, जिनके ठीक पहले तथा ठीक बाद में M है।
M M N M N M E N M N F P N M N M N M N M O P
Question 6:
Starch and sugars in our food are forms of ______.
हमारे भोजन में स्टार्च और शर्करा ______ के रूप हैं।
Question 7:
Arrange the following in a meaningful sequence.
निम्न शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
1. Red Fort/ लाल किला
2. World/ विश्व
3. Delhi/दिल्ली
4. India/भारत
5. Universe/ ब्रह्मांड
Question 8:
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों का सही उत्तर चुनिए:-
"लन्दन शहर टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा । समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफी पानी रहने के कारण, लन्दन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज सैकड़ों जहाज आते-जाते रहते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल आता-जाता है। लन्दन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत सा भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिये जहाजों का आना-जाना बन्द हो जाए तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिये ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती । "
उपरोक्त गद्यांश में मस्तूलों का जंगल कहने से लेखक का क्या अभिप्राय है?
Question 9:
The planetarium named Dr. Bhimrao Ambedkar is located in
डॉ. भीमराव अम्बेडकर नामक नक्षत्रशाला स्थित है
Question 10:
Which of the following states is the highest in the field of tube-well irrigation?
निम्न राज्यों में से कौन ट्यूब-वेल सिंचाई के क्षेत्र में सर्वोच्च है?