SSC GD (23 June 2024)

Question 1:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(5).......की पूर्ति करे 

  • प्रतिरूप

  • अनुकूल

  • प्रतिबिम्ब

  • अनुरूप

Question 2:

'मेंढकी को जुकाम होना' का अर्थ है 

  • बिना जान - पहचान के लेनदेन 

  • भयंकर बरसात होना 

  • भयंकर सर्दी होना 

  • बिना योग्यता के योग्य होने का नखरा 

Question 3:

Walking at 3/4th the usual speed, a person reaches his workplace 15 minutes late. How many minutes does he usually take to reach his workplace?

सामान्य की 3/4 चाल से चलकर, एक व्यक्ति अपने कार्यस्थल पर 15 मिनट देरी से पहुंचता है। सामान्यतः कार्यस्थल तक पहुंचने में उसे कितने मिनट लगते है ?

  • 30 मिनट

  • 45 मिनट

  • 60 मिनट

  • 42 मिनट

Question 4:

The difference between the selling prices obtained when an item is sold at 7% profit and 6% loss is ₹ 104. Find the purchase price of the item.

किसी वस्तु को 7% लाभ पर और 6% हानि पर बेचने पर प्राप्त विक्रय मूल्यों का अंतर ₹104 है। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

  • ₹800

  • ₹780

  • ₹850

  • ₹820

Question 5:

 'कोटि' का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ ______ होता है।

  •  बहुत 

  •  करोड़ 

  •  लगन

  •   समूह 

Question 6:

शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

  • पारिवारिक 

  • परिवारिक 

  • पारिवारीक 

  • प्रवारिक 

Question 7:

Himanshi bought a T-shirt at a discount of 20% from its marked price. But sold it at the marked price. What is the profit or loss percentage in the whole transaction?

हिमांशी ने एक टी-शर्ट, इसके अंकित मूल्य से 20% छूट पर खरीदी। परंतु इसे अंकित मूल्य पर बेच दिया। पूरे लेनदेन में लाभ या हानि प्रतिशत क्या है?

  • 25% हानि

  • 15% लाभ

  • 25% लाभ

  • 15% हानि

Question 8:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful English words and they should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/vowels)

Clay : Pottery :: Sand : ?

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को सार्थक अंग्रेजी शब्द माना जाना चाहिए और वे अक्षरों की संख्या/व्यंजन/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होने चाहिए) 

मिट्टी : मिट्टी के बर्तन :: रेत : ? 

  • कागज Paper

  • काँच Glass

  • क्रिस्टल Crystal

  • किनारा Edge

Question 9:

Who has recently become the first woman in the world

with a net worth of 100 billion dollars?

हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है?

  • नीता अम्बानी / Nita Ambani

  • सवित्री जिंदल / Savitri Jindal

  • फ्रेंकोइस बेटनकॉट मेयर्स / Francois Bettencourt Meyers

  • टेलर स्विफ्ट / Taylor Swift

Question 10:

Find the radius of a cylinder whose volume is 3850 cm and height is 25 cm?

उस बेलन की त्रिज्या ज्ञात कीजिए, जिसका आयतन 3850 सेमी और ऊँचाई 25 सेमी है?

  • 14 सेमी

  • 10.5 सेमी

  • 3.5 सेमी

  • 7 सेमी

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.