UPSSSC Junior Assistant (30 June 2024)

Question 1:

The planetarium named Dr. Bhimrao Ambedkar is located in

डॉ. भीमराव अम्बेडकर नामक नक्षत्रशाला स्थित है 

  • प्रयागराज में Prayagraj

  • रामपुर में Rampur

  • लखनऊ में Lucknow

  • गोरखपुर में Gorakhpur

Question 2:

Which of the following is considered to be the world's first computer network?

निम्नलिखित में से किसे दुनिया का पहला कम्प्यूटर नेटवर्क माना जाता है ? 

  • CNNET 

  • ASAPNET

  • NSFNET

  • ARPANET 

Question 3:

On whose arrest did people gather in Jallianwala Bagh in the year 1919?

साल 1919 में किनकी गिरफ्तारी पर लोग जलियांवाला बाग में इकट्ठा हुए? 

  • सी आर दास C.R. Das

  • महात्मा गांधी Mahatma Gandhi

  • लाला लाजपत राय Lala Lajpat Rai

  • डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू Dr. Satyapal and Saifuddin Kichloo

Question 4:

Direction: A piece of paper is folded and cut as shown below in the question figure. From the given answer figure, indicate how it will appear when opened?

निर्देश : कागज के एक टुकड़े को मोड़ा और काटा जाता है जैसा कि नीचे प्रश्न आकृति में दिखाया गया है। दिए गए उत्तर चित्र में बताएँ कि खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

UPSSSC Junior Assistant (30 June 2024) 1

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 5:

The Moti Masjid of Agra was built by .........

आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण ......... द्वारा करवाया गया। 

  • शाहजहाँ Shahjahan

  • औरंगजेब Aurangzeb

  • दारा शिकोह Dara Shikoh

  • अकबर Akbar

Question 6:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों का सही उत्तर चुनिए:- 

"लन्दन शहर टेम्स नदी के किनारे बसा हुआ है, जिसका पाट चौड़ा है और पानी गहरा । समुद्र तट के निकट होने और टेम्स नदी में काफी पानी रहने के कारण, लन्दन एक विशाल बन्दरगाह भी है। वहाँ रोज सैकड़ों जहाज आते-जाते रहते हैं और दूर से देखने पर टेम्स नदी के ऊपर मस्तूलों का जंगल मालूम होता है। यहाँ से पृथ्वी की सभी दिशाओं को माल आता-जाता है। लन्दन तथा इंगलिस्तान की भोजन सामग्री का बहुत सा भाग इसी बन्दरगाह पर पहुँचता है। यदि एक सप्ताह के लिये जहाजों का आना-जाना बन्द हो जाए तो इस देश में त्राहि-त्राहि मच जाए। इसलिये ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल कर ली है कि उससे दुनिया में कोई भी राज्यशक्ति समुद्री युद्ध में टक्कर नहीं ले सकती । " 

उपरोक्त गद्यांश के अनुसार ब्रिटिश साम्राज्य ने अपनी नाविक शक्ति इतनी प्रबल क्यों बना ली ? 

  • लन्दन शहर को कोई क्षति न पहुँच सके 

  • कोई शत्रु इसे हरा न सके 

  • कोई इसके जहाजों का आना-जाना न रोक सके

  • कोई लन्दन पर आक्रमण न कर सके 

Question 7:

What is the shortcut to add a website to 'Favorites'? 

किसी वेबसाइट को 'पसंदीदा (फेवरेट)' में शामिल करने का शॉर्टकट क्या है? 

  • Ctrl + F 

  • Ctrl + B 

  • Ctrl + E 

  • Ctrl + D 

Question 8:

इनमें से कौन-से व्यंजन 'अंतस्थ व्यंजन' हैं? 

  • प फ ब भ 

  • क्ष त्र ज्ञ श्र 

  • य र ल व 

  • क ख ग घ 

Question 9:

What is the correct full form of "VIRUS" in computer programming? 

कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में "VIRUS" का सही पूर्ण रूप क्या है? 

  • Vital Information Recognize Search 

  • Vital Inter Change Result Until Source 

  • Vital Information Record User Seize 

  • Vital Information Resources Under Seize

Question 10:

Which letter will be the 7th to the right of the 13th letter from the left in the English alphabet?

अंग्रेजी वर्णमाला में बाएँ से 13वें अक्षर के दाएँ ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?

  • R

  • U

  • T

  • S

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.