SSC GD (23 June 2024)

Question 1:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(1).......की पूर्ति करे 

  •  स्वयं 

  • गन्तव्य 

  • विशेषत:

  • तत्र 

Question 2:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(2).......की पूर्ति करे 

  • प्रमाण

  •  सुरक्षा

  • गवाह 

  • गारण्टी

Question 3:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ...पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(3).......की पूर्ति करे 

  • हस्तक्षेप

  • हस्तांतरण

  • हस्ताक्षर 

  • निर्देश

Question 4:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(4).......की पूर्ति करे 

  • अधिकारी

  • कर्णधार 

  • कार्यकर्त्ता

  • कर्मचारी

Question 5:

बैंक में किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ... (1)... जाकर एक फार्म भरना होता है। इस फार्म पर ... (2) ... के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति के ... (3)... भी करवाने पड़ते हैं जिसका पहले से बैंक में खाता हो । यदि ऐसा सम्भव न हो तो बैंक के ... (4) ... राशन कार्ड आदि देखकर सन्तुष्ट होने पर भी खाता खोल देते हैं। इसके अतिरिक्त इस फार्म या अलग से एक कार्ड पर खाता खोलने के लिए दो या तीन ... (5) ... पर हस्ताक्षर करवाये जाते हैं।

रिक्त स्थान ....(5).......की पूर्ति करे 

  • अनुकूल

  • प्रतिरूप

  • अनुरूप

  • प्रतिबिम्ब

Question 6:

किस क्रम में अशुद्ध वर्तनी है- 

  • क्षितिज

  • उद्योग 

  • अधीन 

  • उज्वल

Question 7:

 'कोटि' का अर्थ श्रेणी होता है। कोटि का अन्य अर्थ ______ होता है।

  •  लगन

  •  करोड़ 

  •   समूह 

  •  बहुत 

Question 8:

'गोद में सोने वाली स्त्री' के लिए एक शब्द है- 

  • अनीन्द्रिय 

  • कोई नहीं 

  • सिदित 

  • अंकशायिनी 

Question 9:

शुद्ध वाक्य चुनकर लिखिए। 

  • तुम क्या करता है ।

  • तुम क्या करते हैं ।

  • तुम क्या करता हूँ ।

  • तुम क्या करते हो ।

Question 10:

रिक्त स्थान भरे- 

धन .......... हो जाता है, तन जर्जर हो जाता हैसाथी और सहयोगी ........ जाते हैं। 

  • भस्म, भाग 

  • खत्म, वापस चलें 

  • नष्ट, छूट 

  • समाप्त, छोड़ के 

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch