SSC GD (23 June 2024)
Question 1:
A tank can be filled by two taps A and B in 12 hours and 16 hours respectively. The full tank can be emptied by the third tap in 8 hours. If all the taps are opened at the same time, how much time is required to fill the empty tank?
एक टैंक दो नलों A और B द्वारा क्रमश: 12 घंटे और 16 घंटे में भरा जा सकता है। पूर्ण टैंक को 8 घंटे में तीसरे टैप से खाली किया जा सकता है। यदि सभी नलों को एक ही समय में चालू किया जाता है, तो खाली टैंक को भरने के लिए कितना समय चाहिए?
Question 2:
How many more wetlands has India designated as Ramsar sites on the eve of World Wetlands Day 2024 (February 2)?
विश्व वेटलैंड्स दिवस 2024 (2 फरवरी) की पूर्व संध्या पर भारत ने कितने और वेटलैंड्स को रामसर साइटों के रूप में नामित किया है?
Question 3:
प्रत्येक ________ सिखाता है कि आपस में ........... से रहो।" दिए गए विकल्प में से रिक्त स्थानों के लिए सही का चयन करके प्रस्तुत वाक्य पूर्ण कीजिए ।
Question 4:
Which of the following rivers flows through a rift valley?
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
Question 5:
Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words,
Human beings are usually ones who are naturally able to eat both, plants and flesh.
Question 6:
How many years is the gap between the Summer and Winter Olympic events?
ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक आयोजनों के बीच कितने वर्ष का अंतर होता है?
Question 7:
Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the given word.
MIMIC
Question 8:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful English words and they should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/vowels)
Clay : Pottery :: Sand : ?
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। (शब्दों को सार्थक अंग्रेजी शब्द माना जाना चाहिए और वे अक्षरों की संख्या/व्यंजन/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होने चाहिए)
मिट्टी : मिट्टी के बर्तन :: रेत : ?
Question 9:
Who among the following was a famous Sitar player?
निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सितार वादक थे?
Question 10:
Four number-pairs have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the odd pair. (Note: Operations should be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. For example 13 - Operations on 13 such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
चार संख्या -युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक भिन्न है। भिन्न समूह का चयन कीजिए। (नोट: संख्याओं को उनके घटकीय अंकों में तोड़े बिना पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए 13 - 13 पर संक्रियाएँ जैसे कि 13 को जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)
17 : 82
31 : 158
19 : 92
47 : 232